{"_id":"696d4d5cb6e5804afd0ed5cc","slug":"ram-singh-had-booked-the-loader-for-400-rupees-jhansi-news-c-11-1-jhs1037-723127-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: राम सिंह ने 400 रुपये में बुक किया था लोडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: राम सिंह ने 400 रुपये में बुक किया था लोडर
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी। लोडर चालक जय सिंह पाल की सजगता से ही शातिर राम सिंह की करतूत उजागर हो सकी। जय पाल ने पुलिस को बताया कि वह भी ब्रह्मनगर इलाके में रहता है। शनिवार दोपहर राम सिंह ने उसके पास आकर कहा कि वह कमरा खाली करने जा रहा है। रात में बिस्तरबंद और एक बक्सा सैंयर गेट लेकर चलना है। रात में जाने की बात सुनकर उसने इन्कार कर दिया लेकिन राम सिंह के मानने पर राजी हो गया। चार सौ रुपये का भाड़ा तय हुआ। चालक का कहना है कि बक्सा काफी भारी था। चार लोगों ने पकड़कर उसे नीचे उतारा। बक्से से अजीब तरह की दुर्गंध आ रही थी। पूछने पर राम सिंह ने कहा कि बक्से में घर का सामान है। अंदर गिर जाने से दुर्गंध आ रही है। राम सिंह उसके साथ गाड़ी में नहीं बैठा, जबकि उसका बेटा नितिन समेत अन्य लोग बैठ गए। राम सिंह ने कहा कि वह पीछे-पीछे आ रहा है। जब वे लोग सैंयर गेट अंदर फूटा चौपड़ा के पास स्थित कॉलोनी के अंदर बक्सा ले जाने लगे तब बक्से से अजीब तरह का पानी गिरने लगा। शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने जब बक्से का ताला तोड़ा, तब अंदर से अवशेष, हड्डियां एवं कोयला मिला।
Trending Videos
