{"_id":"6970c54b43ac51190e094aa5","slug":"etah-murder-case-kamal-killed-four-members-of-his-family-by-crushing-them-with-bricks-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"एटा हत्याकांड: मां, बाप, पत्नी, बेटी की हत्या...ईंट से कुचलकर सबको मार डाला; रत्ना की इस बात से हैवान बना कमल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा हत्याकांड: मां, बाप, पत्नी, बेटी की हत्या...ईंट से कुचलकर सबको मार डाला; रत्ना की इस बात से हैवान बना कमल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 21 Jan 2026 05:55 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया था। युवक ने माता-पिता, पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। अब पुलिस जांच में चाैंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पत्नी की एक बात से आवेश में आकर कमल ने चार लोगों की हत्या कर दी थी।
विज्ञापन
etah murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
एटा के नगला प्रेमी में बुजुर्गों के साथ ही 4 लोगों की हत्या की गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में दंपती के बेटे को गिरफ्तार कर जल भेज दिया है। इस बीच घर के परिवार के अन्य लोगों के बीच एक चर्चा तेज है कि अगर बहनोई से रुपये मिल जाते तो शायद इन लोगों की जान नहीं जाती।
Trending Videos
मृतका ज्योति
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जब इस बारे में बहनोई बालिस्टर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि लड़के वालों से 10 दिन का समय ले लो। तब तक इंतजाम हो जाएगा। इसी वजह से मानसिक तनाव में घर खाना खाने पहुंचा तो पत्नी ने रुपयों के बारे में पूछा। उसको बताया कि 1-2 दिन में व्यवस्था हो जाएगी तो उसने ताना मारते हुए गाली-गलौज की। यही वजह रही कि आवेश में आकर पहले पत्नी और पुत्री उसके बाद माता-पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी।
एएसपी की सक्रियता के कारण मौके से नहीं निकल सका आरोपी
एएसपी की सक्रियता के कारण मौके से नहीं निकल सका आरोपी
विज्ञापन
विज्ञापन
etah murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
माता-पिता और पत्नी व बेटी का हत्यारोपी कमल सिंह बेटी की सूचना पर घर पहुंचा। सीधा पहली मंजिल पर आया और श्यामा देवी का शव न देखकर हैरान रह गया। आसपास के लोगों व बहनोई से पूछा कि मां कहां हैं। जब किसी ने बताया कि उनकी सांसे चल रही हैं और उनको अस्पताल ले गए हैं तो वहां जाने की जिद करने लगा। इसी बीच एएसपी श्वेताभ पांडेय की नजर उसके कपड़ो, जूतों पर पड़ी।
4 लोगों की हत्या के बाद नगला प्रेमी में उमड़ा लोगों का हुजूम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इन पर कुछ खून के धब्बे से दिखाई दे रहे थे। तो उनको शक हुआ और पास आकर ध्यान से जब कमल सिंह को देखा तो वह हड़बड़ा गया। यह देखकर एएसपी ने उसके आसपास पुलिस कर्मियों को सक्रिय कर दिया और हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा। एएसपी के साथ ही जलेसर सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की भी साक्ष्य संकलन कराने में अहम भूमिका रही।
विज्ञापन
etah murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
ये हुई थी घटना
एटा के गांव नगला प्रेमी में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में वृद्ध दंपती गंगा सिंह शाक्य (70) व श्यामा देवी (65), पुत्रवधू रत्ना देवी (48) और पौत्री ज्योति (22) शामिल हैं। हत्या के समय यही चारों लोग घर में मौजूद थे। हत्यारे ने घर में घुसने के बाद ईंट से सभी के सिर-चेहरे पर वार कर वारदात को अंजाम दिया था।
एटा के गांव नगला प्रेमी में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में वृद्ध दंपती गंगा सिंह शाक्य (70) व श्यामा देवी (65), पुत्रवधू रत्ना देवी (48) और पौत्री ज्योति (22) शामिल हैं। हत्या के समय यही चारों लोग घर में मौजूद थे। हत्यारे ने घर में घुसने के बाद ईंट से सभी के सिर-चेहरे पर वार कर वारदात को अंजाम दिया था।
