सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Actor Sonu Sood and wrestler Khali also fell victim to fraudsters money also extorted from foreigners

UP: अभिनेता सोनू सूद और रेसलर खली भी बने ठग का शिकार, विदेशियों से भी हड़पी रकम…दुबई पुलिस कर सकती है संपर्क

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 05 Dec 2025 07:12 AM IST
सार

Kanpur News: कानपुर में गिरफ्तार महा ठग रवींद्रनाथ सोनी ने अपनी 11 कंपनियों के माध्यम से दुबई, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के अलावा फिल्म अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली को भी निवेश के नाम पर ठगा। पुलिस ने सेलिब्रिटीज से एफआईआर दर्ज कराने को कहा है और मामले की रिपोर्ट ईडी और सीबीआई को भेजी जाएगी।

विज्ञापन
Kanpur Actor Sonu Sood and wrestler Khali also fell victim to fraudsters money also extorted from foreigners
अभिनेता सोनू सूद और रेसलर खली - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुबई, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, जापान के लोगों के साथ फिल्म अभिनेता सोनू सूद और रेसलर खली भी शातिर महा ठग रवींद्रनाथ सोनी का शिकार बन गए। ठग ने उनसे भी निवेश के नाम पर मोटी रकम हड़प ली। कुछ सुबूत कमिश्नरी पुलिस को मिले हैं। पुलिस दोनों से शुक्रवार को संपर्क कर सकती है। अभिनेता के कुछ जानने वालों को एफआईआर कराने के लिए कहा गया है।

Trending Videos

डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में दर्ज हुई ठगी की एफआईआर के आरोपी रवींद्रनाथ सोनी की गिरफ्तारी के बाद से कई मामले खुलते जा रहे हैं। उसकी निवेश के नाम पर बनाई गई ब्लू चिप समेत 11 अन्य कंपनियों के नाम सामने आए हैं। अब तक मिले सुबूतों में आरोपी ने कंपनी के प्रमोशन के लिए अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली से अनुबंध किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

शिकायतों का घटनास्थल दुबई या अन्य देशों में
कुछ जगहों पर अभिनेता और रेलसर गए थे। दोनों से भी निवेश के नाम पर ठगी हुई है। सोनू सूद और खली से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। अभिनेता के कुछ मिलने वालों से बातचीत हुई है। उनसे उनके नजदीकी थाना क्षेत्र में एफआईआर कराने के लिए कहा गया है। अभी जो भी शिकायतें आई हैं, उसका घटनास्थल दुबई या अन्य देशों का है। पुलिस अधिकारियों के पास कुछ शिकायतें ईमेल से आई हैं उनको भी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

शासन, ईडी और आयकर विभाग के लिए रिपोर्ट तैयार
कमिश्नरी पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक साक्ष्यों और प्रारंभिक जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है जिसे शुक्रवार को शासन, ईडी, आयकर विभाग समेत अन्य जांच एजेंसियों को भेजा जाएगा। जांच अधिकारियों ने दुबई के कुछ पीड़ितों और अन्य लोगों से बातचीत की है। उनसे ठगी के तरीके और कंपनी के बारे में जानकारी हासिल की गई है। रवींद्रनाथ सोनी 2015 से ठगी के मामलों में सक्रिय है। उसके साथ अन्य लोग भी हैं। उनकी जांच कराई जा रही है।

अमेरिका, मलयेशिया, जापान के लोगों से भी हुई करोड़ाें की ठगी
एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि रवींद्रनाथ सोनी के खिलाफ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मलयेशिया, जापान समेत अन्य देश के लोगों से भी ठगी करने की जानकारी हुई है। यह कार्य उसने सात आठ लोगों के साथ मिलकर किया है। कोतवाली पुलिस के पास शिकायतें तो काफी आ रही है लेकिन उसमें अकाउंट की जानकारी नहीं है। इसके लिए ईडी और सीबीआई की मदद ली जाएगी। उनको पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी जाएगी।

दुबई पुलिस कर सकती है संपर्क
एसीपी कोतवाली आशुतोष सिंह ने बताया कि दुबई पुलिस ने रवींद्रनाथ सोनी के खिलाफ जांच की थी। उसके पूरे मामले को देख रही थी। वह वहां से भारत कैसे पहुंचा दुबई पुलिस इसकी डिटेल जुटा सकती है। हालांकि, अब तक वहां के किसी अधिकारी ने संपर्क नहीं किया है। शिकायतकर्ताओं ने अपनी ईमेल में वहां की पुलिस को भी जानकारी देने की बात कही है।

पानीपत में भी दर्ज हुई थी एफआईआर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रवींद्रनाथ सोनी के खिलाफ हरियाणा के पानीपत में भी ठगी की एफआईआर दर्ज है। उसकी जांच कराई जा रही है। इससे पूर्व लखनऊ और अलीगढ़ में भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस तीनों मामलों के जांच अधिकारियों से बात कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed