बरेली में माफिया अशरफ के साले सद्दाम के साथ प्रॉपर्टी डीलर नाजिश उस्मानी की जन्मदिन पार्टी पुलिसवालों और अपराधियों का कॉकटेल थी। वायरल वीडियो से लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इसमें बहेड़ी थाने का सिपाही शमीम भी शामिल था, जिस पर अब कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है।
{"_id":"646c48f54a48fc33ba072c6b","slug":"constable-shamim-in-the-birthday-party-with-ashraf-brother-in-law-saddam-2023-05-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP News: अशरफ के साले सद्दाम संग बर्थडे पार्टी में था सिपाही शमीम, वायरल वीडियो से खुला राज, अब होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: अशरफ के साले सद्दाम संग बर्थडे पार्टी में था सिपाही शमीम, वायरल वीडियो से खुला राज, अब होगी कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 23 May 2023 10:32 AM IST
विज्ञापन
सद्दाम के साथ सिपाही शमीम (लाल घेरे में )
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
सद्दाम, अशरफ का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
पार्टी में शामिल थे 15 लोग
लगभग रोज ही किसी का जन्मदिन मनाया जाता था। रविवार को नाजिश उस्मानी के जन्मदिन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सद्दाम, लल्ला गद्दी समेत करीब पंद्रह लोग पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक शख्स की पहचान सिपाही शमीम के रूप में हुई है। शमीम अक्सर इन लोगों के साथ पार्टी में शामिल होता था और उसे फम्मो भाई के रूप में पहचाना जाता है। यह पार्टी स्टेडियम रोड की एक आलीशान इमारत में हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो से लिया गया स्नैपशॉट
- फोटो : अमर उजाला
कोर्ट का पैरोकार है शमीम, जा चुका है जेल
पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक कांस्टेबल नंबर 34 शमीम की मूल तैनाती इस समय बहेड़ी थाने में है और वह बरेली के एक कोर्ट का पैरोकार है। सूत्र बताते हैं कि सद्दाम के बरेली रहने के दौरान उसकी तैनाती इज्जतनगर थाने में रही है और बारादरी थाने से जुड़े मामले में वह कुछ वक्त के लिए जेल जा चुका है।
सद्दाम
- फोटो : अमर उजाला
सद्दाम को सवा सौ कॉल करने वाला बुकी भी पार्टी में
इस पार्टी में सद्दाम का बेहद करीबी माधोबाड़ी क्षेत्र का एक आईपीएल सट्टा बुकी भी शामिल है। एसआईटी गठन के दौरान जब सद्दाम के करीबी तलाशे गए तो तीन महीने में सद्दाम को सवा सौ कॉल करने वाले इस शख्स को कुछ लोगों की पैरवी पर बख्श दिया गया।
इस पार्टी में सद्दाम का बेहद करीबी माधोबाड़ी क्षेत्र का एक आईपीएल सट्टा बुकी भी शामिल है। एसआईटी गठन के दौरान जब सद्दाम के करीबी तलाशे गए तो तीन महीने में सद्दाम को सवा सौ कॉल करने वाले इस शख्स को कुछ लोगों की पैरवी पर बख्श दिया गया।
विज्ञापन
लल्ला गद्दी और सद्दाम
- फोटो : अमर उजाला
प्रेमनगर क्षेत्र का निवासी बुकी का गुरु भी पार्टी में दिखाई दे रहा है। प्रयागराज घटनाक्रम के बाद ये सभी लोग कई दिन अंडरग्राउंड रहे। केवल लल्ला गद्दी और फुरकान कार्रवाई के दायरे में आए और अभी तक जेल में हैं।