UP: अभिनेता सोनू सूद और रेसलर खली भी बने ठग का शिकार, विदेशियों से भी हड़पी रकम…दुबई पुलिस कर सकती है संपर्क
Kanpur News: कानपुर में गिरफ्तार महा ठग रवींद्रनाथ सोनी ने अपनी 11 कंपनियों के माध्यम से दुबई, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के अलावा फिल्म अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली को भी निवेश के नाम पर ठगा। पुलिस ने सेलिब्रिटीज से एफआईआर दर्ज कराने को कहा है और मामले की रिपोर्ट ईडी और सीबीआई को भेजी जाएगी।
विस्तार
दुबई, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, जापान के लोगों के साथ फिल्म अभिनेता सोनू सूद और रेसलर खली भी शातिर महा ठग रवींद्रनाथ सोनी का शिकार बन गए। ठग ने उनसे भी निवेश के नाम पर मोटी रकम हड़प ली। कुछ सुबूत कमिश्नरी पुलिस को मिले हैं। पुलिस दोनों से शुक्रवार को संपर्क कर सकती है। अभिनेता के कुछ जानने वालों को एफआईआर कराने के लिए कहा गया है।
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में दर्ज हुई ठगी की एफआईआर के आरोपी रवींद्रनाथ सोनी की गिरफ्तारी के बाद से कई मामले खुलते जा रहे हैं। उसकी निवेश के नाम पर बनाई गई ब्लू चिप समेत 11 अन्य कंपनियों के नाम सामने आए हैं। अब तक मिले सुबूतों में आरोपी ने कंपनी के प्रमोशन के लिए अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली से अनुबंध किया था।
शिकायतों का घटनास्थल दुबई या अन्य देशों में
कुछ जगहों पर अभिनेता और रेलसर गए थे। दोनों से भी निवेश के नाम पर ठगी हुई है। सोनू सूद और खली से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। अभिनेता के कुछ मिलने वालों से बातचीत हुई है। उनसे उनके नजदीकी थाना क्षेत्र में एफआईआर कराने के लिए कहा गया है। अभी जो भी शिकायतें आई हैं, उसका घटनास्थल दुबई या अन्य देशों का है। पुलिस अधिकारियों के पास कुछ शिकायतें ईमेल से आई हैं उनको भी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
शासन, ईडी और आयकर विभाग के लिए रिपोर्ट तैयार
कमिश्नरी पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक साक्ष्यों और प्रारंभिक जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है जिसे शुक्रवार को शासन, ईडी, आयकर विभाग समेत अन्य जांच एजेंसियों को भेजा जाएगा। जांच अधिकारियों ने दुबई के कुछ पीड़ितों और अन्य लोगों से बातचीत की है। उनसे ठगी के तरीके और कंपनी के बारे में जानकारी हासिल की गई है। रवींद्रनाथ सोनी 2015 से ठगी के मामलों में सक्रिय है। उसके साथ अन्य लोग भी हैं। उनकी जांच कराई जा रही है।
अमेरिका, मलयेशिया, जापान के लोगों से भी हुई करोड़ाें की ठगी
एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि रवींद्रनाथ सोनी के खिलाफ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मलयेशिया, जापान समेत अन्य देश के लोगों से भी ठगी करने की जानकारी हुई है। यह कार्य उसने सात आठ लोगों के साथ मिलकर किया है। कोतवाली पुलिस के पास शिकायतें तो काफी आ रही है लेकिन उसमें अकाउंट की जानकारी नहीं है। इसके लिए ईडी और सीबीआई की मदद ली जाएगी। उनको पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी जाएगी।
दुबई पुलिस कर सकती है संपर्क
एसीपी कोतवाली आशुतोष सिंह ने बताया कि दुबई पुलिस ने रवींद्रनाथ सोनी के खिलाफ जांच की थी। उसके पूरे मामले को देख रही थी। वह वहां से भारत कैसे पहुंचा दुबई पुलिस इसकी डिटेल जुटा सकती है। हालांकि, अब तक वहां के किसी अधिकारी ने संपर्क नहीं किया है। शिकायतकर्ताओं ने अपनी ईमेल में वहां की पुलिस को भी जानकारी देने की बात कही है।
पानीपत में भी दर्ज हुई थी एफआईआर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रवींद्रनाथ सोनी के खिलाफ हरियाणा के पानीपत में भी ठगी की एफआईआर दर्ज है। उसकी जांच कराई जा रही है। इससे पूर्व लखनऊ और अलीगढ़ में भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस तीनों मामलों के जांच अधिकारियों से बात कर रही है।