सब्सक्राइब करें

भदोही अग्निकांड की ग्राउंड रिपोर्ट: पूजा पंडाल में आग ने सब कुछ जला दिया, बस बची रही मां दुर्गा की प्रतिमा

अमर उजाला नेटवर्क, भदोही Published by: उत्पल कांत Updated Mon, 03 Oct 2022 05:11 PM IST
सार

भदोही जिले में रविवार देर शाम हुए दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड का भयावह मंजर सोमवार को देखकर लोग सहम गए। हर तरफ आग से मची तबाही दिख रही है।

विज्ञापन
Durga Puja pandal fire in Bhadohi Ground report only idol of Maa Durga remained
भदोही अग्निकांड में बची रही मां दुर्गा की प्रतिमा - फोटो : अमर उजाला
loader
भदोही जिले में रविवार देर शाम हुए दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड का भयावह मंजर सोमवार को देखकर लोग सहम गए। हर तरफ आग से मची तबाही दिख रही है। घटनास्थल के पास कुछ बच्चों के फटे कपड़े, बिखरे चप्पल, उजड़ा पंडाल को देख लोग चिंतित हो उठे। पूरे स्थल को पुलिस-प्रशासन ने सील कर दिया है। मौके पर फोर्स की तैनाती भी की गई है। अधिकारियों का आने-जाने का क्रम जारी है। आग लगने से पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया और वहां रखी सभी चीजें जल गई हैं। हालांकि, प्रतिमाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

जिस वक्त पूजा पंडाल में आग लगी उस वक्त वहां आरती हो रही थी। शो में प्रोजेक्टर के माध्यम से धार्मिक कार्यक्रम दिखाए जा रहे थे। 150 से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे। गुफानुमा बने स्थल में आने-जाने का सिर्फ एक ही रास्ता था। आग लगने के बाद अंदर भगदड़ मच गई। इससे कई महिलाएं और बच्चे गिर गए। आग तेजी से फैली और उसके चपेट में सभी आ गए। पंडाल के भीतर मौजूद सब कुछ स्वाहा हो गया लेकिन मां दुर्गा की मुख्य प्रतिमा बची रह गई। पंडाल में केवल लोहे की पाइप के अलावा कुछ भी नहीं दिख रहा है। 
Trending Videos
Durga Puja pandal fire in Bhadohi Ground report only idol of Maa Durga remained
भदोही अग्निकांड में बची रही मां दुर्गा की प्रतिमा - फोटो : अमर उजाला
भीषण आग के कारण पूरा का पूरा पंडाल जलकर स्वाहा हो गया। लेकिन मातारानी और उनके दरबार में रहने वाले गणेश आदि की प्रतिमा पूरी सुरक्षित है। पंडाल के दूसरे हिस्से में रखीं कुछ प्रतिमाएं जरूर जल गईं हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Durga Puja pandal fire in Bhadohi Ground report only idol of Maa Durga remained
पूजा पंडाल के दूसरे हिस्से का बचा हिस्सा - फोटो : अमर उजाला
भदोही अग्निकांड के प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरी घटना का दिल दहलाने वाला मंजर बयां किया है। उन्होंने कहा कि पंडाल में बड़ी संख्या में भक्त मां जगदंबा की आरती कर रहे थे। भक्तों को क्या पाता था कि नवरात्र के मौके पर उन्हें जिंदगी भर का गम मिलने जा रहा है। 

Durga Puja pandal fire in Bhadohi Ground report only idol of Maa Durga remained
भदोही दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
लोग इससे पहले संभलते कि पूजा पंडाल के जलते हुए पर्दे लोगों के ऊपर गिरने लगे। लकड़ी की जलती हुईं बल्लियां लोगों के ऊपर गिर रही थी और लोग बस बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। जिस वक्त हादसा हुआ, पंडाल में 150 से ज्यादा श्रद्धालु आरती के लिए जुटे थे। डिजिटल शो भी चल रहा था। 
विज्ञापन
Durga Puja pandal fire in Bhadohi Ground report only idol of Maa Durga remained
भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग - फोटो : अमर उजाला
नरथुआं गांव के लोगों ने बताया कि पंडाल में आग लगने के बाद मची भगदड़ और चीख-पुकार के बीच लोग खुद को बचाने के लिए भागने की होड़ लग गई।  गुफानुमा बने पंडाल में में आने-जाने का सिर्फ एक ही रास्ता था। कई लोग एक दूसरे पर गिरे और भीड़ में कुचलते चले गए। करीब तीन घंटे तक चीख-पुकार और भगदड़ की स्थिति बनी रही।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed