सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Way cleared for construction of six lanes on Kanpur Highway

Jhansi: कानपुर हाईवे पर छह लेन के निर्माण का रास्ता साफ, डीपीआर को मिली मंजूरी, पहले चरण में उरई तक होगा कार्य

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Mon, 19 Jan 2026 09:48 AM IST
विज्ञापन
सार

एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर अविनाश मंडीवाल ने बताया कि छह लेन के लिए 45 से 60 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता है। अभी चार लेन बनी हुई है। इसके दोनों छोर पर एक-एक लेन बढ़ाई जाएगी।

Jhansi: Way cleared for construction of six lanes on Kanpur Highway
झांसी-कानपुर हाईवे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झांसी-कानपुर हाईवे (एनएच-27) चार लेन से बढ़ाकर छह लेन किया जाएगा। झांसी से उरई व उरई से बारा के बीच यह कार्य दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण के कार्य की केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद एनएचएआई ने कंसलटेंसी एजेंसी नियुक्त कर झांसी-उरई का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराना शुरू कर दिया था। बीते रोज केंद्र से उरई-बारा हाईवे पर भी डीपीआर तैयार कराने की मंजूरी मिल गई है।
Trending Videos



पहले चरण में झांसी से उरई तक होगा निर्माण
एनएचएआई ने साल 2016 में झांसी-कानपुर हाईवे को चार लेन का बनवाया था। अब हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बनने लगी है। एनएचएआई ने चार लेन से बढ़ाकर हाईवे को छह लेन कराने का प्रयास शुरू किया। इसके लिए विभाग ने प्रस्ताव बनाकर सर्वे कराया। इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने पहले चरण में झांसी से उरई तक छह लेन निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कराकर भेजने की संस्तुति कर दी। विभाग ने इसके लिए कंसलटेंसी फर्म नासा से डीपीआर तैयार कराना शुरू किया। वहीं, बीते रोज केंद्र ने उरई से बारा के बीच भी छह लेन निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की मंजूरी दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन



दो चरणों में होगा काम
एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक अभिषेक लोधवाल ने बताया कि झांसी-कानपुर हाईवे पर दो चरणों में कार्य कराया जाएगा। पहले चरण में झांसी से उरई के बीच डीपीआर बनाने का काम चल रहा है। दूसरी चरण में उरई से बारा के लिए डीपीआर बनाने की मंजूरी मिलने के बाद ए-कॉम कंसलटेंसी फर्म को ठेका दिया गया है। एक साल के बीच डीपीआर तैयार कराने के बाद केंद्र को भेजी जाएगी। डीपीआर स्वीकृत होने के बाद बजट जारी होने पर कार्य शुरू कराया जाएगा।


जहां दिक्कत आएगी वहां होगा भूमि का अधिग्रहण
एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर अविनाश मंडीवाल ने बताया कि छह लेन के लिए 45 से 60 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता है। अभी चार लेन बनी हुई है। इसके दोनों छोर पर एक-एक लेन बढ़ाई जाएगी। इसके लिए एनएचएआई के पास पर्याप्त भूमि है। जहां कहीं दिक्कत आएगी वहां भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed