
{"_id":"5ccc8347bdec22076100a8d4","slug":"truck-bus-accident-in-kannauj-gt-road","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कन्नौज जीटी रोड पर ट्रक व रोडवेज बस में आमने-सामने भिड़ंत, 30 लोग गंभीर रुप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कन्नौज जीटी रोड पर ट्रक व रोडवेज बस में आमने-सामने भिड़ंत, 30 लोग गंभीर रुप से घायल
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 03 May 2019 11:37 PM IST
विज्ञापन

कन्नौज जीटी रोड पर ट्रक से बस की भिड़ंत
- फोटो : अमर उजाला
कन्नौज जीटी रोड पर पांडेयपुर्वा गांव के सामने ट्रक व रोडवेज बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में रोडवेज बस चालक घायल हो गया। करीब 30 सवारी चुटहिल हो गईं। चुटहिल सवारियों को पुलिस ने गुरसहायगंज सीएचसी में भेजकर इलाज कराया। हादसे के बाद करीब दो घंटे तक जीटी रोड पर जाम की स्थिति रही। इससे राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Trending Videos

हादसे के बाद चालक को निकालने की कोशिश करते लोग
- फोटो : अमर उजाला
शुक्रवार सुबह गुरसहायगंज की ओर से आ रही मैनपुरी डिपो की रोडवेज बस और कन्नौज शहर की ओर से आ रहे ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर के चलते बस घूमकर जीटी रोड पर खड़ी हो गई। इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। गुरसहायगंज कोतवाल नागेंद्र पाठक ने पुलिस फोर्स व ग्रामीणों की मदद से लोहे की राड से किसी तरह दोनों चालकों को बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन

बस में सवार यात्री चुटहिल हो गए
जेसीबी से फंसे ट्रक व बस को अलग कर जाम खुलवाया गया। हादसे में बस चालक मैनपुरी निवासी राजू यादव और ट्रक ड्राइवर राजेश गाड़ियों की स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गए। हादसे में कन्नौज के विशुनगढ़ की रीता देवी, मैनपुरी की अर्चना, छिबरामऊ के विजय सिंह, धर्मा देवी, राजेश कुमार, मोहिनी, कानपुर मीरपुर छावनी निवासी उमा, शालिनी, रितेश समेत करीब 30 सवारी चुटहिल हो गईं।

महिला को गोद में उठाकर ले जाता दरोगा
- फोटो : अमर उजाला
इन सभी को पुलिस ने अपनी गाड़ियों से भेजकर गुरसहायगंज सीएचसी में इलाज कराया। इलाज कराने के बाद सभी अपने घर को चले गए। रोडवेज बस में सवार राजेश कुमार, विजय, सतेंद्र कुमार ने बताया कि गुरसहायगंज से पहले बस की क्लच प्लेट खराब हो गई थी। बस ड्राइवर ने गुरसहायगंज में खुद ही सही करने का प्रयास किया। वह सही नहीं हो सकी। इस पर सवारियों ने आगे सफर करने से इंकार करते हुए दूसरी बस में सभी को शिफ्ट करने के लिए कहा।
विज्ञापन

हादसे के बाद जेसीबी से बस को हटाया गया तब रोड खाली हुआ
चालक ने इस बात को नहीं माना। वह असंतुलित तरीके से बस लेकर आया। ओवरटेक के चक्कर में हादसा हो गया। बस व ट्रक में भिड़ंत के बाद सवारियों की चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग व रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सवारियों की मदद की। इन्हें गेट से नीचे उतारना शुरू किया। इसी बीच कुछ अराजकतत्व मदद के नाम पर लूट खसोट करने लगे। जनपद के गुरसहायगंज निवासी आफताब हुसैन की जेब से मोबाइल व 10 हजार रुपये निकाल लिए। यह काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिले।