सब्सक्राइब करें

Disha Patni: 'संत-धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं', अनिरुद्धाचार्य पर खुशबू पाटनी के बयान से उखड़ा गोल्डी गैंग

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: आकाश दुबे Updated Sat, 13 Sep 2025 02:33 PM IST
सार

पोस्ट में गोदारा ने जय श्री राम के नारे के साथ जिक्र किया है कि खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर बरेली में जो फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है। हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था।

विज्ञापन
Goldie Gang got upset with Khushboo Patni s statement on Aniruddhacharya
रोहिता गोदारा और खुशबू पाटनी - फोटो : अमर उजाला

गोल्डी गैंग से जुड़े बताए जा रहे राजस्थानी शूटरों ने मथुरा निवासी दो संतों अनिरुद्धाचार्य व स्वामी प्रेमानंद के सम्मान में पोस्ट डालकर अपने इरादे जाहिर किए हैं। पोस्ट देखकर लगता है कि वे दिशा पाटनी की बहन सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पाटनी के बयान से आहत हैं। हालांकि, खुशबू उस बयान के लिए खेद जता चुकी हैं।

loader
Trending Videos
Goldie Gang got upset with Khushboo Patni s statement on Aniruddhacharya
रोहित गोदारा - फोटो : सोशल मीडिया

गोल्डी बरार के खास गुर्गे रोहित गोदारा की आईडी से की गई पोस्ट में राजस्थान के गांव डेलाणा से जुड़े बताए जा रहे वीरेंद्र चारण व महेंद्र सारण ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां उनकी कुंडली खंगाल रही हैं। ये देश में हैं या नहीं, इसकी भी कोई तस्दीक नहीं है। माना जा रहा है कि इन लोगों ने अपने शूटरों से यह फायरिंग कराई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Goldie Gang got upset with Khushboo Patni s statement on Aniruddhacharya
रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी - फोटो : वीडियो ग्रैब

इन्होंने जय श्री राम के नारे के साथ संबोधन में जिक्र किया है कि खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर बरेली में जो फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है। हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था। सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। देवी देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा।

Goldie Gang got upset with Khushboo Patni s statement on Aniruddhacharya
goldy brar - फोटो : फाइल

लड़कियों को लेकर दिए बयान पर की थी टिप्पणी
खुशबू पाटनी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। पिछले दिनों स्टेशन से जब कोई नशेड़ी दुधमुंही बच्ची को उठाकर रेलवे के खंडहर में ले गया था तो खुशबू ने ही उसे उसकी मां से मिलाया था। पिछले दिनों खुशबू ने संत अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों पर दिए बयान पर तीखी टिप्पणी की थी। उनके इस बयान में अंग्रेजी के शब्द को लोगों ने मथुरा के ही संत प्रेमानंद पर टिप्पणी से जोड़ दिया। फिर खुशबू को सोशल मीडिया पर खासा ट्रोल किया गया। लोग इसे भूल भी गए, लेकिन खुशबू ने बाद में सोशल मीडिया पर सफाई दी तो जिक्र किया कि स्वामी प्रेमानंद के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन अनिरुद्धाचार्य पर दिए बयान पर वह आज भी कायम हैं। चर्चा है कि राजस्थान व हरियाणा में मथुरा (यूपी) के इन दोनों संतों के अनुयायी लाखों की संख्या में हैं। इसलिए यह बात उन्हें बुरी लग गई और ये हरकत कर दी। 

विज्ञापन
Goldie Gang got upset with Khushboo Patni s statement on Aniruddhacharya
दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग (लाल घेरे में छर्रे के निशान) - फोटो : अमर उजाला

फिल्म जगत को संदेश देने की कोशिश
हमलावरों ने पोस्ट के जरिये चेतावनी दी कि ये ट्रेलर था। अगली बार इसने या किसी और ने धर्म के प्रति अभद्रता दिखाई तो घर में किसी को जिंदा नही छोंड़ेगे। ये संदेश फिल्म जगत के कलाकारों और उनसे जुड़े सभी लोगों के लिए है। जिसने भी हमारे धर्म और संतों से संबंधित कोई अपमानजनक हरकत की तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। लिखा है कि उनके लिए धर्म और सर्व समाज हमेशा एक हैं। उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed