{"_id":"697c8dd696b63865a509c609","slug":"instagram-followers-not-growing-despite-good-content-know-tips-to-master-growth-2026-01-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tips: अच्छे कंटेंट के बावजूद इंस्टाग्राम पर नहीं बढ़ रहे फॉलोअर्स? ये सीक्रेट्स आपकी हर पोस्ट को बनाएंगे वायरल","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tips: अच्छे कंटेंट के बावजूद इंस्टाग्राम पर नहीं बढ़ रहे फॉलोअर्स? ये सीक्रेट्स आपकी हर पोस्ट को बनाएंगे वायरल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 30 Jan 2026 04:24 PM IST
सार
Instagram Tips and Tricks: अगर आपका Instagram कंटेंट शानदार है लेकिन फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे, तो गलती कंटेंट में नहीं बल्कि आपकी प्लानिंग में हो सकती है। Instagram के बदले हुए एल्गोरिदम और यूजर बिहेवियर को समझकर ही आज असली ग्रोथ हासिल की जा सकती है।
विज्ञापन
1 of 6
Instagram
- फोटो : FREEPIK
Link Copied
इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल होने का सपना हर क्रिएटर देखता है, लेकिन हकीकत यह है कि जीतोड़ मेहनत के बाद भी कई क्रिएटर्स को व्यूज और लाइक्स नहीं मिलते। अगर आपको लगता है कि कुछ अच्छी रील पोस्ट कर देने से आप रातों-रात स्टार बन जाएंगे, तो शायद आप गलत दिशा में मेहनत कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म के नियम और यूजर्स की पसंद अब इतनी तेजी से बदल रहे हैं कि जो ट्रिक्स कल तक काम कर रहे थे, वह आज पुराने हो गए हैं। आखिर क्या है वह सीक्रेट कोड जिसे बड़े क्रिएटर्स ने क्रैक कर लिया है? आइए इन्हें विस्तार से समझते हैं...
Trending Videos
2 of 6
कहीं यूजर रिटेंशन कमजोर तो नहीं?
- फोटो : INSTAGRAM
कहीं यूजर रिटेंशन कमजोर तो नहीं?
इंस्टाग्राम का 2026 का एल्गोरिदम अब पूरी तरह से 'यूजर रिटेंशन' पर आधारित हो गया है। इसका मतलब यह है कि प्लेटफॉर्म अब उन अकाउंट्स को ज्यादा प्रमोट कर रहा है जिनका कंटेंट लोगों को एप पर रोक कर रखने की ताकत रखता है। अब सवाल यह नहीं है कि आपकी रील को कितने लोगों ने देखा, बल्कि सवाल यह है कि कितने लोगों ने उसे पूरा देखा और उसके बाद क्या किया। जब कोई यूजर आपकी वीडियो को बीच में नहीं छोड़ता, उस पर कमेंट करता है और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करता है, तब इंस्टाग्राम को एक पॉजिटिव सिग्नल मिलता है। यही वजह है कि अब 'वॉच टाइम' और 'शेयर' किसी भी पोस्ट की रीच (पहुंच) बढ़ाने में काम करने वाले सबसे अहम फैक्टर बन चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
ये ट्रिक करेगी काम
- फोटो : अमर उजाला
ये ट्रिक करेगी काम
कई क्रिएटर्स सिर्फ रील्स (Reels) पर फोकस करते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम अब बैलेंस चाहता है। रील्स के साथ Stories और Carousel पोस्ट भी उतनी ही जरूरी हैं। Stories से रोजाना ऑडियंस से जुड़ाव बनता है, जबकि Carousel पोस्ट लोगों को ज्यादा देर तक रोकती हैं, जिससे एल्गोरिदम को पॉजिटिव संकेत मिलता है।
4 of 6
समझें सही समय पर पोस्ट की वैल्यू
- फोटो : FREEPIK
समझें सही समय पर पोस्ट की वैल्यू
गलत समय पर पोस्ट करना भी ग्रोथ रोक सकता है। जब आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव होती है, उसी समय पोस्ट करना जरूरी है। इसके अलावा हफ्ते में दो–तीन बार ही सही, लेकिन नियमित पोस्टिंग Instagram को यह दिखाती है कि आप एक गंभीर और एक्टिव क्रिएटर हैं।
विज्ञापन
5 of 6
ऑडियंस से जुड़ाव बढ़ाएं
- फोटो : अमर उजाला
ऑडियंस से जुड़ाव बढ़ाएं
आज तेजी से वही अकाउंट आगे बढ़ रहे हैं जो ऑडियंस से बातचीत करते हैं। कमेंट्स का जवाब देना, Stories में पोल और सवालों का इस्तेमाल करना और कभी-कभी लाइव आना, ये सब भरोसा बढ़ाते हैं। जब लोग जुड़ाव महसूस करते हैं, तो वे आपका कंटेंट ज्यादा शेयर करते हैं, जिससे ऑर्गेनिक ग्रोथ मिलती है। जब फॉलोअर्स एक्टिव और इंगेज्ड होते हैं, तो कमाई के रास्ते भी खुलने लगते हैं। ब्रांड्स खुद संपर्क करते हैं, साथ ही अफिलिएट लिंक, डिजिटल प्रोडक्ट्स और पेड प्रमोशन से भी इनकम की जा सकती है। Instagram अब सिर्फ फोटो-वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि सही रणनीति के साथ एक मजबूत कमाई का जरिया बन चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।