सब्सक्राइब करें

UP News: अशरफ के साले सद्दाम संग बर्थडे पार्टी में था सिपाही शमीम, वायरल वीडियो से खुला राज, अब होगी कार्रवाई

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 23 May 2023 10:32 AM IST
विज्ञापन
Constable Shamim in the birthday party with Ashraf brother-in-law Saddam
सद्दाम के साथ सिपाही शमीम (लाल घेरे में ) - फोटो : अमर उजाला

बरेली में माफिया अशरफ के साले सद्दाम के साथ प्रॉपर्टी डीलर नाजिश उस्मानी की जन्मदिन पार्टी पुलिसवालों और अपराधियों का कॉकटेल थी। वायरल वीडियो से लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इसमें बहेड़ी थाने का सिपाही शमीम भी शामिल था, जिस पर अब कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है।



बरेली जिला जेल में करीब साढ़े तीन साल तक माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ बंद रहा था। लगभग इतने ही वक्त तक अशरफ का साला सद्दाम बरेली के फाइक एन्क्लेव में मकान लेकर रहा। इस दौरान उसने बरेली में प्रॉपर्टी का धंधा किया और जेल में लोगों से अशरफ की मुलाकातें कराकर उसके नेटवर्क को बरेली में तैयार किया। 

इस दौरान गद्दी समाज से जुड़े कई युवाओं को सद्दाम ने अशरफ से जोड़ा। इनमें लल्ला गद्दी, प्रापर्टी डीलर फुरकान और फुरकान का रिश्ते का मामा नाजिश उस्मानी जैसे कई लोग शामिल थे। यह लोग अक्सर शहर के होटलों में पार्टी करते थे।

Trending Videos
Constable Shamim in the birthday party with Ashraf brother-in-law Saddam
सद्दाम, अशरफ का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

पार्टी में शामिल थे 15 लोग 

लगभग रोज ही किसी का जन्मदिन मनाया जाता था। रविवार को नाजिश उस्मानी के जन्मदिन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सद्दाम, लल्ला गद्दी समेत करीब पंद्रह लोग पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक शख्स की पहचान सिपाही शमीम के रूप में हुई है। शमीम अक्सर इन लोगों के साथ पार्टी में शामिल होता था और उसे फम्मो भाई के रूप में पहचाना जाता है। यह पार्टी स्टेडियम रोड की एक आलीशान इमारत में हुई थी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Constable Shamim in the birthday party with Ashraf brother-in-law Saddam
वीडियो से लिया गया स्नैपशॉट - फोटो : अमर उजाला

कोर्ट का पैरोकार है शमीम, जा चुका है जेल

पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक कांस्टेबल नंबर 34 शमीम की मूल तैनाती इस समय बहेड़ी थाने में है और वह बरेली के एक कोर्ट का पैरोकार है। सूत्र बताते हैं कि सद्दाम के बरेली रहने के दौरान उसकी तैनाती इज्जतनगर थाने में रही है और बारादरी थाने से जुड़े मामले में वह कुछ वक्त के लिए जेल जा चुका है।
 
Constable Shamim in the birthday party with Ashraf brother-in-law Saddam
सद्दाम - फोटो : अमर उजाला
सद्दाम को सवा सौ कॉल करने वाला बुकी भी पार्टी में
इस पार्टी में सद्दाम का बेहद करीबी माधोबाड़ी क्षेत्र का एक आईपीएल सट्टा बुकी भी शामिल है। एसआईटी गठन के दौरान जब सद्दाम के करीबी तलाशे गए तो तीन महीने में सद्दाम को सवा सौ कॉल करने वाले इस शख्स को कुछ लोगों की पैरवी पर बख्श दिया गया।
विज्ञापन
Constable Shamim in the birthday party with Ashraf brother-in-law Saddam
लल्ला गद्दी और सद्दाम - फोटो : अमर उजाला
प्रेमनगर क्षेत्र का निवासी बुकी का गुरु भी पार्टी में दिखाई दे रहा है। प्रयागराज घटनाक्रम के बाद ये सभी लोग कई दिन अंडरग्राउंड रहे। केवल लल्ला गद्दी और फुरकान कार्रवाई के दायरे में आए और अभी तक जेल में हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed