{"_id":"68c143d8f14624b5f90f3eb7","slug":"jhansi-murder-case-six-year-old-feud-claims-two-lives-arvind-killed-after-rivalry-2025-09-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"झांसी मर्डर: छोटी सी बात से शुरू हुई अदावत...6 साल में दो का कत्ल, पुलिस जेल भेज देती तब बच जाती अरविंद की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी मर्डर: छोटी सी बात से शुरू हुई अदावत...6 साल में दो का कत्ल, पुलिस जेल भेज देती तब बच जाती अरविंद की जान
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 10 Sep 2025 03:25 PM IST
सार
झांसी में दिनदहाड़े हुए डेयरी संचालक की हत्याकांड में आरोपियों के घर पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची। साथ ही जंगल में भी कांबिंग की। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
विज्ञापन
Jhansi Murder
- फोटो : संवाद
झांसी में डेयरी संचालक अरविंद यादव हत्याकांड में नामजद दस आरोपियों में पुलिस चौबीस घंटे बाद भी किसी का सुराग नहीं जुटा सकी। मंगलवार दोपहर में पुलिस टीम आरोपियों के भोजला गांव स्थित घर के पास जेसीबी के साथ जा पहुंची। आसपास के लोगों का कहना है कि करीब दो घंटे तक जेसीबी खड़ी रही। अंदेशा जताया जाने लगा कि आरोपियों के मकान जमींदोज होंगे, लेकिन दो घंटे बाद जेसीबी वहां से लौट आई। मंगलवार शाम पुलिस फिर जेसीबी लेकर गांव पहुंची। जेसीबी के आने से पूरे गांव में देर रात तक हलचल मची रही।
Trending Videos
डेयर संचालक अरविंद यादव की हत्या के बाद मौके पर परिजन और पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आरोपियों को धर-पकड़ के लिए एसओजी समेत कई पुलिस टीमें मंगलवार को भी दबिश देती रहीं। पुलिस को मालूम चला कि वारदात के बाद आरोपी मध्य प्रदेश की ओर भाग निकले। मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान रिंकू यादव की लोकेशन भी मध्य प्रदेश में मिली। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने झांसी से सटे मध्य प्रदेश के जंगलों में घंटों कांबिंग की। इसके बावजूद पुलिस को सफलता नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेयर संचालक अरविंद यादव की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
डेयरी संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या
उधर, पुलिस की टीम दतिया में कोर्ट के आसपास भी तैनात की गई थी। पुलिस को मुख्य आरोपी के कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का डर सता रहा है, हालांकि मंगलवार को आरोपी कचहरी नहीं पहुंचा। भोजला गांव निवासी अरविंद यादव की सोमवार दोपहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस पूर्व ग्राम प्रधान रिंकू यादव, अनिल यादव, मिथुन, अजीत, कुल्लू उर्फ अशोक, राहुल, कैलाश, कल्लू उर्फ अमित, संजय एवं सुरेश को तलाश रही है।
उधर, पुलिस की टीम दतिया में कोर्ट के आसपास भी तैनात की गई थी। पुलिस को मुख्य आरोपी के कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का डर सता रहा है, हालांकि मंगलवार को आरोपी कचहरी नहीं पहुंचा। भोजला गांव निवासी अरविंद यादव की सोमवार दोपहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस पूर्व ग्राम प्रधान रिंकू यादव, अनिल यादव, मिथुन, अजीत, कुल्लू उर्फ अशोक, राहुल, कैलाश, कल्लू उर्फ अमित, संजय एवं सुरेश को तलाश रही है।
डेयर संचालक अरविंद यादव की हत्या के बाद मौके पर परिजन और पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
छोटी सी बात से शुरू हुई अदावत ने छह साल में ले ली दो जान
दिन-21 नवंबर 2019। भोजला गांव में प्रधान रिंकू यादव की ओर से गांव में नई सीसी रोड डलवाई जा रही थी। प्रधान के पड़ोस में ही बेताली यादव अपने बेटे जमुना, गंगा, देशराज एवं भगवती के साथ रहते थे। उनका पोता अर्जुन नई सीसी सड़क पर पैदल चला गया। नई सड़क पर उसके पांव के निशान बन गए। यह बात ग्राम प्रधान रिंकू को बुरी लगी। उनके पक्ष के लोगों ने अर्जुन को गालियां देते हुए चार-छह थप्पड़ जड़ दिए।
दिन-21 नवंबर 2019। भोजला गांव में प्रधान रिंकू यादव की ओर से गांव में नई सीसी रोड डलवाई जा रही थी। प्रधान के पड़ोस में ही बेताली यादव अपने बेटे जमुना, गंगा, देशराज एवं भगवती के साथ रहते थे। उनका पोता अर्जुन नई सीसी सड़क पर पैदल चला गया। नई सड़क पर उसके पांव के निशान बन गए। यह बात ग्राम प्रधान रिंकू को बुरी लगी। उनके पक्ष के लोगों ने अर्जुन को गालियां देते हुए चार-छह थप्पड़ जड़ दिए।
विज्ञापन
डेयर संचालक अरविंद यादव की हत्या के बाद मौके पर पत्नी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसका पता चलने पर अर्जुन के परिजन शिकायत लेकर प्रधान के घर जा पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। गाली गलौज के साथ मारपीट हुई। इसी दौरान गोली चल जाने से प्रधान रिंकू के चाचा मुन्ना की मौत हो गई। इस मामले में अर्जुन, रज्जन, विशाल, अवधेश, अरविंद, नरेश, रामकुमार, नवल, अम्मो उर्फ आनंद, संदीप व रवि को जेल भेज दिया गया।
