{"_id":"6922fa2b92ebc6bd770e3026","slug":"mohammad-arif-showroom-demolished-in-bareilly-2025-11-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बरेली में मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ का शोरूम हुआ जमींदोज, इलाके में छाया धूल का गुबार; देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बरेली में मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ का शोरूम हुआ जमींदोज, इलाके में छाया धूल का गुबार; देखें वीडियो
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 23 Nov 2025 05:44 PM IST
सार
Bareilly News: बरेली में बीडीए ने रविवार को मोहम्मद आरिफ के अवैध शोरूम को ध्वस्त कर दिया। तीन मंजिला इमारत को गिराने में दो दिन लगे। रविवार शाम को पूरी इमारत जमींदोज होते ही पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया।
विज्ञापन
आरिफ का शोरूम हुआ ध्वस्त
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ का तीन मंजिला शोरूम आखिरकार धराशायी हो गया। बीडीए ने इस अवैध भवन को तोड़ने के लिए शनिवार को कार्रवाई शुरू की थी। तीन बुलडोजर चले, लेकिन मजबूती से बनी इमारत नहीं तोड़ पाए थे। रविवार को सुबह 11 बजे से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिर शुरू की गई।
Trending Videos
इमारत को गिराने के लिए पोकलेन मशीन और बुलडोजर लगाए गए। करीब छह घंटे चली ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में बीडीए की टीम को आखिरकार सफलता मिली। शाम करीब साढ़े पांच बजे पूरी इमारत भराभराकर जमींदोज हो गई। इमारत ध्वस्त होते ही धूल का गुबार आसपास के इलाके में छा गया। इससे पीलीभीत बाइपास रोड पर कुछ देर के लिए वाहनों की रफ्तार थम गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
संबंधित खबर- बरेली में गरजा बुलडोजर: मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ के रसूख का किला ध्वस्त, आठ घंटे चली कार्रवाई; तस्वीरें
अवैध रूप से बनाई गई थी इमारत
पीलीभीत बाइपास रोड किनारे स्थित यह शोरूम बरेली विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए ही आरिफ ने बनाया था। प्राधिकरण में 2024 में व्यावसायिक भवन के बिना नक्शा बने होने के आरोप में नोटिस जारी किया था। सुनवाई का अवसर भी दिया, लेकिन रसूख के आगे आरिफ ने सुनवाई के अवसर को तवज्जो नहीं दिया।
शनिवार को छह घंटे तक चले थे बुलडोजर
तीन मंजिला शोरूम पर शनिवार दोपहर 12:00 बजे से और शाम 6:00 बजे तक बुलडोजर वार करता रहा, लेकिन इसे वह धराशायी नहीं कर पाया था। काफी मजबूत बनी इमारत पर पोकलेन मशीन को एक ही जगह पर कई बार वार करने पड़ रहे थे। रविवार को सुबह करीब 11 बजे से कार्रवाई फिर शुरू हुई। छह घंटे में आखिरकार पूरी इमारत को जमींदोज कर दिया गया।
तीन मंजिला शोरूम हुआ ध्वस्त
- फोटो : संवाद
तीन मंजिला भवन में था नामी गारमेंट शोरूम
कॉलोनाइजर आरिफ के बरातघर फ्लोरा गार्डन के बगल वाले हिस्से में शानदार तीन मंजिला भवन बनाया गया था, जिसमें इन दिनों नामी गारमेंट कंपनी का स्टोर संचालित था। पुलिस व बीडीए की टीम ने सुबह ही स्टोर मालिक को इसे खाली करने के लिए कह दिया था। यूं तो कुछ दिन पहले ही इमारत गिराने का नोटिस दिया जा चुका था। शनिवार को जब कार्रवाई शुरू हुई तो स्टोर से बचा खुचा माल बाहर निकालने की होड़ मच गई थी।
कॉलोनाइजर आरिफ के बरातघर फ्लोरा गार्डन के बगल वाले हिस्से में शानदार तीन मंजिला भवन बनाया गया था, जिसमें इन दिनों नामी गारमेंट कंपनी का स्टोर संचालित था। पुलिस व बीडीए की टीम ने सुबह ही स्टोर मालिक को इसे खाली करने के लिए कह दिया था। यूं तो कुछ दिन पहले ही इमारत गिराने का नोटिस दिया जा चुका था। शनिवार को जब कार्रवाई शुरू हुई तो स्टोर से बचा खुचा माल बाहर निकालने की होड़ मच गई थी।
इलाके में छाया धूल का गुबार
- फोटो : अमर उजाला
जगतपुर में अवैध मार्केट की गई ध्वस्त
बीडीए की टीम ने शनिवार को इस शोरूम को तोड़ने के लिए एक के बाद एक कर तीन बुलडोजर लगाए थे। मजदूरों ने अलग से बरातघर व शोरूम की दीवारों पर घन व हथौड़े बजाए। बावजूद शोरूम को गिराया नहीं जा सका। इस दौरान जगतपुर की मार्केट पर पोकलेन मशीन चलती रही और शाम से पहले ही मार्केट की सभी 16 दुकानें गिरा दीं थी।
पांच तस्वीरों में देखें कैसे गिरी इमारत
तस्वीर- 1
तस्वीर- 2
तस्वीर- 3
तस्वीर- 4
तस्वीर- 5
संबंधित वीडियो
बीडीए की टीम ने शनिवार को इस शोरूम को तोड़ने के लिए एक के बाद एक कर तीन बुलडोजर लगाए थे। मजदूरों ने अलग से बरातघर व शोरूम की दीवारों पर घन व हथौड़े बजाए। बावजूद शोरूम को गिराया नहीं जा सका। इस दौरान जगतपुर की मार्केट पर पोकलेन मशीन चलती रही और शाम से पहले ही मार्केट की सभी 16 दुकानें गिरा दीं थी।
पांच तस्वीरों में देखें कैसे गिरी इमारत
तस्वीर- 1
तस्वीर- 2
तस्वीर- 3
तस्वीर- 4
तस्वीर- 5
संबंधित वीडियो