{"_id":"5937bfba4f1c1b901c9c9394","slug":"your-wifi-network-router-can-covertly-leak-data-claims-study","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"WiFi राउटर की LED लाइट से गायब हो सकता है आपका डाटा","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नॉलॉजी","slug":"technology"}}
WiFi राउटर की LED लाइट से गायब हो सकता है आपका डाटा
amarujala.com- Presented By: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 07 Jun 2017 03:22 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
WiFi Router
Link Copied
अगर आपको लगता है कि आपके घर पर लगा वाई-फाई या फ्री वाई-फाई का राउटर सेफ है तो आप गलत हैं। दरअसल वाई-फाई राउटर से भी आपका डाटा लीक हो सकते हैं। वैज्ञानिकों ने पहली बार बताया है कि किसी भी साधारण राउटर से आपके कंप्यूटर-मोबाइल में मौजूद फाइलें, पासवर्ड या अन्य महत्वपूर्ण डाटा चोरी किए जा सकते हैं।
Trending Videos
2 of 5
Ben Gurion University
इजराइल के बेन-गुआरियन यूनिवर्सिटी ऑफ नेवेव (बीजीयू) में शोधकर्ताओं ने ऐसा प्रयोग करके दिखाया है। उन्होंने बताया है कि राउटर में लगी एलईडी लाइट से "xLED" कोड नाम के मालवेयर तैयार किए जा सकते हैं और इन मालवेयर को आसानी से आपकी डिवाइस में पहुंचाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
WiFi Router
यदि एक बार नेटवर्क डिवाइस में यह मालवेयर चला गया तो हैकर राउटर की एलईडी लाइट को अपने कब्जे में ले लेगा और उसे कंट्रोल करेगा। बता दें कि राउटर में नेटवर्क का स्टेटस पता करने के लिए इंडिकेटर्स लगे होते हैं।
4 of 5
सुरक्षित तरीकों का करें प्रयोग
- फोटो : BBC
बिग साइबर सिक्योरिटी रिसर्च सेंटर (सीएसआरसी) के हेड मॉर्डचाई गुरी ने कहा बताया कि राउटर में लगी एलईडी लाइट्स के जरिए आपको प्राइवेट डाटा को इनकोड किया जा सकता है और उन्हें दूसरे तरीकों से एक्सेस भी किया जा सकता है।
विज्ञापन
5 of 5
पासवर्ड से करें सुरक्षित
- फोटो : BBC
गुरी ने आगे बताया कि अगर किसी भी कारण से हैकर वाई-फाई राउटर के पास पहुंच जाता है तो वह राउटर की एलईडी लाइट की एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए कैमरा लगा सकता है और लाइट की एक्टिविटी को डिकोड कर सकता है। हालांकि अभी तक कोई इस प्रकार का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो वाकई आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।