मेरठ से पुरकाजी जाते समय खतौली गंगनहर पटरी मार्ग पर रतनपुरी क्षेत्र में कार नहर में गिर गई। हादसा सामने से तेज गति से आ रही कार से बचने की कोशिश में हुआ। किसी तरह कार चालक युवक ने अपनी जान बचाई, लेकिन उसकी भाभी कार सहित नहर में डूब गई। चार घंटे की मशक्कत के बाद कार व महिला को गोताखोर तलाश कर पाए।
मेरठ के गांव कैली के मूल निवासी नवेद वर्तमान में मेरठ की जाकिर कॉलोनी में रहते हैं। उनकी भाभी गुलबहार (35) पुरकाजी के पास गांव हरिनगर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शिक्षिका थीं। सोमवार सुबह पांच बजे नवेद अपनी भाभी को कार से विद्यालय में छोड़ने के लिए जा रहा था। दोनों खतौली गंगनहर पटरी मार्ग से जा रहे थे।
2 of 7
मौके पर पहुंचे अधिकारी।
- फोटो : amar ujala
नवेद ने पुलिस को बताया कि नहर पटरी मार्ग पर हाईवे अंडरपास के पास सामने से तेज गति से आ रही कार को बचाना चाहा, तो कार चालक संतुलन खो बैठा और कार पटरी लांघ कर नहर में जा गिरी। इस दौरान किसी तरह खिड़की खोल कर नवेद तो कार से बाहर निकल गया, लेकिन उसकी भाभी बाहर नहीं निकल सकी और कार के साथ नहर में डूब गई। नवेद ने नहर से बाहर निकलने के बाद शोर मचाकर हादसे की जानकारी दी।
3 of 7
गमजदा परिजन।
- फोटो : amar ujala
सूचना पाकर खतौली व रतनपुरी थानों की पुलिस व खतौली एसडीएम जीत सिंह, तहसीलदार आरती यादव, सीओ बुढ़ाना विनय गौतम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया। उन्होंने कार और महिला की तलाश शुरू की। काफी देर बाद कार और महिला को तलाशा जा सका। रतनपुरी पुलिस ने बताया कि अभी हादसे के बारे में परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।
4 of 7
मामले की जानकारी लेते अधिकारी।
- फोटो : amar ujala
क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला
कार और महिला का पता नहीं चला तो कैली गांव से गोताखोर आरिफ, कय्यूम, हाफिज इमरान, रिजवान को बुलाया गया। चार घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने दोनों को तलाशा। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार में महिला मृत हालत में मिली।
5 of 7
जेसीबी से निकाली कार।
- फोटो : amar ujala
बेटा नानी के पास, बेटी रहती है मां के साथ
मृतका की मां रुकसाना पत्नी शहादत निवासी ललिया किठौर ने बताया कि गुलबाहर का चार साल का बेटा अमन उनके पास रहता है, जबकि तीन साल की बेटी अदीबा अपनी मां के साथ ही रहती है।