Bareilly News: आंवला, मनौना रूट पर ई-बस सेवा बंद, सभी 25 बसें शहर में दौड़ेंगी; जानें निर्धारित मार्ग और ठहराव
बरेली में सोमवार से सभी 25 ई-बसों का संचालन शहर के रूटों पर होगा। यात्री मोबाइल एप से टिकट कर सकेंगे। बस की लाइव लोकेशन भी मिलेगी। वहीं आंवला, मनौना रूट पर ई-बस सेवा बंद होने से रोजाना करीब दो हजार लोग प्रभावित होंगे।
विस्तार
बरेली में शीशगढ़ और शेरगढ़ के बाद सोमवार से आंवला, मनौना रूट पर भी ई-बसों का संचालन बंद हो जाएगा। अब सभी ई-बसों को नगर निगम की सीमा में ही संचालित किया जाएगा। तीन रूटों के 60 स्टॉपेज पर हर 15 मिनट में ई-बस मिलेगी। ई-सिटी बस नाम से मोबाइल एप ने भी काम शुरू कर दिया है।
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के तहत ई-बसों का संचालन बरेली-शीशगढ़, बरेली-शेरगढ़ और बरेली-आंवला-मनौना रूट पर किया जा रहा था। महानिदेशक नगरीय परिवहन सेवा के आदेश पर 11 नवंबर को शीशगढ़ और शेरगढ़ रूट पर 12 बसों का संचालन बंदकर शहर में नगर निगम की सीमा के तहत तीन रूटों पर शुरू कर दिया गया।
आंवला, मनौना रूट पर 13 बसों का फिलहाल संचालन हो रहा था। सोमवार से इन बसों को भी शहर में चलाया जाएगा। फिलहाल तीन रूटों पर ही 25 बसों को चलाया जाएगा। रविवार को आंवला रूट पर सेवा बंद करने के बाद बसों के साथ-साथ चालक व परिचालकों के लिए शहर में रूटों का आवंटन कर दिया गया है।
सिटी बसों के लिए निर्धारित मार्ग और ठहराव स्थल
रूट - एक
स्वालेनगर मिनी बाइपास से जंक्शन वाया सौफुटा-पीलीभीत बाइपास 17 किलोमीटर के इस रूट पर 25 स्टॉपेज होंगे। स्वाले नगर मिनी बाइपास जंक्शन के बीच इस रूट पर कर्मचारी नगर, भास्कर हॉस्पिटल, बसंत बिहार चौराहा, इज्जतनगर तिराहा, आईवीआरआई, ट्यूलिप, डेलापीर चौराहा, वीर सावरकर नगर, तुलाशेरपुर, सौफुटा रोड तिराहा, संजय नगर, सुरेश शर्मा नगर, डोहरा रोड, रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बीसलपुर चौराहा, सतीपुर चौराहा, सेटेलाइट बस अड्डा, खुर्रम गौटिया, बियावानी कोठी, गांधी उद्यान, प्रभा टॉकीज, चौकी चौराहा, कलक्ट्रेट पर बस ठहराव लेगी।
रूट - दो
झुमका तिराहा से सेटेलाइट बस अड्डा वाया चौपुला-गांधी उद्यान 16 किलोमीटर के इस रूट पर 17 स्टॉपेज तय किए गए हैं। इस रूट की बसें झुमका तिराहा से परसाखेड़ा, मथुरापुर, जीटीआई, सीबीगंज, मिनी बाइपास, सत्य प्रकाश पार्क, दूल्हा मियां की मजार, सिटी रेलवे स्टेशन, चौपुला चौराहा, चौकी चौराहा, प्रभा टॉकीज, गांधी उद्यान, बियावानी कोठी, खुर्रम गौटियां पर ठहराव लेंगी।
रूट - तीन
स्वाले नगर मिनी बाइपास से जंक्शन वाया डेलापीर-महादेव पुल 13 किलोमीटर के इस रूट पर 18 स्टॉपेज तय किए गए हैं। इस रूट पर बसों के लिए कर्मचारी नगर, भास्कर हॉस्पिटल, बसंत बिहार चौराहा, इज्जतनगर तिराहा, आईवीआरआई, ट्यूलिप, डेलापीर चौराहा, झूलेलाल द्वार, सलेक्शन प्वाइंट, धर्मकांटा, लल्ला मार्केट, कोहाड़ापीर, नॉवल्टी चौराहा, अयूब खां चौराहा, चौकी चौराहा, कलक्ट्रेट पर स्टॉपज निर्धारित किए गए हैं।
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की प्रबंधक संचालक मनीषा दीक्षित ने बताया कि सोमवार से आंवला रूट पर ई-बस सेवा बंद कर सभी 25 बसों का संचालन नगर निगम की सीमा के तहत शहर में किया जाएगा। 60 स्टॉपेज पर शहर के लोगों को हर 15 मिनट में बस मिलेगी। मोबाइल एप के जरिये भी लोग बसों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे।
आंवला रूट पर दो हजार से ज्यादा यात्री होंगे प्रभावित
आंवला रूट पर सोमवार से 13 ई-बसों का संचालन बंद होने के बाद इस रूट पर रोजाना दो हजार से ज्यादा यात्री प्रभावित होंगे। अब तक रोडवेज ने भी इस रूट पर बसों की संख्या को नहीं बढ़ाया है। एक ई-बस 29 यात्रियों के साथ रोजाना दो बार आंवला, मनौना के लिए आवागमन करती है। रविवार तक शत प्रतिशत लोड फैक्टर के अनुसार इस रूट पर 1945 यात्रियों ने सफर किया। रोजाना का औसत भी दो हजार यात्रियों के आसपास रहता है।