सब्सक्राइब करें

कानपुर कचहरी बवाल: डिबार अधिवक्ता की गिरफ्तारी पर पुलिस से धक्का-मुक्की, हेड कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़; FIR दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 31 Oct 2025 09:01 AM IST
सार

Kanpur News: एलएलबी छात्र पर हमला मामले के आरोपी डिबार अधिवक्ता प्रिंस राज श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के दौरान उसके समर्थकों ने पुलिस से धक्का-मुक्की और अभद्रता की, जिसमें एक हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारा गया।

विज्ञापन
Kanpur court uproar Police scuffled with debarred lawyer over his arrest slapped head constable FIR registered
कानपुर कचहरी बवाल - फोटो : amar ujala

कानपुर के विनायकपुर में एलएलबी छात्र अभिजीत पर हुए हमले के चौथे आरोपी डिबार अधिवक्ता प्रिंस राज श्रीवास्तव को बुधवार की शाम गिरफ्तार करने गई पुलिस से उसके समर्थकों ने जमकर अभद्रता की थी। उसको ले जाने से न सिर्फ रोका बल्कि पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की भी की। इतना ही नहीं वहां मौजूद हेड कांस्टेबल को पीछे से थप्पड़ मारा गया।



इसका वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हुआ। रावतपुर थाने के दरोगा राजकुमार ने कोतवाली में गुरुवार की रात अधिवक्ताओं के अज्ञात समूह पर दंगा करने, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर कराई है। केशवपुरम निवासी एलएलबी छात्र अभिजीत सिंह पर 25 अक्तूबर की रात चापड़ से हमला किया गया था। वह विनायकपुर स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेने गया था।

Kanpur court uproar Police scuffled with debarred lawyer over his arrest slapped head constable FIR registered
कानपुर कचहरी बवाल - फोटो : amar ujala

मामा ने दर्ज कराई थी एफआईआर
हमले में उसके हाथ की दो अंगुलियां और पेट कटने से आंतें निकल आईं थीं। पुलिस ने अभिजीत सिंह पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की थी। उसके मामा ने मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह, उसके भाई विजय सिंह, डिबार अधिवक्ता प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल के खिलाफ एफआईआर कराई थी। पुलिस ने अमर सिंह, विजय सिंह और निखिल को पहले ही जेल भेज दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur court uproar Police scuffled with debarred lawyer over his arrest slapped head constable FIR registered
कानपुर कचहरी बवाल - फोटो : amar ujala

प्रिंस के सरसैया घाट चौराहे के पास होने की सूचना मिली
वहीं, डिबार अधिवक्ता प्रिंस राज श्रीवास्तव फरार था। कोतवाली में दर्ज एफआईआर में एसआई राजकुमार ने कहा कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा को डिबार अधिवक्ता प्रिंस राज के सरसैया घाट चौराहे के पास होने की सूचना मिली। उन्होंने फोर्स को भेज दिया। वह एसआई निखिल सिंह, चेतन कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार व अन्य स्टाफ के साथ मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक भी आ गए।

Kanpur court uproar Police scuffled with debarred lawyer over his arrest slapped head constable FIR registered
कानपुर कचहरी बवाल - फोटो : amar ujala


धक्कामुक्की के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट
चौथे आरोपी प्रिंस राज श्रीवास्तव को ले जा रहे थे इस दौरान वकीलों का एक समूह गिरफ्तारी का विरोध करने लगा। उनकी वजह से सरकारी कार्य में बाधा हुई। पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के साथ गाली गलौज की गई। धक्कामुक्की के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट हुई। हेड कांस्टेबल धर्मवीर को पीछे थप्पड़ मारा गया। कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान की जाएगी। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

विज्ञापन
Kanpur court uproar Police scuffled with debarred lawyer over his arrest slapped head constable FIR registered
विनायकपुर के मेडिकल स्टोर में पिस्टल के साथ नजर आ रहा अभिजीत सिंह - फोटो : amar ujala

विनायकपुर हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस से अभद्रता, गालीगलौज और मारपीट की गई। इस संबंध में कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।  -राजेश कुमार पांडेय, स्टॉफ ऑफिसर, कमिश्नरी पुलिस

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed