सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Shopkeepers dreams buried with illegal market demolished in Bareilly

बरेली में अवैध मार्केट जमींदोज: दुकानदारों के सपने हुए दफन, दुकान खरीदने वाले हुमायूं की बिगड़ी तबीयत

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 24 Nov 2025 03:28 PM IST
सार

बरेली में कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ ने जगतपुर रोड पर आकाशपुरम कॉलोनी के पास अवैध तरीके से दोमंजिला मार्केट बनवाई थी, जिसे बीडीए ने ध्वस्त कर दिया। मार्केट जमींदोज होने के साथ ही यहां के दुकानदारों के सपने दफन हो गए।  

विज्ञापन
Shopkeepers dreams buried with illegal market demolished in Bareilly
मार्केट में नदीम ने खोला था सैलून, अब हुए बेरोजगार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ की अवैध दुकानों के मलबे में खरीदारों के डेढ़ करोड़ रुपये दफन हो गए। उनके सपने टूट गए। कल तक जो कारोबारी थे, आज एक झटके में बेरोजगार हो गए। जगतपुर रोड पर आकाशपुरम कॉलोनी के पास बनाई गई दोमंजिला मार्केट की 16 में 11 दुकानों को किराये पर उठा रखा था। बाकी पांच दुकानों को 30-32 लाख रुपये की दर से बेच दिया था। शास्त्रीनगर के हुमायूं कबीर ने भी बेटे अल्मास के लिए फरवरी में 30 लाख में एक दुकान खरीदी थी। अल्मास ने बताया कि शनिवार को मॉर्केट जमींदोज हुई तो शाम को सदमे से उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई।

Trending Videos


दुकानदारों का कहना है कि आरिफ की कब्जेदारी का खामियाजा उनको भुगतना पड़ा है। आलमगिरीगंज के सराफ रुचिन अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने आरिफ की मॉर्केट में दो दुकानें खरीदी थी। जनवरी-फरवरी में ज्वैलर्स का काम शुरू करने का विचार था। मार्केट ढहाए जाने से उनका बहुत नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई मुश्किल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


संबंधित खबर- बरेली में गरजा बुलडोजर: मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ के रसूख का किला ध्वस्त, आठ घंटे चली कार्रवाई; तस्वीरें
 
उन्होंने यह भी बताया कि उनके पड़ोसी मुजीब ने भी चार नंबर की दुकान 30 लाख रुपये में खरीदी थी, लेकिन बाद में उनका मूड बदल गया तो उन्होंने शटर पर दुकान बिकाऊ है... लिखवा रखा था। मॉर्केट के भूतल पर 30 लाख रुपये में दुकान खरीदकर मेडिकल स्टोर वाले ने महीने भर पहले ही काम शुरू किया था। 

Shopkeepers dreams buried with illegal market demolished in Bareilly
अवैध मार्केट पर पोकलेन मशीन और बुलडोजरों से हुई थी कार्रवाई - फोटो : अमर उजाला

पूंजी डूबी, अब हो  गए बेरोजगार 
जगतपुर के नदीम ने मॉर्केट में दूसरी मंजिल पर सैलून खोल रखा था। उन्होंने बताया कि आरिफ को 30,000 रुपये एडवांस पगड़ी के रूप में दिए थे और आठ हजार रुपये प्रतिमाह किराया दे रहे थे। छह महीने पहले ही दुकान खोली थी। इसकी सजावट पर दो लाख रुपये खर्च किया था। दुकान में चार अन्य लोग भी काम करते थे, लेकिन आरिफ की गलती से सभी बेरोजगार हो गए।  गौस मलिक ने बताया कि मॉर्केट गिराए जाने से उनका भी बहुत नुकसान हुआ है। जल्दबाजी में उन्होंने रेडीमेड कपड़े निकाल लिए थे, लेकिन एसी, पंखे और सजावट का सामान छूट गया। 

मैरिज लॉन की दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त
आरिफ की मॉर्केट के पड़ोस में स्थित मैरिज लॉन की दो दुकानें हैं। उनमें कपड़े का कारोबार है। फहीम रविवार को दोनों दुकानों की छत पर पड़े मलबे को हटवा रहे थे। बताया कि आरिफ की मॉर्केट पर कार्रवाई के दौरान मलबा उनकी दुकानों की छत पर गिरा। इससे दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सामने की दीवार में मोटी दरार आ गई है। इस वजह से उन्होंने रविवार को अपना कारोबार बंद रखा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed