{"_id":"5fb3af038ebc3e9b88176519","slug":"uncle-aunt-could-not-have-a-baby-then-sacrifice-six-year-old-niece","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चाचा चाची को नहीं हो रहा था बच्चा तो चढ़ा दी छह साल की भतीजी की बलि, पुलिस तंत्रमंत्र से करती रही इनकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चाचा चाची को नहीं हो रहा था बच्चा तो चढ़ा दी छह साल की भतीजी की बलि, पुलिस तंत्रमंत्र से करती रही इनकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 17 Nov 2020 04:54 PM IST
घाटमपुर में मासूम की निर्मम हत्या
- फोटो : amar ujala
कानपुर के घाटमपुर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्ची की हुई वीभत्स हत्या के खुलासे पर पुलिस सवालों के घेरे में है। पुलिस पहले तंत्रमंत्र कर बच्ची की बलि देने से इंकार कर करती रही। हालांकि एक दिन बाद जब खुलासा किया तो तंत्रमंत्र को ही आधार बनाया।
घाटमपुर कांड
- फोटो : अमर उजाला
दिवाली की रात थी। काली के मंदिर के बाहर बच्ची का शव मिला। अंग निकाले गए थे। हाथ-पैरों में रंग लगा था। पास में एक चुनरी भी पड़ी थी। परिजनों से लेकर जिसने भी शव देखा उसने तंत्रमंत्र के चलते ही हत्या की बात कही लेकिन रविवार तक पुलिस इससे इनकार करती रही। अंकुल और वीरेन को गिरफ्तार करने के बाद गैंगरेप के प्रयास की बात कही।
घाटमपुर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्ची की निर्मम हत्या
- फोटो : अमर उजाला
मगर सोमवार को अचानक पुलिस ने तंत्रमंत्र में बलि दिए जाने की पुष्टि की। दंपति परशुराम और सुनैना को आरोपी बनाया। पुलिस की कार्रवाई में ये झोल क्यों रहा, इसका जवाब नहीं मिल सका। वहीं पुलिस को अभी तक बच्ची के शव से निकाला गया एक भी अंग नहीं मिला है। पुलिस का दावा है कि अंग कुत्ते खा गए।
घाटमपुर कांड
- फोटो : amar ujala
सामूहिक दुष्कर्म पर डालती रही पर्दा
एसपी से लेकर डीआईजी का कहना है कि अंकुल और वीरेन बच्ची को खेत में ले गए। हाथ गमछे से बांध दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। सफल नहीं हो पाए। हकीकत ये है कि इस बात की पूरी आशंंका है कि आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छह साल की बच्ची आखिर कैसे उनके चंगुल से बच पाती।
एसपी से लेकर डीआईजी का कहना है कि अंकुल और वीरेन बच्ची को खेत में ले गए। हाथ गमछे से बांध दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। सफल नहीं हो पाए। हकीकत ये है कि इस बात की पूरी आशंंका है कि आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छह साल की बच्ची आखिर कैसे उनके चंगुल से बच पाती।
मौके पर जांच करने पहुंचे एसएसपी और फोरेंसिक टीम
- फोटो : amar ujala
इन पर दर्ज हुई एफआईआर, जांच जारी
वारदात के बाद रविवार को पुलिस ने अंकुल, वंशलाल, कमल राज, बाबू राम, सुरेश व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं व अन्य से पूछताछ जारी है। जिसके खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। सभी हिरासत में हैं।
वारदात के बाद रविवार को पुलिस ने अंकुल, वंशलाल, कमल राज, बाबू राम, सुरेश व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं व अन्य से पूछताछ जारी है। जिसके खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। सभी हिरासत में हैं।
