कानपुर के विनायकपुर में एलएलबी छात्र अभिजीत पर हुए हमले के चौथे आरोपी डिबार अधिवक्ता प्रिंस राज श्रीवास्तव को बुधवार की शाम गिरफ्तार करने गई पुलिस से उसके समर्थकों ने जमकर अभद्रता की थी। उसको ले जाने से न सिर्फ रोका बल्कि पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की भी की। इतना ही नहीं वहां मौजूद हेड कांस्टेबल को पीछे से थप्पड़ मारा गया।
                    
                        
                         
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        इसका वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हुआ। रावतपुर थाने के दरोगा राजकुमार ने कोतवाली में गुरुवार की रात अधिवक्ताओं के अज्ञात समूह पर दंगा करने, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर कराई है। केशवपुरम निवासी एलएलबी छात्र अभिजीत सिंह पर 25 अक्तूबर की रात चापड़ से हमला किया गया था। वह विनायकपुर स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेने गया था।
                
                
        
                
     
      
    
    
    
    
        
 
 
   
    
    2 of  6 
    
                
                        कानपुर कचहरी बवाल
                                     - फोटो : amar ujala
                    
             
 
 
    
                        
         
        मामा ने दर्ज कराई थी एफआईआर
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        हमले में उसके हाथ की दो अंगुलियां और पेट कटने से आंतें निकल आईं थीं। पुलिस ने अभिजीत सिंह पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की थी। उसके मामा ने मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह, उसके भाई विजय सिंह, डिबार अधिवक्ता प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल के खिलाफ एफआईआर कराई थी। पुलिस ने अमर सिंह, विजय सिंह और निखिल को पहले ही जेल भेज दिया था।
                
                
        
                
     
       
 
 
   
    
    3 of  6 
    
                
                        कानपुर कचहरी बवाल
                                     - फोटो : amar ujala
                    
             
 
 
    
                        
         
        प्रिंस के सरसैया घाट चौराहे के पास होने की सूचना मिली
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        वहीं, डिबार अधिवक्ता प्रिंस राज श्रीवास्तव फरार था। कोतवाली में दर्ज एफआईआर में एसआई राजकुमार ने कहा कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा को डिबार अधिवक्ता प्रिंस राज के सरसैया घाट चौराहे के पास होने की सूचना मिली। उन्होंने फोर्स को भेज दिया। वह एसआई निखिल सिंह, चेतन कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार व अन्य स्टाफ के साथ मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक भी आ गए।
                
                
        
                
     
       
 
 
   
    
    4 of  6 
    
                
                        कानपुर कचहरी बवाल
                                     - फोटो : amar ujala
                    
             
 
 
    
                        
                                        
                        
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        धक्कामुक्की के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        चौथे आरोपी प्रिंस राज श्रीवास्तव को ले जा रहे थे इस दौरान वकीलों का एक समूह गिरफ्तारी का विरोध करने लगा। उनकी वजह से सरकारी कार्य में बाधा हुई। पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के साथ गाली गलौज की गई। धक्कामुक्की के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट हुई। हेड कांस्टेबल धर्मवीर को पीछे थप्पड़ मारा गया। कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान की जाएगी। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
                
                
        
                
     
       
 
 
   
    
    5 of  6 
    
                
                        विनायकपुर के मेडिकल स्टोर में पिस्टल के साथ नजर आ रहा अभिजीत सिंह
                                     - फोटो : amar ujala
                    
             
 
 
    
                        
         
        
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        विनायकपुर हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस से अभद्रता, गालीगलौज और मारपीट की गई। इस संबंध में कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।  -राजेश कुमार पांडेय, स्टॉफ ऑफिसर, कमिश्नरी पुलिस