
{"_id":"5e9b34568ebc3e6fdc5992ed","slug":"corona-positive-patients-growing-in-hotspot-areas-of-kanpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कानपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन ने कई सेवाओं पर लगाई रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन ने कई सेवाओं पर लगाई रोक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 19 Apr 2020 02:39 AM IST
विज्ञापन

हॉटस्पॉट इलाकों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
- फोटो : amar ujala
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन ने इन क्षेत्रों में सख्ती बढ़ा दी है। साउथ सिटी के मछरिया और बाबूपुरवा हॉटस्पॉट पर शनिवार को मेडिकल स्टोर और घरों तक पहुंची रहीं सेवाओं को रोक दिया गया।

Trending Videos

हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
- फोटो : amar ujala
उधर, शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण इन इलाकों की आबादी में दहशत का माहौल है। बाबूपुरवा के रेडजोन सुफ्फा मस्जिद, मुंशीपुरवा मस्जिद और मछरिया के रेडजोन इलाके मस्जिद खैर, हिदायतउल्लाह मदरसा और नसीमाबाद मस्जिद की ओर जाने वाले सभी रास्ते पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई
- फोटो : amar ujala
सुबह दस बजे के पहले तक इन क्षेत्रों में दिखने वाली भीड़ शनिवार को नदारद रही। इलाके में हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा। हर बैरिकेडिंग के पास पुलिसकर्मी मौजूद दिखे। सिर्फ पुलिस कर्मियों तक पानी की सप्लाई करने वालों को ही अंदर जाने दिया गया। सिलिंडर, फेरी वाले और होम डिलीवरी करने वालों को प्रवेश नहीं दिया गया।

हर रोज बढ़ रहे हैं संक्रमित मरीज
- फोटो : amar ujala
दोपहर 12 बजे के बाद स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने मछरिया और बाबूपुरवा में पुलिस के साथ घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की। बाबूपुरवा में सील किए गए कुछ इलाकों में सुबह 7 बजे फेरी वाले पहुंचे थे, जो करीब एक घंटे के बाद हॉटस्पॉट से बाहर निकल गए।
विज्ञापन

लोगों से पूछताछ करती पुलिस
- फोटो : amar ujala
मुंशीपुरवा निवासी शीबू, नदीम, जाहिद, बाबूपुरवा निवासी शकील अब्बा, अकील, शाबान, काशिफ अंसारी आदि ने बताया कि जिन लोगों को प्रशासन की सख्ती की जानकारी थी उन्होंने पहले से ही सब्जी खरीद ली। कई लोगों के घरों में सब्जियां खत्म हो गईं। वे शाम तक फेरी वाले का इंतजार करते रहे। उनके न आने पर आसपास के लोगों से मदद लेकर काम चलाया।