सब्सक्राइब करें

PHOTOS: किसानों और पुलिस के बीच दूसरे दिन भी खूनी संघर्ष, ट्रांसगंगा सिटी में आगजनी, छावनी बना गांव

यूपी डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Mon, 18 Nov 2019 12:13 AM IST
विज्ञापन
in unnao Bloody conflict between farmers and police on second day too
1 of 7
किसानों और पुलिस के बीच दूसरे दिन भी खूनी संघर्ष - फोटो : अमर उजाला
loader
उन्नाव में दूसरे दिन भी किसानों और पुलिस के बीच खूनी संघर्ष हुआ। शनिवार को सात घंटे तक पुलिस और किसानों के बीच पथराव, लाठीचार्ज, आंसू गैस गोले दागने, मवेशी छोड़ने के बाद दूसरे दिन रविवार को किसान पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित हो गए। गुस्साए किसानों ने यूपीसीडा के निर्माणाधीन पावर हाउस के पास रखे पाइपों में आग लगा दी। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। उन्नाव में हुए इस संघर्ष के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है।
 
Trending Videos
in unnao Bloody conflict between farmers and police on second day too
2 of 7
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
उन्नाव में यूपीसीडा (यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथॉरिटी) के ट्रांसगंगा सिटी प्रोजेक्ट के भूमि अधिग्रहण और मुआवजे का विरोध रविवार को भी देखने को मिला। फोर्स की मुस्तैदी से पूरा इलाका छावनी में तब्दील रहने के कारण खुले तौर पर विरोध के लिए कोई सड़क पर नहीं आया लेकिन यूपीसीडा साइट पर निर्माणाधीन बिजली घर और कुछ दूरी पर मिक्सर मशीन को आग को हवाले कर दिया गया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
in unnao Bloody conflict between farmers and police on second day too
3 of 7
संघर्ष के बाद घरों में छुपे किसानों को निकालती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
दमकल की दो गाड़ियां दो घंटे बाद आग काबू कर सकीं। रात में लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम और एडीजी एसएन सावत ने भी पहुंचकर हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने आग की दोनों घटनाओं को किसानों की आड़ में सक्रिय शरारती तत्वों की करामात बताया है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। शनिवार को पथराव और पुलिस लाठीचार्ज के बाद जमीनी स्तर पर बड़ी सख्ती से रविवार को कहीं सामूहिक विरोध देखने को नहीं मिला।

 
in unnao Bloody conflict between farmers and police on second day too
4 of 7
उन्नाव में किसानों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष के बाद पेड़ पर चढ़े बच्चे - फोटो : अमर उजाला
पुलिस और प्रशासन की टीमें सब ठीक मानकर चल रही थीं कि इसी बीच सुबह करीब 10:30 बजे साइट पर निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र में आग लगाने की खबर मिली। छानबीन में स्पष्ट हुआ कि आग उपकेंद्र परिसर के पास रखे सीवरेज व जलापूर्ति के प्लास्टिक पाइपों के ढेर में लगाई गई है। दमकल उसे बुझा ही रही थी कि करीब एक किलोमीटर दूर शंकरपुर व कन्हवापुर गांव के बीच स्थित क्रेशर प्लांट स्थल पर खड़ी मिक्सर मशीन में भी कुछ लोगों ने आग लगा दी। आनन फानन दमकल की दूसरी गाड़ी वहां पहुंची और आग पर काबू पाया।

 
विज्ञापन
in unnao Bloody conflict between farmers and police on second day too
5 of 7
संघर्ष के बाद छावनी में तब्दील हुआ गांव - फोटो : अमर उजाला
सूचना पर डीएम देवेंद्र पांडेय, एसपी एमपी वर्मा, एडीएम राकेश कुमार, एएसपी वीके पांडेय सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने गांव में रूट मार्च किया और शनिवार को दर्ज हुई रिपोर्ट में नामजद आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश शुरू की। रविवार को हुई आगजनी की घटनाओं में पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed