ब्लेडबाज आशिक जेल में: बोला- गला काटने का था इरादा, चेहरे-हाथों में आए 32 टांके, पुलिस को मिली धमकी वाली चैट
Kanpur News: नजीराबाद में शादी से मना करने पर युवक ने युवती पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बचाव के दौरान युवती के चेहरे और हाथों में 32 टांके आए हैं। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से धमकी भरी चैट बरामद की है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
विस्तार
कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में भदौरिया चौराहे पर बुधवार की शाम युवती पर सर्जिकल ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी ने बताया कि बुधवार को उसने बताया था कि सात फरवरी को हरदोई में शादी है।
अब उससे बात न किया करे। इससे आक्रोशित होकर उसका गला काटने के इरादे से सर्जिकल ब्लेड से वार किया था। युवती के चेहरे व हाथों में करीब 32 टांके लगे हैं। पीड़ित युवती दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि परिवार में माता-पिता, दो भाई और एक छोटी बहन है। पिता व भाई ठेला लगाते हैं।
जान से मारने की दे रहा था धमकी
वह और मां घरों में काम करती है। भदौरिया चौराहे के पास एक एल्युमीनियम दुकान में काम करने वाला काकादेव लोहारनभट्ठा निवासी गोलू जबरन दोस्ती का दबाव बनाकर परेशान कर रहा था। उन्होंने सात फरवरी को शादी होने का हवाला देकर बातचीत करने से मना किया, तो वह अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल और मैसेज कर जान से मारने की धमकी दे रहा था।
गाल और दोनों हाथ बुरी तरह से कट गए
बुधवार रात को वह काम करके घर लौट रही थी तभी भदौरिया चौराहा के पास उसने रोक लिया। वह उससे रेस्टोरेंट चलने की बात कहने लगा। विरोध किया, तो गले पर सर्जिकल ब्लेड से वार करने की कोशिश की। गाल और दोनों हाथ बुरी तरह से कट गए।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा
लोगों ने भाग रहे गोलू को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। युवती की मां और छोटी बहन ने बताया कि आरोपी उनके मोबाइल पर लगातार गालीगलौज भेज रहा था जिसकी चैट पुलिस को सौंप दी है। नजीराबाद इंस्पेक्टर राजकेसर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
