सब्सक्राइब करें

सात लोग कर रहे थे सड़क पार: 150 KM/H की स्पीड से स्कॉर्पियो ने तीन को कुचला, छह फुट उछलकर 15 मीटर दूर गिरे

संवाद न्यूज एजेंसी, चौडगरा (फतेहपुर)। Published by: विकास कुमार Updated Sun, 18 Jan 2026 11:16 PM IST
सार

घटनास्थल पर स्कॉर्पियो के ब्रेक लगाने के निशान नहीं मिले हैं। मौके पर स्कॉर्पियो के शीशे के टुकड़े मिले हैं। चर्चा रही कि हादसे के बाद भाग रही स्कॉर्पियो को रोकने के लिए किसी ने पथराव किया। इसके बाद भी चालक नहीं रुका और भाग निकला था। 

विज्ञापन
Scorpio hits seven people on Prayagraj-Kanpur highway three dead
प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसा - फोटो : अमर उजाला

यूपी के प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर रविवार दोपहर करीब तीन बजे 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फर्राटा भर रही स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे एक ही परिवार के सात लोगों में तीन को टक्कर मार दी। इससे सगे भाई-बहन की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कॉर्पियो की चपेट में आने वाले भाई-बहन हवा में करीब छह फीट तक उछलने के बाद 15 मीटर दूर जा गिरे।

Trending Videos
Scorpio hits seven people on Prayagraj-Kanpur highway three dead
प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसा - फोटो : अमर उजाला

कल्लो और राजकिशोर की मौत
हादसा कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर ओवरब्रिज पर एक कॉलेज के सामने हुआ। हादसे में राधानगर थाना क्षेत्र के विनोबा नगर निवासी चंद्रकिशोर की पत्नी कल्लो (50), भाई राजकिशोर (45) की मौत हो गई। परिवार के सुरेश (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक कानपुर की ओर भाग निकला। घायल सुरेश को गोपालगंज पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Scorpio hits seven people on Prayagraj-Kanpur highway three dead
प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसा - फोटो : अमर उजाला

पत्थर टांकने का काम करता है परिवार
इनके साथ परिवार की बलुआ पत्नी राजकिशोर, सोनवती पत्नी धर्म नारायण, लक्ष्मी पत्नी सुरेश और छोटू भी थे। सभी गिहार समाज के हैं। परिजन ने बताया कि करीब दो माह पहले उन्नाव में पत्थर टांकने (सिलबट्टा टांकने) का काम करने गए थे। उन्नाव से कुछ दिन पहले रायबरेली में बछरावां कस्बे में काम पर चले गए थे। यहां से सभी लोग लोडर से रविवार को घर लौट रहे थे। सातों लोगों को हाईवे पर उल्टी दिशा में लोडर ने उतार दिया। हाईवे पार करते समय कानपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इससे कल्लो और राजकिशोर की मौत हो गई।

Scorpio hits seven people on Prayagraj-Kanpur highway three dead
प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसा - फोटो : अमर उजाला

प्रयागराज से कानपुर जा रहा था चालाक
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश यादव ने बताया कि स्कॉर्पियो के बारे कानपुर-प्रयागराज हाईवे के थानों में सूचना दी गई। कानपुर के महाराजपुर के पास स्कॉर्पियो और चालक को पकड़ा गया। स्कॉर्पियो प्रयागराज की है। स्कॉर्पियो सवार प्रयागराज से कानपुर जा रहे थे।

विज्ञापन
Scorpio hits seven people on Prayagraj-Kanpur highway three dead
गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

सिर पर रखे थे चावल और सामान की बोरियां
हादसे की चपेट में आने वाले परिवार के लोग चावल और गृहस्थी के सामान की बोरियों को सिर पर रखकर हाईवे पार कर रहे थे। पुलिस का अनुमान है कि सिर पर सामान होने के कारण अचानक आ रहे वाहन को मुड़कर भी नहीं देख सके होंगे। हादसे के बाद बोरी फटने से चावल हाईवे पर बिखर गया। जूते इधर-उधर पड़े दिखे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed