UP: 44 शहर घूमने के बाद जर्मनी के पर्यटक बोले- कानपुर सबसे मिलनसार शहर, गुप्तकालीन मंदिर की नक्काशी देख दंग
Kanpur News: जर्मनी के चार सदस्यीय पर्यटक दल ने कानपुर के भीतरगांव स्थित गुप्तकालीन मंदिर और बेहटा-बुजुर्ग के श्रीजगन्नाथ मंदिर की बारीक नक्काशी को सराहा। 44 शहर घूमने के बाद दल ने कानपुर को सबसे मिलनसार शहर बताया।
विस्तार
जर्मनी देश से चार सदस्यीय पर्यटकों का दल भीतरगांव स्थित गुप्तकालीन प्राचीन मंदिर देखने पहुंचा। मंदिर की स्थापत्य कला और हर ईंट में बारीक नक्काशी देखकर खूब सराहना की। कैमरे और मोबाइल में मंदिर की तस्वीरें कैद करते रहे। इसके बाद पर्यटक बेहटा-बुजुर्ग स्थित प्राचीन श्रीजगन्नाथ मंदिर (मानसूनी मंदिर) देखने पहुंचा। वहां पर पुजारी से मंदिर इतिहास की जानकारी ली।
भीतरगांव कस्बे में सुबह 10:45 बजे कार से चार सदस्यीय टूरिस्ट टीम पहुंची। कानपुर आईआईटी से बीटेक करने वाले भारतीय मूल के अमेरिका निवासी सोहेलदेव ने बताया जर्मनी देश के कोलोन- ड्यूज़लडोर्फ़ शहर निवासी उनके दो साले डीटर हिलगर्स व हूबर्ट हिलगर्स और पत्नी फ्रांज़िस्का क्रात्ज़ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से संरक्षित प्राचीन धरोहरों को देखने भीतरगांव स्थित प्राचीन ईंटों से निर्मित गुप्तकालीन मंदिर पहुंचे। मंदिर की वाह्य दीवारों में उकेरे चित्रों व मूर्तियों को अपने कमरे में कैद किया।
खेत में रखवाली कर रहे किसानों से मुलाकात की
इसके बाद बेहटा-बुजुर्ग स्थित मानसूनी मंदिर से पहचान बनाए श्रीजगन्नाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर की बनावट, दीवारें, श्रीजगन्नाथ जी की प्रतिमा के पत्थर की बारीक नक्काशी व शिखर पर लगे अष्टधातु चक्र की तस्वीरें अपने कैमरे से कैद किया। पुजारी कुङहा प्रसाद शुक्ला ने मंदिर का इतिहास बताने के साथ मानसून बताने वाली गर्भगृह के शिखर में लगे शिलापट को दिखाया। जर्मनी पर्यटक वापस लौटते समय खेत में रखवाली कर रहे किसानों से मुलाकात की।
भारत के 44 शहर घूमे, कानपुर सबसे मिलनसार शहर मिला
आईआईटी कानपुर से बीटेक कर भारत सरकार में नौकरी के बाद सलिल देव जर्मनी के निवासी हो गए। इसके बाद अमेरिका के शियाटल शहर स्थित माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर में नौकरी करते रहे। रिटायर होने के पत्नी फ्रांज़िस्का क्रात्ज उनके दो भाइयों डीटर हिलगर्स व हूबर्ट हिलगर्स के साथ विश्व भ्रमण को निकले हैं। बताया अब तक हंगरी, ऑस्ट्रिया, जापान सहित कई देशों में भ्रमण कर चुके हैं। जर्मनी निवासी पत्नी और दोनों साले भारत के 44 शहर घूम चुके हैं, जिनमें कानपुर शहर सबसे मिलनसार शहर मिला।