सब्सक्राइब करें

Pradeep Murder Case: मां करती रही गुमराह, बोली- एक साल से बेटे ने नहीं की बात, बीमा पॉलिसी बन गईं गले की फांस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 31 Oct 2025 06:28 AM IST
सार

Kanpur Dehat News: बेटे प्रदीप की हत्या की साजिश में शामिल मास्टर माइंड मां ममता हत्या के बाद बाबा पर झूठे आरोप लगाकर और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी। हालंकि, बीमा पॉलिसी पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बनीं, जिससे उसकी चालाकी का भंडाफोड़ हुआ।

विज्ञापन
Kanpur Dehat Pradeep Murder Mother kept misleading not spoken to son for year insurance policy become noose
Pradeep Murder Case - फोटो : amar ujala

कानपुर देहात में बेटे की हत्या की साजिश में शामिल मास्टर माइंड मां घटना के बाद सगे संबंधियाें के साथ पुलिस को भी गुमराह करती रही। इधर जब प्रदीप के बाबा ने गांव के युवकों पर शक जताया तो वह यह भी कहती रही कि पड़ोसी तो उसकी मदद करते थे, वह हत्या नहीं कर सकते। यहां तक कि उसके परिजन पर ही गंभीर आरोप मढ़ दिए, मगर उसकी चालाकी ज्यादा देर तक काम न आ सकी।


पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाकर उनका भंडाफोड़ कर दिया। प्रदीप की हत्या के बाद बाबा जगदीश नारायण ने गांव के मयंक, ऋषि पर शक जताया था। इसी बीच प्रदीप की मां ममता भी जा पहुंची थी। किसी को शक न हो और वह भी न फंसे इस पर लोगों के साथ पुलिस को गुमराह करना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने मयंक व ऋषि से पूछताछ शुरू की।

Kanpur Dehat Pradeep Murder Mother kept misleading not spoken to son for year insurance policy become noose
Pradeep Murder Case - फोटो : amar ujala

बेटे ने उससे बात भी नहीं की
तब ममता ने कहा कि दोनों से कोई बुराई और लड़ाई नहीं है। वह भला बेटे की हत्या क्यों करेंगे, बल्कि वह परिवार के लोगों पर ही उलटे आरोप लगा रही थी। उसने यह भी बताया था कि एक साल पहले घर पर जमीन के हिस्से को लेकर विवाद हुआ था। तभी से बेटे ने उससे बात भी नहीं की है। इधर पुलिस ने घटना में कड़ी से कड़ी जोड़ी, तो उसका भंडाफोड़ हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Dehat Pradeep Murder Mother kept misleading not spoken to son for year insurance policy become noose
Pradeep Murder Case - फोटो : amar ujala

बीमा पॉलिसी बन गईं ममता के गले की फांस
बेटे को रास्ते से हटाने व रुपयों की तंगी दूर करने के लिए ममता व उसके प्रेमी मयंक ने खूब दिमाग दौड़ाया मगर वह पुलिस को चकमा नहीं दे सके। जिन पॉलिसी के क्लेम से दोनों ने धनवान होने के सपने देख प्रदीप की हत्या कर दी, वही उनकी गले की फांस बन गई। प्रदीप की हत्या के कुछ घंटे बाद बीमा पॉलिसी की वजह से घटना को अंजाम देने की चर्चा गांव में तेज हुई तो पुलिस ने भी कान खड़े कर लिए।

Kanpur Dehat Pradeep Murder Mother kept misleading not spoken to son for year insurance policy become noose
Pradeep Murder Case - फोटो : amar ujala

पुलिस का तीनों पर शक गहरा गया था
पुलिस ने बीमा अभिकर्ता से पूछताछ की तो पता चला कि दो साल में ही प्रदीप के नाम पर चार बीमा पॉलिसी करवाई गई थीं। जबकि उसके बड़े भाई कुलदीप के नाम एक भी पॉलिसी नहीं निकली। कुलदीप अपनी मां ममता के साथ ही रहता है और प्रदीप का ममता से अलगाव था। इस पर पुलिस का तीनों पर शक गहरा गया था। पुलिस पॉलिसी किए जाने की प्रक्रिया की जांच कर रही है।

विज्ञापन
Kanpur Dehat Pradeep Murder Mother kept misleading not spoken to son for year insurance policy become noose
Pradeep Murder Case - फोटो : amar ujala

वारदात की रात बंद हो गया था प्रदीप का फोन
26 अक्तूबर की देर रात तक प्रदीप के घर न पहुंचने पर परिजन ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया था मगर उसका फोन बंद था। इसपर परिजन ने गांव में खोजबीन की तो पता चला कि वह ऋषि व मयंक के साथ कार में बैठकर कहीं गया है। जानकारी होते ही प्रदीप के बाबा जगदीश नारायण ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना देकर अनहोनी की आशंका जताई थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed