सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   police will impose gangsters act against 32 criminals of seven gang in Bareilly

Bareilly News: जिले में सात नए गिरोह किए पंजीकृत, 32 अपराधी गैंगस्टर लगाएगी पुलिस

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 24 Nov 2025 07:22 AM IST
सार

बरेली में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने सात नए गैंग पंजीकृत किए हैं। इन गैंग में शामिल 32 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

विज्ञापन
police will impose gangsters act against 32 criminals of seven gang in Bareilly
एसएसपी अनुराग आर्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में मादक पदार्थ तस्करी, चोरी-लूट और पशु तस्करी के आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने 32 अपराधियों के सात नए गिरोह पंजीकृत किए हैं। अब इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। 
Trending Videos


कमालपुर अलीगंज निवासी महिपाल पर गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप है। उसके गिरोह में सिरौली के डालचंद्र गौटिया निवासी नरेशपाल और आंवला के मानपुर निवासी राजकुमार उर्फ डोरी सक्रिय हैं। मीरगंज थाने में इस गिरोह को पंजीकृत किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आंवला के ताड़गंज निवासी संजय यादव के तस्करी गिरोह में आंवला निवासी हरिओम वर्मा, ताड़गंज निवासी केशव उर्फ टेड़ा शामिल हैं। हरिओम पर जानलेवा हमले और मारपीट के मुकदमे भी हैं। गैंग का पंजीकरण आंवला थाने में किया गया है।

फतेहगंज पश्चिमी थाने में भी गिरोह पंजीकृत 
फतेहगंज पश्चिमी थाने में पंजीकृत गिरोह का सरगना गांव टिटौली का जुबैर है। गिरोह में गांव लोहारनगला निवासी मुन्ना उर्फ अभय प्रकाश, परमीलाल, सोमपाल और गांव सफरी निवासी सलीम शामिल हैं। 

मीरगंज में अमशुल गिरोह का सरगना 
मीरगंज के गांव असदनगर निवासी अमशुल गिरोह के साथ चोरी करता है। अमशुल के गिरोह में उसका भाई शमशुल और उसके गांव के इंतजार, गुड्डू, हसन, इकबाल, अल्ताफ, महताब, सलमान, सुरेंद्र और बिशारतगंज के ग्राम रूटिया निवासी मंसूर शामिल हैं। मीरगंज थाने में मामला दर्ज कर निगरानी की जा रही है।

चोरों-लुटेरों का सरगना भी फंसा 
सीबीगंज के मथुरापुर निवासी सचिन सैनी चोरी और लूट करता है। सचिन के गैंग में कैंट उमरसिया निवासी सुनील, इज्जतनगर छोटी विहार का राहुल, कांकरटोला का अभिषेक चौधरी शामिल हैं। भुता थाने में गैंग पंजीकृत किया गया है। शाहजहांपुर के कटरा का आरिफ उर्फ शावेज पशु तस्कर है।

कैंट थाने में पंजीकृत उसके गैंग में कटरा का ही रहबर उर्फ अनस भी शामिल है। क्योलड़िया के परतीतपुर निवासी अर्जुन यादव हत्या करता रहा है। गिरोह में उसके ही गांव के विजय, रूपेंद्र यादव, पंकज यादव सक्रिय हैं। क्योलड़िया थाने में गैंग पंजीकृत किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed