{"_id":"6885223efe383efdf00e1aaa","slug":"up-conversion-gang-rehman-qureshi-involved-in-conversion-and-funding-palestine-expose-in-agra-conversion-case-2025-07-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"धर्मांतरण केस: फर्राटेदार अंग्रेजी, 1.60 लाख सब्सक्राइबर..12वीं फेल रहमान का बड़ा मिशन, फलस्तीन भेजता था फंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धर्मांतरण केस: फर्राटेदार अंग्रेजी, 1.60 लाख सब्सक्राइबर..12वीं फेल रहमान का बड़ा मिशन, फलस्तीन भेजता था फंड
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 27 Jul 2025 12:16 AM IST
सार
धर्मांतरण गिरोह के पकड़े गए सदस्य रहमान कुरैशी को लेकर पुलिस ने चाैंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस की मानें तो रहमान 12वीं फेल है, लेकिन कंप्यूटर की 10 भाषाओं का जानकार है। वह फलस्तीन आर्थिक मदद भेजता था।
विज्ञापन
धर्मांतरण गिरोह का सदस्य रहमान कुरैशी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आगरा में अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार आरोपी सराय ख्वाजा निवासी रहमान कुरैशी बड़ा खिलाड़ी है। वह न सिर्फ धर्म परिवर्तन करने के लिए अपना यूट्यूब चैनल चला रहा था बल्कि क्राउड फंडिंग कर फलस्तीन के लिए मदद भी भेज रहा था। पुलिस की जांच में क्रिप्टो करंसी और डॉलर से मदद भेजने की बात सामने आई है। यह किन लोगों और किस माध्यम से पहुंचाई जाती थी, इस बारे में पुलिस पता लगा रही है।
Trending Videos
धर्मांतरण गिरोह
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मूल रूप से वजीरपुरा का रहने वाला रहमान कुरैशी 12वीं फेल है। पिछले शनिवार को पुलिस ने जिन 10 लोगों को पकड़ा था, उनमें वह भी शामिल था। दो साल पहले वह कॉल सेंटर में काम करता था। मगर, सैलरी नहीं मिलने की वजह से नौकरी छोड़ दी थी। बाद में उसने जूते के स्टीकर लगाने का काम शुरू कर दिया। इसके लिए लैपटॉप का इस्तेमाल किया करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा धर्मांतरण कांड।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एक सप्ताह पहले जब उसे पुलिस ने पकड़ा तब परिवार के लोगों को उसके किसी गिरोह से जुड़े होने का पता चला था। सराय ख्वाजा में उसका 17 गज का मकान है। किसी को विश्वास ही नहीं था कि वह इतने बड़े रैकेट का सदस्य है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि रहमान कुरैशी 12वीं फेल है, लेकिन फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। इस वजह से ही वह अंग्रेजी में पॉडकास्ट भी चलाता था।
धर्मांतरण के आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उसने अपना यूट्यूब चैनल बनाया था। उसके 1.60 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। 1500 से अधिक वीडियो अपलोड किए हुए हैं। वह इस पर इस्लाम से जुड़े वीडियो डाला करता था। पूछताछ में पता चला है कि वह कंप्यूटर की 10 भाषाओं का ज्ञान रखता है। इस वजह से फलस्तीन के लिए क्राउड फंडिंग भी कर रहा था। क्रिप्टो करंसी और डॉलर से फलस्तीन को मदद भेजा करता था। मदद किन लोगों और किन खातों से की जाती थी, इसकी जांच जारी है।
विज्ञापन
धर्मांतरण गिरोह
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आयशा उर्फ एस.बी. कृष्णा (गोवा), शेखर रॉय उर्फ अली हसन ( कोलकाता), ओसामा (कोलकाता), रहमान कुरैशी (आगरा), अब्बू तालीब (खालापार, मुजफ्फरनगर), अबुर रहमान (देहरादून), रित बानिक उर्फ इब्राहिम (कोलकाता), जुनैद कुरैशी (जयपुर), मुस्तफा उर्फ मनोज (दिल्ली), मोहम्मद अली (जयपुर), अब्दुल रहमान (मुस्तफाबाद, दिल्ली), जुनैद कुरैशी (दिल्ली), अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम (मुस्तफाबाद, दिल्ली) को गिरफ्तार किया है। इनमें से 11 को 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। जुनैद कुरैशी, अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम को जेल भेजा जा चुका है।
ये भी पढ़ें-सैयारा देख राक्षस बना राहुल: यूपी में सिरफिरे आशिक ने लड़की को मारी गोली, मंदिर में पूजा कर रही थी दिव्यांशी
पुलिस ने आयशा उर्फ एस.बी. कृष्णा (गोवा), शेखर रॉय उर्फ अली हसन ( कोलकाता), ओसामा (कोलकाता), रहमान कुरैशी (आगरा), अब्बू तालीब (खालापार, मुजफ्फरनगर), अबुर रहमान (देहरादून), रित बानिक उर्फ इब्राहिम (कोलकाता), जुनैद कुरैशी (जयपुर), मुस्तफा उर्फ मनोज (दिल्ली), मोहम्मद अली (जयपुर), अब्दुल रहमान (मुस्तफाबाद, दिल्ली), जुनैद कुरैशी (दिल्ली), अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम (मुस्तफाबाद, दिल्ली) को गिरफ्तार किया है। इनमें से 11 को 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। जुनैद कुरैशी, अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम को जेल भेजा जा चुका है।
ये भी पढ़ें-सैयारा देख राक्षस बना राहुल: यूपी में सिरफिरे आशिक ने लड़की को मारी गोली, मंदिर में पूजा कर रही थी दिव्यांशी
