बरेली में अवैध मार्केट जमींदोज: दुकानदारों के सपने हुए दफन, दुकान खरीदने वाले हुमायूं की बिगड़ी तबीयत
बरेली में कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ ने जगतपुर रोड पर आकाशपुरम कॉलोनी के पास अवैध तरीके से दोमंजिला मार्केट बनवाई थी, जिसे बीडीए ने ध्वस्त कर दिया। मार्केट जमींदोज होने के साथ ही यहां के दुकानदारों के सपने दफन हो गए।
विस्तार
बरेली में कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ की अवैध दुकानों के मलबे में खरीदारों के डेढ़ करोड़ रुपये दफन हो गए। उनके सपने टूट गए। कल तक जो कारोबारी थे, आज एक झटके में बेरोजगार हो गए। जगतपुर रोड पर आकाशपुरम कॉलोनी के पास बनाई गई दोमंजिला मार्केट की 16 में 11 दुकानों को किराये पर उठा रखा था। बाकी पांच दुकानों को 30-32 लाख रुपये की दर से बेच दिया था। शास्त्रीनगर के हुमायूं कबीर ने भी बेटे अल्मास के लिए फरवरी में 30 लाख में एक दुकान खरीदी थी। अल्मास ने बताया कि शनिवार को मॉर्केट जमींदोज हुई तो शाम को सदमे से उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई।
दुकानदारों का कहना है कि आरिफ की कब्जेदारी का खामियाजा उनको भुगतना पड़ा है। आलमगिरीगंज के सराफ रुचिन अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने आरिफ की मॉर्केट में दो दुकानें खरीदी थी। जनवरी-फरवरी में ज्वैलर्स का काम शुरू करने का विचार था। मार्केट ढहाए जाने से उनका बहुत नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई मुश्किल है।
संबंधित खबर- बरेली में गरजा बुलडोजर: मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ के रसूख का किला ध्वस्त, आठ घंटे चली कार्रवाई; तस्वीरें
उन्होंने यह भी बताया कि उनके पड़ोसी मुजीब ने भी चार नंबर की दुकान 30 लाख रुपये में खरीदी थी, लेकिन बाद में उनका मूड बदल गया तो उन्होंने शटर पर दुकान बिकाऊ है... लिखवा रखा था। मॉर्केट के भूतल पर 30 लाख रुपये में दुकान खरीदकर मेडिकल स्टोर वाले ने महीने भर पहले ही काम शुरू किया था।
पूंजी डूबी, अब हो गए बेरोजगार
जगतपुर के नदीम ने मॉर्केट में दूसरी मंजिल पर सैलून खोल रखा था। उन्होंने बताया कि आरिफ को 30,000 रुपये एडवांस पगड़ी के रूप में दिए थे और आठ हजार रुपये प्रतिमाह किराया दे रहे थे। छह महीने पहले ही दुकान खोली थी। इसकी सजावट पर दो लाख रुपये खर्च किया था। दुकान में चार अन्य लोग भी काम करते थे, लेकिन आरिफ की गलती से सभी बेरोजगार हो गए। गौस मलिक ने बताया कि मॉर्केट गिराए जाने से उनका भी बहुत नुकसान हुआ है। जल्दबाजी में उन्होंने रेडीमेड कपड़े निकाल लिए थे, लेकिन एसी, पंखे और सजावट का सामान छूट गया।
मैरिज लॉन की दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त
आरिफ की मॉर्केट के पड़ोस में स्थित मैरिज लॉन की दो दुकानें हैं। उनमें कपड़े का कारोबार है। फहीम रविवार को दोनों दुकानों की छत पर पड़े मलबे को हटवा रहे थे। बताया कि आरिफ की मॉर्केट पर कार्रवाई के दौरान मलबा उनकी दुकानों की छत पर गिरा। इससे दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सामने की दीवार में मोटी दरार आ गई है। इस वजह से उन्होंने रविवार को अपना कारोबार बंद रखा।