सब्सक्राइब करें

युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला: थाने-चौकी के बीच से भागे बाइक सवार आरोपी, सामने आई पुलिस की संवेदनहीनता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौन Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 22 Sep 2021 04:01 PM IST
विज्ञापन
Kanpur Jalaun Crime News: Inflammable substance thrown at girl selling toys, jalaun crime
जालौन: युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला - फोटो : अमर उजाला
जालौन जिले के कोंच में दुकान में खिलौने बेच रही युवती पर नकाबपोश युवक ने ज्वलनशील पदार्थ (केमिकल) फेंक दिया। इससे युवती व उसके बगल की दुकान में बैठी महिला झुलस गई। केमिकल फेंकने की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। आरोपी युवक बाइक सवार साथी के साथ मौके से भाग निकला।
loader


वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार आरोपी जिस रास्ते से भागे उस रास्ते में एक ओर चौकी व दूसरी ओर थाना स्थित है। फिर भी बदमाशों को पुलिस नहीं पकड़ पाई। भीड़ वाली बाजार में भी घटना के वक्त कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था।

कोंच कोतवाली पुलिस बड़ी आपराधिक घटनाओं के प्रति भी कितनी संवेदनहीन है इसका पता भी तब चला जब घातक रसायन पीड़िता के पिता चंद्रप्रकाश स्वयं कोतवाली पहुंचे। और हांफते हुए मौजूद पुलिस वालों को घटना की जानकारी देने लगे।

बावजूद इसके पुलिस कर्मियों ने घटना की गंभीरता नहीं समझी। बकौल चंद्रप्रकाश मौजूद पुलिस कर्मी तत्काल उनके साथ घटनास्थल पर चलने की बजाय बार-बार उनसे घटना का प्रार्थना पत्र देने की ही बात कहते रहे।
Kanpur Jalaun Crime News: Inflammable substance thrown at girl selling toys, jalaun crime
जालौन: युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला - फोटो : अमर उजाला
बाजार के दुकानदारों के मुताबिक यही कारण था कि पुलिस करीब घटना के एक घंटे के बाद प्राइवेट अस्पताल पहुंची और वहां से आकांक्षा को लेकर सीएचसी आई। आकांक्षा के परिवार में पिता के अलावा और कोई है भी नहीं। पुलिस की इस हरकत से इलाकाई लोगों में रोष है।

बाइक और मोबाइल नंबर से मिलेगा सुराग
घातक रसायन  फेंकने का कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन पुलिस अब आरोपियों की बाइक का नंबर और आकांक्षा के मोबाइल नंबर से उनका पता लगाने में जुटी है। इसके अलावा आसपास के टावर पर भी घटना के वक्त चालू मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। जिससे आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके।  
विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Jalaun Crime News: Inflammable substance thrown at girl selling toys, jalaun crime
जालौन: युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला - फोटो : अमर उजाला
कहां से आया प्रतिबंधित घातक रसायन 
आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया केमिकल किस दुकान से खरीदा गया पुलिस अब पता लगा रही है। क्षेत्र की बाजार में खुलेआम इस तरह का तेजाब बेचा जा रहा है। जिस कारण इसका पता लगाना भी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। फोरेंसिक टीम ने भी घातक रसायन  के नमूने लिए हैं। घातक रसायन से ठेले पर रखे नोट भी जल गए हैं।
Kanpur Jalaun Crime News: Inflammable substance thrown at girl selling toys, jalaun crime
जालौन: युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला - फोटो : अमर उजाला
हाल ही में जिले की कुछ बड़ी अनसुलझी घटनाएं
- 8 सितंबर को उरई राठ रोड पर भीड़ भरी बाजार में सराफ कारोबारी से डेढ़ किलो चांदी लूट।
- 19 सितंबर को रेंढर के सुलखना में दो युवकों को बीच बाजार में गोली मारी गई।
-11 सितंबर एट थाना क्षेत्र के इगुई कला में पूर्व प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या।
- 11 सितंबर को कोटरा के बरसार में युवक की धारदार हथियार से हत्या।
- 10 सितंबर को गोहन के भाऊपुरा में किसान को मरणासन्न कर लूटपाट।
- 13 सितंबर कालपी के टरननगंज में रिटायर्ड कर्मी के घर से 15 लाख की चोरी।
विज्ञापन
Kanpur Jalaun Crime News: Inflammable substance thrown at girl selling toys, jalaun crime
जालौन: युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला - फोटो : अमर उजाला
सड़कों पर भी दिखे ‘मिशन शक्ति’
कोंच की घटना को जिस किसी भी महिला अथवा युवती ने सुना उसने ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। सभी का कहना है कि सरकार का मिशन शक्ति तब तक सफल नहीं हो सकता। जब तक महिलाओं और युवतियों को सड़क पर सुरक्षा का एहसास न हो। स्कूल कालेज में गोष्ठियां करने और भाषण देना नाकाफी होगा। इसके लिए बाजारों में खासतौर पर जहां महिलाओं का आवागमन अधिक हो, वहां महिला पुलिस कर्मियों की पिकेट ड्यूटी व गश्त जरूर कराई जाए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed