सब्सक्राइब करें

Alankar Agnihotri: रातभर चूहे-बिल्ली का खेल... फिर अपने आवास में ही सोए अग्निहोत्री; खड़े रहे सामान लदे ट्रक

अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 27 Jan 2026 11:45 AM IST
सार

सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने वाले अलंकार अग्निहोत्री रात में अपने सरकारी आवास में ही सोए। सामान लदे ट्रक खड़े रहे। हालांकि पहले यह जानकारी सामने आई थी कि वो अपना सरकारी आवास खाली करके चले गए हैं। 

विज्ञापन
City Magistrate Alankar Agnihotri slept at his residence during night trucks loaded with goods remained parked
Alankar Agnihotri - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
बरेली शहर के सिटी मजिस्ट्रेट रहे अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद रातभर पुलिस और प्रशासन के साथ एक अनूठी चूहा-बिल्ली का खेल खेला। इस दौरान ब्राह्मण समाज और विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा उनके आवास पर रातभर बना रहा। 


अग्निहोत्री कई बार अपने आवास से गाड़ी में बैठकर निकले, लेकिन हर बार वापस लौट आए। मध्य रात्रि लगभग 12:30 बजे वह कार से निकल गए, और उनके साथियों ने बताया कि वह किसी होटल में विश्राम करने चले गए हैं। इससे पहले कि पुलिस किसी होटल का पता लगा पाती, रात दो बजे अलंकार अग्निहोत्री अचानक अपने आवास पर लौट आए।
Trending Videos
City Magistrate Alankar Agnihotri slept at his residence during night trucks loaded with goods remained parked
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री - फोटो : अमर उजाला
उनके आवास पर मौजूद नगर क्षेत्र अधिकारी तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने उनसे सुरक्षा को लेकर बात की। श्रीवास्तव ने कहा कि बार-बार आवागमन से उनकी सुरक्षा को कोई खतरा होने पर पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
City Magistrate Alankar Agnihotri slept at his residence during night trucks loaded with goods remained parked
डीसीएम में अलंकार अग्निहोत्री का सामान लादते लोग - फोटो : अमर उजाला
उन्होंने अग्निहोत्री से एक बार में अपना निर्णय लेने को कहा कि वे क्या करना चाहते हैं। इसी बीच, बार एसोसिएशन के सचिव दीपक पांडे के अनुरोध पर, अलंकार अग्निहोत्री सरकारी आवास में रुकने के लिए सहमत हो गए। उनके निजी आवास कानपुर के केशव नगर भेजे जाने के लिए तैयार किए गए दो ट्रक अभी भी आवास के बाहर ही खड़े हैं। 
City Magistrate Alankar Agnihotri slept at his residence during night trucks loaded with goods remained parked
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री - फोटो : सोशल मीडिया
सिटी मजिस्ट्रेट आवास के गेट को किया बंद, पुलिस का पहरा 
एडीएम कंपाउंड में स्थित सिटी मजिस्ट्रेट के आवास पहुंचने वाले मुख्य गेट को पुलिस में बंद कर दिया है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना है कि ऊपर से रोक लगाई गई है इसलिए गेट बंद किया गया है। ऐसे में उनके समर्थकों ने लोगों को दामोदर पार्क में आने का आवाह्न कर दिया है। दामोदर पार्क में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। हालांकि, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री अभी तक अपने आवास के अंदर ही हैं। सुबह 11 बजे एटीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी देहात मुकेश चंद मिश्रा, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट की आवास पर पहुंचे।
 
विज्ञापन
City Magistrate Alankar Agnihotri slept at his residence during night trucks loaded with goods remained parked
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री का आवास - फोटो : अमर उजाला
बरेली सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के पीछे ब्राह्मण विरोधी अभियान का आरोप
अलंकार अग्निहोत्री ने बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर ब्राह्मण विरोधी अभियान चलाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। अग्निहोत्री ने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक डिप्टी जेलर द्वारा एक ब्राह्मण को पीटने और एक दिव्यांग ब्राह्मण की पीट-पीटकर हत्या का मामला इसी अभियान का हिस्सा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed