सब्सक्राइब करें

Kanpur: ई-रिक्शा के लिए नो एंट्री वाला नियम, 10 फरवरी से सात जोन में बंटेगा शहर; रंगीन QR कोड तय करेगा इलाका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 30 Jan 2026 09:53 AM IST
सार

Kanpur News: कानपुर में जाम खत्म करने के लिए 10 फरवरी से ई-रिक्शा और ई-ऑटो को थाना स्तर पर सात अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा। वाहन मालिकों को पांच दस्तावेजों के आधार पर निशुल्क रंगीन क्यूआर कोड लेना होगा, जिसके बिना संचालन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।

विज्ञापन
4
Kanpur No entry rule for e rickshaws city to be divided into seven zones from February 10
रामादेवी चौराहा के पास ई-रिक्शा के कारण लगता है जाम - फोटो : amar ujala

कानपुर शहर में दाैड़ रहे 65 हजार ई-रिक्शा व ई-ऑटाे के लिए 10 फरवरी से नई व्यवस्था लागू की जा रही है। अब ई-रिक्शा और ई-ऑटो मालिक नजदीकी इलाके यानी गृह जोन में ही चला सकेंगे। इसके लिए जिले को थानास्तर पर सात जोन में बांटा जाएगा। इस नई व्यवस्था के तहत ई-रिक्शा और ई-ऑटो को पांच आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के बाद रंगीन क्यूआर कोड जारी किए जाएंगे।


ये क्यूआर कोड जोन के अनुसार अलग-अलग रंगों के होंगे। बिना क्यूआर कोड या गलत जोन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में 65 हजार में से सिर्फ 22 हजार वाहन फिट हैं। नई व्यवस्था लागू होने के बाद न केवल यातायात सुचारू होगा, बल्कि जाम से छुटकारे और दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है।

Trending Videos
Kanpur No entry rule for e rickshaws city to be divided into seven zones from February 10
रामादेवी चौराहा के पास ई-रिक्शा के कारण लगता है जाम - फोटो : amar ujala

सड़कों और सवारियों की बेहतर जानकारी होगी
यातायात विभाग के अधिकारियों का मानना है कि स्थानीय जोन में संचालन से ई-रिक्शा चालकों को भी फायदा होगा। उन्हें अपने इलाके की सड़कों और सवारियों की बेहतर जानकारी होगी। नई व्यवस्था से लोगों को असुविधा न हो इसके लिए इलाके की जरूरत के हिसाब से संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur No entry rule for e rickshaws city to be divided into seven zones from February 10
घंटाघर चराहे पर सड़क पर खड़े ई रिक्शा - फोटो : amar ujala

मुफ्त मिलेगा क्यूआर कोड
ट्रैफिक कार्यालय से 10 फरवरी तक सभी को क्यूआर निशुल्क मिलेंगे। क्यूआर पाने के लिए वाहन स्वामी को रजिस्ट्रेशन, बीमा, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा। जिनके पास पुराना क्यूआर कोड है वह भी नया क्यूआर कोड ले लें।

Kanpur No entry rule for e rickshaws city to be divided into seven zones from February 10
घंटाघर चराहे पर सड़क पर खड़े ई रिक्शा - फोटो : amar ujala

बैठने से पहले स्कैन कर लें क्यूआर
यातायात विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कई बार ई-रिक्शा चालक सवारियों के साथ अभद्रता कर देते हैं या उनका सामान गुम हो जाता है। इस लिए बैठने से पहले इन वाहनों के क्यूआर कोड स्कैन कर लें। इससे गाड़ी मालिक से जुड़ी पूरी जानकारी उनके पास रहेगी।

4 - 4
विज्ञापन
Kanpur No entry rule for e rickshaws city to be divided into seven zones from February 10
बड़े चौराहे पर फुटपाथ पर लगी दुकान और ऑटो बस वाले सवारी होते और लगता है भीषण जाम - फोटो : amar ujala

10 फरवरी तक क्यूआर कोड हासिल कर लें, इसके बाद वाहन को निर्धारित जोन में ही चलाएं। दूसरे जोन में पकड़े जाने पर चालान और सीज करने जैसी कार्रवाई की जाएंगी।  -राजेश पांडेय, एडीसीपी ट्रैफिक

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed