सब्सक्राइब करें

यूपी: कानपुर में बच्ची का पेट फाड़ निकाला था दिल और फेफड़े, पोस्टमार्टम में चौंकाने वाला खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Thu, 19 Nov 2020 04:51 PM IST
विज्ञापन
Heart and lungs were taken away by innocent child's brutal murder, shocking revelation of postmortem team
घाटमपुर में मासूम की निर्मम हत्या का मामला - फोटो : amar ujala
कानपुर में घाटमपुर के एक गांव में मासूम बच्ची की बलि देने के मामले में पुलिस के खुलासे पर शुरू से ही सवाल उठ रहे हैं। इसमें एक सवाल बेहद अहम है। पुलिस जिस सब्जी काटने वाले चाकू से बच्ची का पेट फाड़ और पसलियां काटकर गुर्दे, दिल, आंत निकालने का दावा कर रही है उससे ये संभव नहीं है।


 
Trending Videos
Heart and lungs were taken away by innocent child's brutal murder, shocking revelation of postmortem team
घाटमपुर कांड - फोटो : अमर उजाला
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी इस पर सवाल किये हैं। हालांकि पुलिस के पास अन्य आलाकत्ल (हत्या में प्रयोग किया गया हथियार) नहीं है। वो अपने दावे पर अभी भी टिकी हुई है। दिवाली की रात गांव निवासी परशुराम व उनकी पत्नी सुनैना के कहने पर उनके भतीजे अंकुल और वीरेन ने गांव की ही एक छह साल की बच्ची को अगवा कर उसकी गला काटकर बलि दे दी थी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Heart and lungs were taken away by innocent child's brutal murder, shocking revelation of postmortem team
घाटमपुर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्ची की निर्मम हत्या का मामला - फोटो : अमर उजाला
उसके बाद शरीर के अंग निकाल लिए थे। दंपति ने संतान की प्राप्ति के लिए अंधविश्वास में ये सब किया था। कलेजा दंपति कच्चा खा गए थे। पुलिस ने इन चारों को जेल भेजा है। पुलिस का दावा है कि सब्जी काटने वाली चाकू पर धार की और उसी से वारदात को अंजाम दिया। मगर एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह से पसलियां व गला काटा गया है, वो सब्जी काटने वाले चाकू से संभव नहीं है।
 
Heart and lungs were taken away by innocent child's brutal murder, shocking revelation of postmortem team
मौके पर जांच करती फोरेंसिक टीम - फोटो : amar ujala
बहुत ही धारदार हथियार से हड्डियां काटी गई हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किसी अन्य आलाकत्ल का इस्तेमाल आरोपियों ने किया था। जो अभी तक बरामद नहीं हुआ। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि बरामद आलाकत्ल पर खून के धब्बे फोरेंसिक जांच में मिले हैं। उसमें पत्थर से घिसकर धार बनाई गई थी। इसलिए उससे आसानी से अंग कट गए।

 
विज्ञापन
Heart and lungs were taken away by innocent child's brutal murder, shocking revelation of postmortem team
बच्ची की निर्मम हत्या का मामला - फोटो : अमर उजाला
एक साल से दंपति कर रहे थे इंतजार 
पुलिस के मुताबिक शादी के दो दशक बीतने के बाद भी जब दंपति को कोई संतान नहीं हुई उन्होंने टोना-टोटका शुरू किया। इसमें काला जादू की किताब भी पढ़ी। जिसमें लिखा था कि अमावस की रात को बच्ची का कलेजा कच्चा खाया जाए तो उसको संतान हो जाएगी। ये ख्याल करीब एक साल पहले दंपति को आया था। तब से वो दिवाली की रात का इंतजार कर रहे थे। इन दोनों ने अपने भतीजों को कुछ रकम भी दी। नशेबाज अंकुल व वीरेन इस पर राजी हो गए और बच्ची पर बर्बरता कर डाली।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed