
{"_id":"61461eb998b5976e7d6e08c3","slug":"up-weather-forecast-update-today-in-kanpur-weather-update-rain-figures","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weather Update: यूपी में बिगड़ा मौसम सुधार गया सामान्य बारिश का आंकड़ा, विभाग ने दी ये चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: यूपी में बिगड़ा मौसम सुधार गया सामान्य बारिश का आंकड़ा, विभाग ने दी ये चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 19 Sep 2021 05:41 PM IST
सार
अभी करीब 10 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। पूरी संभावना है कि इस बीच, कभी धूप तो कभी बारिश हो सकती है।
विज्ञापन

यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों उन्नाव, महोबा, चित्रकूट, बांदा, हरदोई, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, औरैया, इटावा, कन्नौज आदि में बिगड़े मौसम ने तीन दिन में सीजन की सामान्य बारिश का आंकड़ा सुधार दिया। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के इस सीजन में तीन दिन पहले तक 739 मिमी बारिश हुई थी। बुधवार से शुक्रवार के बीच 113.7 मिमी बारिश होने के बाद यह आंकड़ा 852.7 मिमी पहुंच गया है। महानगर में पूरे सीजन में सामान्य बारिश का आंकड़ा 870 मिमी है। इस हिसाब से 17.3 मिमी बारिश की जरूरत अभी और है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी बारिश के आखिरी माह सितंबर में अब तक कुल 181.9 मिमी हुई है। अभी करीब 10 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। पूरी संभावना है कि इस बीच, कभी धूप तो कभी बारिश हो सकती है।


यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र फिर से बनने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
यही वजह है कि बादल तेजी से बन रहे हैं। बीच बीच में धूप के साथ दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी भी दर्ज की जाएगी। उनके अनुसार, शनिवार तड़के दो मिली बारिश हुई।

यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
बादल होने से धूपछांव के साथ महानगर और आसपास के जिलों में बूंदाबांदी का दौर अभी चलते रहने की उम्मीद है। शनिवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस की उछाल के साथ 32.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रात का तापमान एक डिग्री की बढ़त के साथ 25.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
विज्ञापन

यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
...जब सितंबर में हुई रिकॉर्ड बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दस साल पहले सितंबर 2010 में रिकॉर्ड 322.2 मिमी बारिश हुई थी। इसके बाद वर्ष 2018 में सितंबर माह में 237 मिमी बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दस साल पहले सितंबर 2010 में रिकॉर्ड 322.2 मिमी बारिश हुई थी। इसके बाद वर्ष 2018 में सितंबर माह में 237 मिमी बारिश हुई थी।