सब्सक्राइब करें

UP: खुदकुशी से पहले अमित ने रिश्तेदार को व्हाट्सएप कॉल कर बताई थी ये बात; सामूहिक हत्याकांड और सुसाइड की कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, उन्नाव Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 13 May 2025 12:23 PM IST
सार

उन्नाव में एक युवक ने पत्नी और दो मासूम बेटियों का कत्ल कर खुदकुशी कर ली। अवैध संबंध के शक में युवक ने पत्नी और दो मासूम बेटियों की सोते समय तकिया से मुंह दबाकर हत्या की। इसके बाद उसी कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी।

विज्ञापन
Unnao mass murder and suicide Doubt on wife character Amit called his relative on WhatsApp and told him
1 of 11
Unnao mass murder - फोटो : अमर उजाला
loader
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के अचलगंज में पत्नी-पत्नी के बीच उपजे शक ने चार लोगों के हंसते-खेलते परिवार को निगल लिया। युवक ने पहले पत्नी के साथ ही दोनों बेटियों को मौत की नींद सुलाया, बाद में खुद भी मौत को गले लगा लिया।

महिला और उसकी दो बेटियों की मौत दम घुटने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। आशंका है कि मृतका के ऊपर जो तकिया रखी मिली उसी को सोते समय मुंह पर रखकर तीनों को मारा गया। जबकि तीनों की हत्या करने वाले अमित की मौत हैंगिंग से होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टमार्टम से 12 घंटे पहले चारों की मौत हुई। चारों के पेट में भोजन नहीं मिला है। 

छोटे भाई संदीप ने बताया कि अमित पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। गांव में 100-100 मीटर की दूरी पर तीन घर बने हैं। एक घर में वह, अपने भाई रंजीत, अजीत और माता-पिता के साथ रहते हैं। दूसरे घर में अनुज और तीसरे घर में अमित अपने परिवार के साथ रहते थे। 

 
Trending Videos
Unnao mass murder and suicide Doubt on wife character Amit called his relative on WhatsApp and told him
2 of 11
घटनास्थल पर जांच करते एसपी दीपक भूकर - फोटो : संवाद
पत्नी के चरित्र पर था शक
अमित को काफी समय से पत्नी के चरित्र पर शक था। रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर अमित ने तीन महीने पहले ही अपने घर के बाहर तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इनमें सबसे ऊपर लगा एक कैमरा तीन दिन से बंद मिला है, जबकि दो कैमरे चालू हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Unnao mass murder and suicide Doubt on wife character Amit called his relative on WhatsApp and told him
3 of 11
अमित और गीता की फाइल फोटो - फोटो : परिजन
दो मई को क्या हुआ था
पुलिस ने फुटेज की जांच की तो किसी बाहरी के आने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि पुलिस डीवीआर में सुरक्षित पूरी रिकार्डिंग चेक करने की बात कह रही है, ताकि पिछले कुछ दिनों में क्या-क्या हुआ, घर में कौन कितनी बार आया-गया, दो मई को जिस दिन पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था, उस दिन की गतिविधियां क्या रहीं, इसका पता चल सके। लोगों का कहना है कि अमित रोज कैमरों की फुटेज भी चेक करता था। मोबाइल पर सीसीटीवी एक्टिवेट था।
Unnao mass murder and suicide Doubt on wife character Amit called his relative on WhatsApp and told him
4 of 11
पोस्टमार्टम हाउस में बिलखते अमित के पिता और भाई - फोटो : संवाद
परिजनों ने पुराने मामले में विरोधियों को फंसाने का किया प्रयास
मृतका गीता ने वर्ष 2022 में गांव के ही अशोक, विजय और मनोहर पर छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट करने और गर्भपात होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवेचना में अशोक का दोष न मिलने पर नाम हटा दिया था। वहीं, विजय और मनोहर को जेल भेजा था। दोनों आरोपी घटना के दो महीने बाद जमानत पर छूट गए थे। 27 मई को इसी मुकदमे में न्यायालय में पेशी थी। 
विज्ञापन
Unnao mass murder and suicide Doubt on wife character Amit called his relative on WhatsApp and told him
5 of 11
unano mass murder - फोटो : अमर उजाला
इस बात पर भी हुआ था पति-पत्नी में झगड़ा
मृतक के पिता ने इन्हीं विरोधियों पर बेटे, बहू और दोनों पौत्री की हत्या का आरोप लगाया। हालांकि जांच में दोनों गांव में ही मिले। चर्चा यह भी है कि पति की प्रताड़ना से परेशान गीता भी इस केस में सुलह करने की बात कह रही थी। इस बात पर भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। वहीं, वर्ष 2023 में मृतक के पिता ने गांव के शिवमोहन और नवल किशोर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उस बिंदु पर भी पुलिस ने जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed