सब्सक्राइब करें

Baghpat: पैरोल खत्म, डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम-रहीम आज जाएगा सुनारिया जेल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत Published by: Dimple Sirohi Updated Fri, 25 Nov 2022 11:18 AM IST
विज्ञापन
Baghpat: Baba Ram Rahim parole finished, will go to Sunaria jail back today
बाबा राम रहीम - फोटो : अमर उजाला

 बागपत के बिनौली स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के 40 दिनों के पैरोल का समय पूरा हो गया है।  डेरा प्रमुख आज रोहतक की सुनारिया जेल में वापस जाएगा। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम 15 अक्तूबर को बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पैरोल पर आया था। इस दौरान उसकी मुहबोली बेटी हनीप्रीत व परिवार के अन्य सदस्य भी साथ आये थे। राम रहीम ने डेरे में रहकर दीपावली पर्व व डेरे के संस्थापक का जन्मोत्सव भी मनाया, हर रोज यूट्यूब अकाउंट पर ऑनलाइन होकर शाही अंदाज में मोर पंखी लेकर गुरुकुल कर साध संगत को मानवता भलाई के कार्य करने, नशा छुड़वाने व गुरुमंत्र दिए।

loader


इस दौरान गुरुगद्दी को लेकर राम रहीम ने कहा कि हम थे, हम है, हम ही रहेंगे, उन्होंने हनीप्रीत को रूहानी दीदी का पद भी दिया। डेरा प्रमुख का 40 दिन के पैरोल का समय  पूरा हो गया है। राम रहीम आज रोहतक की सुनारिया जेल वापस चला जाएगा। गुरुवार को डेरा प्रमुख ने आश्रम के सेवादारों व जिम्मेदारों लोगों को आशीर्वाद देकर अपने अपने घर जाने की बात कही। 

Trending Videos
Baghpat: Baba Ram Rahim parole finished, will go to Sunaria jail back today
बाबा राम रहीम - फोटो : अमर उजाला

साध्वी यौन शोषण, पत्रकार छत्रपति और रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में सजा काट रहे डेरामुखी गुरमीत राम रहीम की 40 दिन की पैरोल खत्म हो गई है। आज डेरामुखी वापस जेल में चला जाएगा। पैरोल खत्म होने से पहले ही डेरामुखी ने ऑनलाइन सत्संग बंद कर दिया।

पैरोल अवधि के दौरान डेरामुखी यूपी के बागपत जिले के बरवाना स्थित आश्रम में रहा और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहा। ऑनलाइन सत्संग के साथ-साथ अनुयायियों से सीधा संवाद भी किया। गुरु गद्दी हनीप्रीत को सौंपे जाने को लेकर भी डेरामुखी ने स्पष्ट किया कि वही डेरा की गद्दी पर रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Baghpat: Baba Ram Rahim parole finished, will go to Sunaria jail back today
डेरे पर अनुयाई - फोटो : अमर उजाला

डेरा मुखी गुरमीत सिंह को 15 अक्तूबर को 40 दिन की पैरोल मिली थी। उसी दिन वह बाहर आ गया। इस प्रकार 23 नवंबर को पैरोल अवधि समाप्त हो गई है। अब डेरामुखी जेल लौटेगा।

नियम अनुसार कैदी को घर आने और जाने के लिए दो दिन अतिरिक्त मिलते हैं, इसलिए डेरामुखी आज लौट सकता है। डेरामुखी रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। पैरोल अवधि के दौरान बरनावा स्थित आश्रम में पहुंचा था। यहां से ही ऑनलाइन सत्संग शुरू किया।

Baghpat: Baba Ram Rahim parole finished, will go to Sunaria jail back today
डेरे पर अनुयाई - फोटो : अमर उजाला

मैं ही रहूंगा गद्दी पर
पैरोल अवधि के दौरान चर्चाएं चली कि डेरा की गद्दी की कमान अब मुख्य शिष्या हनीप्रीत को सौंपी जाएगी। इस पर डेरामुखी ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए ऑनलाइन सत्संग में कहा था कि डेरा की गद्दी पर वह था, वही है और वही रहेगा। साथ ही हनीप्रीत को रुहानी दीदी का भी नया नाम दिया।

इतना ही नहीं सत्संग के दौरान पहली बार ऐसा हुआ कि जब डेरामुखी के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ-साथ हनीप्रीत के भी सोशल अकाउंट का प्रमोशन किया गया। पैरोल अवधि के दौरान हनीप्रीत डेरामुखी के साथ ही रही।

विज्ञापन
Baghpat: Baba Ram Rahim parole finished, will go to Sunaria jail back today
बढ़ी अनुयाइयों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला

चुनाव को जोड़कर देखी गई पैरोल अवधि
डेरामुखी ने जेल से बाहर आते ही सोशल मीडिया पर आकर अनुयायियों के नाम संदेश जारी किया। इस दौरान शुरू से ही डेरामुखी ने ऑनलाइन गुरुकुल के नाम से सत्संग शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से ही नशा और दिवाली पर दो गाने भी रिलीज किए। अब पैरोल अवधि समाप्त होने के दो दिन पहले ही डेरामुखी ने ऑनलाइन सत्संग बंद कर दिए।  

डेरा संचालन को लेकर प्रबंधकों से चर्चा कर रहा है। डेरामुखी की पैरोल अवधि के दौरान हरियाणा पंचायत चुनाव, आदमपुर उपचुनाव और हिमाचल प्रदेश के चुनाव हुए। इसलिए पैरोल को चुनाव से जोड़कर भी देखा गया। सोशल मीडिया पर डेरामुखी कभी कुत्ते को बिस्कुट खिलाते हुए नजर आया तो कभी घोड़ा दौड़ाते हुए। ऑनलाइन सत्संग के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से भी डेरामुखी ने वर्चुअल संवाद स्थापित किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed