सब्सक्राइब करें

Tips: अच्छे कंटेंट के बावजूद इंस्टाग्राम पर नहीं बढ़ रहे फॉलोअर्स? ये सीक्रेट्स आपकी हर पोस्ट को बनाएंगे वायरल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 30 Jan 2026 04:24 PM IST
सार

Instagram Tips and Tricks: अगर आपका Instagram कंटेंट शानदार है लेकिन फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे, तो गलती कंटेंट में नहीं बल्कि आपकी प्लानिंग में हो सकती है। Instagram के बदले हुए एल्गोरिदम और यूजर बिहेवियर को समझकर ही आज असली ग्रोथ हासिल की जा सकती है।

विज्ञापन
Instagram followers not growing despite good content know tips  to master growth
Instagram - फोटो : FREEPIK
इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल होने का सपना हर क्रिएटर देखता है, लेकिन हकीकत यह है कि जीतोड़ मेहनत के बाद भी कई क्रिएटर्स को व्यूज और लाइक्स नहीं मिलते। अगर आपको लगता है कि कुछ अच्छी रील पोस्ट कर देने से आप रातों-रात स्टार बन जाएंगे, तो शायद आप गलत दिशा में मेहनत कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म के नियम और यूजर्स की पसंद अब इतनी तेजी से बदल रहे हैं कि जो ट्रिक्स कल तक काम कर रहे थे, वह आज पुराने हो गए हैं। आखिर क्या है वह सीक्रेट कोड जिसे बड़े क्रिएटर्स ने क्रैक कर लिया है? आइए इन्हें विस्तार से समझते हैं...
Trending Videos
Instagram followers not growing despite good content know tips  to master growth
कहीं यूजर रिटेंशन कमजोर तो नहीं? - फोटो : INSTAGRAM
कहीं यूजर रिटेंशन कमजोर तो नहीं?
इंस्टाग्राम का 2026 का एल्गोरिदम अब पूरी तरह से 'यूजर रिटेंशन' पर आधारित हो गया है। इसका मतलब यह है कि प्लेटफॉर्म अब उन अकाउंट्स को ज्यादा प्रमोट कर रहा है जिनका कंटेंट लोगों को एप पर रोक कर रखने की ताकत रखता है। अब सवाल यह नहीं है कि आपकी रील को कितने लोगों ने देखा, बल्कि सवाल यह है कि कितने लोगों ने उसे पूरा देखा और उसके बाद क्या किया। जब कोई यूजर आपकी वीडियो को बीच में नहीं छोड़ता, उस पर कमेंट करता है और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करता है, तब इंस्टाग्राम को एक पॉजिटिव सिग्नल मिलता है। यही वजह है कि अब 'वॉच टाइम' और 'शेयर' किसी भी पोस्ट की रीच (पहुंच) बढ़ाने में काम करने वाले सबसे अहम फैक्टर बन चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Instagram followers not growing despite good content know tips  to master growth
ये ट्रिक करेगी काम - फोटो : अमर उजाला
ये ट्रिक करेगी काम
कई क्रिएटर्स सिर्फ रील्स (Reels) पर फोकस करते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम अब बैलेंस चाहता है। रील्स के साथ Stories और Carousel पोस्ट भी उतनी ही जरूरी हैं। Stories से रोजाना ऑडियंस से जुड़ाव बनता है, जबकि Carousel पोस्ट लोगों को ज्यादा देर तक रोकती हैं, जिससे एल्गोरिदम को पॉजिटिव संकेत मिलता है।
Instagram followers not growing despite good content know tips  to master growth
समझें सही समय पर पोस्ट की वैल्यू - फोटो : FREEPIK
समझें सही समय पर पोस्ट की वैल्यू
गलत समय पर पोस्ट करना भी ग्रोथ रोक सकता है। जब आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव होती है, उसी समय पोस्ट करना जरूरी है। इसके अलावा हफ्ते में दो–तीन बार ही सही, लेकिन नियमित पोस्टिंग Instagram को यह दिखाती है कि आप एक गंभीर और एक्टिव क्रिएटर हैं।
विज्ञापन
Instagram followers not growing despite good content know tips  to master growth
ऑडियंस से जुड़ाव बढ़ाएं - फोटो : अमर उजाला
ऑडियंस से जुड़ाव बढ़ाएं
आज तेजी से वही अकाउंट आगे बढ़ रहे हैं जो ऑडियंस से बातचीत करते हैं। कमेंट्स का जवाब देना, Stories में पोल और सवालों का इस्तेमाल करना और कभी-कभी लाइव आना, ये सब भरोसा बढ़ाते हैं। जब लोग जुड़ाव महसूस करते हैं, तो वे आपका कंटेंट ज्यादा शेयर करते हैं, जिससे ऑर्गेनिक ग्रोथ मिलती है। जब फॉलोअर्स एक्टिव और इंगेज्ड होते हैं, तो कमाई के रास्ते भी खुलने लगते हैं। ब्रांड्स खुद संपर्क करते हैं, साथ ही अफिलिएट लिंक, डिजिटल प्रोडक्ट्स और पेड प्रमोशन से भी इनकम की जा सकती है। Instagram अब सिर्फ फोटो-वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि सही रणनीति के साथ एक मजबूत कमाई का जरिया बन चुका है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed