सब्सक्राइब करें

चाचा चाची को नहीं हो रहा था बच्चा तो चढ़ा दी छह साल की भतीजी की बलि, पुलिस तंत्रमंत्र से करती रही इनकार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Tue, 17 Nov 2020 04:54 PM IST
Uncle aunt could not have a baby, then sacrifice six-year-old niece
घाटमपुर में मासूम की निर्मम हत्या - फोटो : amar ujala
कानपुर के घाटमपुर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्ची की हुई वीभत्स हत्या के खुलासे पर पुलिस सवालों के घेरे में है। पुलिस पहले तंत्रमंत्र कर बच्ची की बलि देने से इंकार कर करती रही। हालांकि एक दिन बाद जब खुलासा किया तो तंत्रमंत्र को ही आधार बनाया। 

 
Uncle aunt could not have a baby, then sacrifice six-year-old niece
घाटमपुर कांड - फोटो : अमर उजाला
दिवाली की रात थी। काली के मंदिर के बाहर बच्ची का शव मिला। अंग निकाले गए थे। हाथ-पैरों में रंग लगा था। पास में एक चुनरी भी पड़ी थी। परिजनों से लेकर जिसने भी शव देखा उसने तंत्रमंत्र के चलते ही हत्या की बात कही लेकिन रविवार तक पुलिस इससे इनकार करती रही। अंकुल और वीरेन को गिरफ्तार करने के बाद गैंगरेप के प्रयास की बात कही।

 
Uncle aunt could not have a baby, then sacrifice six-year-old niece
घाटमपुर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्ची की निर्मम हत्या - फोटो : अमर उजाला
मगर सोमवार को अचानक पुलिस ने तंत्रमंत्र में बलि दिए जाने की पुष्टि की। दंपति परशुराम और सुनैना को आरोपी बनाया। पुलिस की कार्रवाई में ये झोल क्यों रहा, इसका जवाब नहीं मिल सका। वहीं पुलिस को अभी तक बच्ची के शव से निकाला गया एक भी अंग नहीं मिला है। पुलिस का दावा है कि अंग कुत्ते खा गए। 

 
Uncle aunt could not have a baby, then sacrifice six-year-old niece
घाटमपुर कांड - फोटो : amar ujala
सामूहिक दुष्कर्म पर डालती रही पर्दा 
एसपी से लेकर डीआईजी का कहना है कि अंकुल और वीरेन बच्ची को खेत में ले गए। हाथ गमछे से बांध दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। सफल नहीं हो पाए। हकीकत ये है कि इस बात की पूरी आशंंका है कि आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छह साल की बच्ची आखिर कैसे उनके चंगुल से बच पाती। 

 
Uncle aunt could not have a baby, then sacrifice six-year-old niece
मौके पर जांच करने पहुंचे एसएसपी और फोरेंसिक टीम - फोटो : amar ujala
इन पर दर्ज हुई एफआईआर, जांच जारी
वारदात के बाद रविवार को पुलिस ने अंकुल, वंशलाल, कमल राज, बाबू राम, सुरेश व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं व अन्य से पूछताछ जारी है। जिसके खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। सभी हिरासत में हैं। 
 
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed