{"_id":"68c651906dca82e4cb0b134a","slug":"fir-lodged-against-constable-and-hospital-worker-for-allegedly-trading-dead-bodies-in-bareilly-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly: लाशों की सौदेबाजी करने के आरोप में सिपाही और अस्पताल कर्मी पर रिपोर्ट, जांच में खुलेगा नेटवर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly: लाशों की सौदेबाजी करने के आरोप में सिपाही और अस्पताल कर्मी पर रिपोर्ट, जांच में खुलेगा नेटवर्क
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में लावारिस लाशों की सौदेबाजी के मामले में निलंबित सिपाही और अस्पताल कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके सिंडिकेट में कौन कौन लोग शामिल हैं।

पोस्टमॉर्टम हाउस बरेली
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में लावारिस शवों की सौदेबाजी करने के आरोप में सिपाही और जिला अस्पताल कर्मी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सौदेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही नरेंद्र प्रताप को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था। वहीं, अस्पताल के संविदाकर्मी को वहां से हटा दिया गया था।

Trending Videos
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो व ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें जिला अस्पताल की मोर्चरी में तैनात संविदाकर्मी सुनील और स्टेशन चौकी पर तैनात सिपाही नरेंद्र प्रताप लावारिस शवों की सौदेबाजी करते दिख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल और पुलिस विभाग से जुड़ा सिंडिकेट लावारिस लाशों को मेडिकल कॉलेजों के हाथ बेचता है। ये आरोपी सरकार की तरफ से लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाला अनुदान भी हड़प लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bareilly News: इंग्लैंड से लौटी इंजीनियर युवती पर हमला, डॉक्टर और उसकी पत्नी पर लगाया आरोप
लावारिस लाशों को मेडिकल कॉलेज वाले 40 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक में खरीदते हैं। इनका वह डॉक्टरी की पढ़ाई में इस्तेमाल करते हैं। सिंडिकेट पूरे मंडल में मिलने वाली लावारिस लाशों की सौदेबाजी कर रहा था। अब मुकदमा दर्ज होने के बाद कई अन्य चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं।