सब्सक्राइब करें

UP: बरेली में घर पर फायरिंग के बाद दिशा पाटनी ने बहन से की बात, पिता बोले- संत प्रेमानंद का करते हैं सम्मान

अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 14 Sep 2025 01:13 PM IST
सार

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले से जुड़ा एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए संतों का अपमान करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि लारेंस विश्नोई और अनमोल विश्नोई से उनका नाम न जोड़ा जाए।

विज्ञापन
Dsha patani house firing These are biggest traitors of country We got firing do not link Lawrence Bishnoi
Dsha patani - फोटो : अमर उजाला
अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस की जांच जारी है। अभी तक हमलावरों की तलाश की जा रही है। आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं, फायरिंग की घटना के बाद अभिनेत्री दिशा पाटनी ने बहन को कॉल कर हालचाल लिया। घटना से कॉलोनी के लोग सहम गए हैं। अब मुख्य द्वार पर ही लोहे का गेट लगाया जा रहा है।
loader


परिवार के मुताबिक, दिशा पाटनी ने शुक्रवार को ही बड़ी बहन खुशबू पाटनी को कॉल की। फिर मां पदमा पाटनी से बात की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो गनर दिए हैं। घर के बाहरी हिस्से में चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 
 
Trending Videos
Dsha patani house firing These are biggest traitors of country We got firing do not link Lawrence Bishnoi
दिशा पाटनी और उनके पिता जगदीश सिंह पाटनी - फोटो : अमर उजाला
इधर, शनिवार सुबह से ही पाटनी की गली के मुख्य द्वार पर लोहे का मजबूत गेट लगाया जाने लगा। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि वह लोग यहां निजी गार्ड की तैनाती कराएंगे और गली में आने-जाने वालों का रिकॉर्ड रखा जाएगा।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Dsha patani house firing These are biggest traitors of country We got firing do not link Lawrence Bishnoi
जगदीश सिंह पाटनी - फोटो : अमर उजाला
संत प्रेमानंद का करते हैं सम्मान, किसी ने एडिट कर डाली पोस्ट
जगदीश पाटनी ने कहा कि उनका पूरा परिवार सनातन संस्कृति से जुड़ाव रखता है। वह सभी संत प्रेमानंद जी का सम्मान करते हैं, उनके दर्शन की भी इच्छा है। उनके बारे में उनकी बेटी ने कभी कोई बात नहीं कही। सोशल मीडिया पर लोग अपने व्यूज बढ़ाने के लिए किसी की पोस्ट या आवाज के साथ छेड़छाड़ कर दें तो वह कुछ नहीं कर सकते। 
Dsha patani house firing These are biggest traitors of country We got firing do not link Lawrence Bishnoi
खुशबू पाटनी और अनिरुद्धाचार्य - फोटो : इंस्टाग्राम-@khushboo_patani और सोशल मीडिया
अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बेटी ने कोई कमेंट कर दिया होगा। अपने देश में सबको बोलने की आजादी है, लेकिन बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है। इन मामलों में बेटी ने सोशल मीडिया पर खेद भी जताया था। गोल्डी बरार गैंग की पोस्ट के बारे में पूछने पर पाटनी ने कहा कि वह अभी कुछ नहीं कह सकते। सोशल मीडिया पर जो पोस्ट आई है, वह सबके सामने है।
विज्ञापन
Dsha patani house firing These are biggest traitors of country We got firing do not link Lawrence Bishnoi
दीवार पर गोलियों के निशान (लाल घेरे में) - फोटो : अमर उजाला
फायरिंग हमने करवाई, लारेंस विश्नोई से न जोड़े नाम
फायरिंग मामले से जुड़ा एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए संतों का अपमान करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि लारेंस विश्नोई और अनमोल विश्नोई से उनका नाम न जोड़ा जाए।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed