सब्सक्राइब करें

UP में धमाका: एक घर...18 माह और दो धमाके, मां-पत्नी, तीन मासूम बच्चों समेत आठ के उड़े चीथड़े; पूरा परिवार खत्म

अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Fri, 10 Oct 2025 12:23 AM IST
सार

अयोध्या में हुए धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई। मकान की एक-एक ईंट बिखर गई। 18 महीने पहले भी रामकुमार के घर विस्फोट हुआ था। उस बार मां और पत्नी समेत तीन मौत हुई थी। इस बार तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। यानी दोनों धमाकों में कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है। रामकुमार का पूरा परिवार खत्म हो गया।   

विज्ञापन
Eight people died in massive Ayodhya explosion that rocked same house twice in 18 months
अयोध्या में भीषण विस्फोट। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

रामनगरी अयोध्या में भदरसा-भरतकुंड नगर पंचायत के पगलाभारी गांव के एक मकान में हुए धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मकान की एक-एक ईंट बिखर गई। देर रात तक मलबे की तलाश में पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड की मदद से जुटी रही। घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी की स्थिति रही। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर देर रात तक डटी रही। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कैंप कर रखा है।



पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगलाभारी गांव में पिछले साल भी रामकुमार गुप्त के घर पर विस्फोट हुआ था। इसमें दो मंजिला मकान मलबे में तब्दील हो गया था। इस घटना में चक्की पर आटा लेने आई गांव की ही एक लड़की के साथ रामकुमार की मां और पत्नी की मौत हुई थी। 

Trending Videos
Eight people died in massive Ayodhya explosion that rocked same house twice in 18 months
अयोध्या में भीषण विस्फोट। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

घटना के बाद गांव की आक्रोशित महिलाओं ने अगले दिन विरोध प्रदर्शन किया था। गांव वाले बताते हैं कि इससे पहले भी तीन बार रामकुमार के घर पर विस्फोट हो चुका था। वर्ष 2024 में हुई घटना के बाद रामकुमार ने माना था कि वह पटाखे का कारोबार करता है। एक साथ पटाखे खरीदकर घर पर रख लेता था और उसकी बिक्री करता था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Eight people died in massive Ayodhya explosion that rocked same house twice in 18 months
अयोध्या में भीषण विस्फोट। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पगलाभारी गांव में 13 अप्रैल 2024 को भी इसी रामकुमार गुप्ता के घर में विस्फोट हुआ था। विस्फोट में दो मंजिला मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया था। रामकुमार ने मकान में आटा चक्की लगा रखा था। पड़ोस के मौर्या का पुरवा गांव निवासी रामकुमार कोरी की बेटी प्रियंका (19) आटा लेने पहुंची थी। विस्फोट के बाद मकान के मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई थी।
 
Eight people died in massive Ayodhya explosion that rocked same house twice in 18 months
अयोध्या में भीषण विस्फोट। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मकान मालिक रामकुमार, उनकी मां शिवपता (65), पत्नी बिंदु (25), रामकुमार के बच्चे ईशा (9), लव (6) और यश (4) झुलस गए थे। अगले दिन रामकुमार की मां शिवपता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के छठे दिन रामकुमार की पत्नी बिंदु गुप्ता की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने हादसे की वजह अवैध पटाखों का भंडारण बताया था। हालांकि, मकान मालिक ने सिलिंडर फटने की बात कही थी। लेकिन, पुलिस को छानबीन में सिलिंडर के टुकड़े नहीं मिले थे।
 
विज्ञापन
Eight people died in massive Ayodhya explosion that rocked same house twice in 18 months
अयोध्या में एक घर में भीषण धमाका। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

100 मीटर दूर गिरे दरवाजे और खिड़कियां

पिछले साल की घटना के बाद से रामकुमार मधुपुर मार्ग पर गांव के बाहर मकान बनाकर रह रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि यदि राम कुमार गांव छोड़कर सड़क पर घर न बनाया होता और यह धमाका गांव में हुआ होता तो कई घर चपेट में आ जाते। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed