{"_id":"60163eb03c4e1a1c591d3173","slug":"teacher-wife-murdered-in-kanpur-up","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: शिक्षक की पत्नी की निर्मम हत्या, करीबियों पर शक, क्यों बंद किए गए कैमरे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
यूपी: शिक्षक की पत्नी की निर्मम हत्या, करीबियों पर शक, क्यों बंद किए गए कैमरे
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 31 Jan 2021 11:00 AM IST
विज्ञापन
शिक्षक की पत्नी की हत्या का मामला
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर में बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में शुक्रवार सुबह हुई मधु शुक्ला (45) के हत्या के मामले में पुलिस को शनिवार को अहम सुराग हाथ लगा है। संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद से हत्या के तार जुड़ रहे हैं। वारदात के पीछे किसी बेहद करीबी का हाथ है।
शिक्षक की पत्नी की हत्या का मामला
- फोटो : अमर उजाला
उसने या तो खुद हत्या की या भाड़े पर कराई है। वहीं घर पर लगे कैमरों का केबल एक महीने पहले क्यों हटाया गया, इसका भी पुलिस राजफाश करने में जुटी है। कई लोग हिरासत में लिए गए हैं। प्राइवेट शिक्षक श्रवण कुमार शुक्ला की पत्नी मधु शुक्ला की घर में घुसकर दो बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षक की पत्नी की हत्या का मामला
- फोटो : अमर उजाल ा
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। पता चला है कि पीड़ित परिवार का रिश्तेदारों व परिवार से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसलिए पुलिस को आशंका है कि कहीं हत्या की वजह यही तो नहीं। कैमरों का केबल हटाया जाना भी साजिश का हिस्सा हो सकता है। पुलिस के मुताबिक दंपति ने अपने बेटे को भी बेदखल कर रखा है।
शिक्षक की पत्नी की हत्या का मामला
- फोटो : अमर उजाला
चार कैमरे खोजे, सभी बंद, हाथ खाली
सबसे पहले पुलिस ने मधु के घर के कैमरे खंगाले, जो बंद मिले। शनिवार को पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास करीब दो सौ मीटर के दायरे में आने वाली गलियों में के चार कैमरे देखे। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ये कैमरे भी बंद मिले हैं।
सबसे पहले पुलिस ने मधु के घर के कैमरे खंगाले, जो बंद मिले। शनिवार को पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास करीब दो सौ मीटर के दायरे में आने वाली गलियों में के चार कैमरे देखे। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ये कैमरे भी बंद मिले हैं।
विज्ञापन
बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
मोबाइल की जांच, सर्विलांस की मदद
पुलिस को मधु का मोबाइल मिल गया है। वे की-पैड वाला मोबाइल चलाती थीं। मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। सर्विलांस टीम डाटा डंप करवाकर वारदात के वक्त कौन-कौन से नंबर सक्रिय थे, उनकी जानकारी जुटा रही है। तीन संदिग्ध नंबर चिह्नित किए हैं।
पुलिस को मधु का मोबाइल मिल गया है। वे की-पैड वाला मोबाइल चलाती थीं। मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। सर्विलांस टीम डाटा डंप करवाकर वारदात के वक्त कौन-कौन से नंबर सक्रिय थे, उनकी जानकारी जुटा रही है। तीन संदिग्ध नंबर चिह्नित किए हैं।