सब्सक्राइब करें

Disha Patani: बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, जानिए अभिनेत्री के पिता ने क्या कहा

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 13 Sep 2025 03:06 PM IST
सार

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में पुलिस की पांच टीमें जांच कर रही हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने पिस्टल का इस्तेमाल किया है। मौके से 9 एमएम के खोखे मिले हैं, जिनको पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। 

विज्ञापन
Disha Patani house firing attackers used pistol in Bareilly
दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामला (लाल घेरे में छर्रे के निशान) - फोटो : अमर उजाला

अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर पिस्टल से फायरिंग की गई थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है। किस पिस्टल से गोलियां चलाई गईं, इसका पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। शुक्रवार तड़के जिस वक्त फायरिंग हुई, इस वक्त दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी, मां और बहन सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पाटनी समेत तीन लोग घर में सो रहे थे। घटना के बाद फॉरेंसिक यूनिट ने भी मौका मुआयना किया। टीम को घर की छत के छज्जे और दीवार पर फायरिंग के कई निशान मिले हैं। फायरिंग चूंकि बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने एक ही हथियार से की तो अनुमान लगाया जा रहा है कि वह विदेशी पिस्टल रही होगी, जिससे एक ही बार में नौ राउंड फायरिंग हो सकती है। 

loader


यह भी पढ़ें- Disha Patani: 'संत-धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं', अनिरुद्धाचार्य पर खुशबू पाटनी के बयान से उखड़ा गोल्डी गैंग

Trending Videos
Disha Patani house firing attackers used pistol in Bareilly
दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी - फोटो : इंस्टाग्राम
पिता बोले- विदेशी पिस्टल से की गई फायरिंग 
दिशा के पिता जगदीश सिंह पाटनी का कहना है कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई है, वह स्वदेशी नहीं है। विदेशी पिस्टल है। उसका तो बटन दबाते ही कई राउंड फायर कर जाती है। उन्होंने कहा कि आठ-दस राउंड फायरिंग हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Disha Patani house firing attackers used pistol in Bareilly
एसएसपी अनुराग आर्य - फोटो : अमर उजाला

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फिरौती और धमकी जैसी बात अभी तक सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों द्वारा छह सात राउंड फायरिंग की बात कही गई। फील्ड यूनिट की जांच में भी यह बात सामने आई है। मौके पर 9 एमएम के खोखे मिले हैं। इससे यह तो स्पष्ट है कि पिस्टल से फायरिंग की गई है। खोखों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि कौन सी पिस्टल से फायरिंग की गई है। महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। साइबर और सर्विलांस की टीम भी जांच में लगी हुई है।

Disha Patani house firing attackers used pistol in Bareilly
घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात - फोटो : अमर उजाला
परिवार को मिली सुरक्षा 
शुक्रवार दोपहर पाटनी व उनका परिवार डीएम अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य से मिला। एसएसपी ने परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और तत्काल ही एक दीवान व तीन सिपाहियों की गारद व दो गनर तैनात कर दिए। इसके अलावा डीएम से मिलकर भी परिवार ने सुरक्षा का ही सवाल उठाया। माना जा रहा है कि पाटनी परिवार को जल्द ही शस्त्र लाइसेंस मिल सकता है। वैसे पहले से पाटनी के नाम एक दोनाली बंदूक का लाइसेंस है।
विज्ञापन
Disha Patani house firing attackers used pistol in Bareilly
खुशबू पाटनी और उनकी मां - फोटो : अमर उजाला

परिवार के पास आई अनजान कॉल
एसपी सिटी मानुष पारीक की टीम व एसओजी ने परिवार से लंबी पूछताछ की। परिवार ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे किसी ने पार्सल आने की बात कहकर खुशबू को कॉल की थी, लेकिन बाद में काट दिया। किसी तरह की धमकी भरी कॉल आज तक उनके पास नहीं आई है। हालांकि पुलिस को यह यकीन नहीं है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed