सब्सक्राइब करें

प्रयागराज में मस्जिद के पास आपत्तिजनक पर्चे बांटने में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 07 Mar 2020 12:41 AM IST
विज्ञापन
A case of treason was filed in Masjid in Prayagraj for distributing objectionable leaflets
देश विरोधी नारेबाजी

करेली में अबूबकर मस्जिद के पास शुक्रवार शाम अज्ञात लोगों ने आपत्तिजनक पर्चे बांटे। पुलिस का कहना है कि इन पर्चों में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली बातें लिखीं गईं। साथ ही गलत तरीके से सरकार विरोधी चीजें भी लिखी गईं। जिसे लेकर करेली थाने में अज्ञात के खिलाफ राजद्रोह व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। पर्चे किसने बांटे, इसका पता लगाया जा रहा है। 



पर्चे शाम को बांटे गए जिसकी जानकारी पुलिस को कुछ घंटों बाद हुई। जानकारी करने पर पता चला कि अज्ञात लोग पर्चे बांटकर चुपचाप चले गए। सूत्रों की मानें तो जांच पड़ताल के दौरान ही पर्चा हाथ लगा, जिसे पढ़कर पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए। इसमें आपत्तिजनक बातें लिखीं थीं। खास बात यह कि इसमें सबसे पहली लाइन में मंसूर अली पार्क में सीएए व एनआरसी के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन का जिक्र था। साथ ही आंदोलन को और प्रभावी बनाने की भी अपील की गई।

Trending Videos
A case of treason was filed in Masjid in Prayagraj for distributing objectionable leaflets
25 NGOs Denied Foreign Donation Permits For 'Anti-National Activities'
पुलिस सूत्रों की मानें तो पर्चे में जो बातें लिखीं गई हैं, उससे साफ है कि इसे बांटने वालों का मकसद धार्मिक भावनाएं भड़काना है। यही नहीं जिस तरह से सरकार विरोधी बातें लिखीं गईं, उससे पर्चे बांटने वालों का यह कृत्य राजद्रोह की भी श्रेणी में आता है। यही वजह है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ राजद्रोह व धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पता लगाया जा रहा है कि पर्चे किसके कहने पर और किसने बांटे। मामले में करेली पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed