सब्सक्राइब करें

प्रमुख सचिव के सामने खुलासा, भुगतान के बाद भी नहीं बने 25 हजार शौचालय 

अमर उजाना ब्यूरा, न्यूज डेस्क, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Tue, 03 Mar 2020 01:42 AM IST
विज्ञापन
Disclosed in front of Principal Secretary, 25 thousand toilets not built even after payment
विकास भवन स्थित ओडीएफ वार रूम का निरीक्षण करते प्रमुख सचिव पंचायती राज मनोज कुमार। - फोटो : pratapgarh
शौचालय घोटाले की जांच करने पहुंचे प्रमुख सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार और पंचायतीराज निदेशक किंजल सिंह के सामने विभाग ने सोमवार को यह स्वीकार कर लिया कि जिले में धनराशि का भुगतान होने के बाद भी 25,000 शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया है।


इस पर प्रमुख सचिव ने डीएम को पूरे मामले की जांच कराकर शौचालय की धनराशि हजम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। उधर, विभाग में 68.81 करोड़ रुपये डंप होने पर 30 मार्च तक सदुपयोग करने को कहा है। 

 
Trending Videos
Disclosed in front of Principal Secretary, 25 thousand toilets not built even after payment
विकास भवन स्थित ओडीएफ वार रूम के निरीक्षण के दौरान स्वच्छता अभियान की जानकारी लेते प्रमुख सचिव पंचायती राज मनोज कुमार। - फोटो : pratapgarh
जिले में स्वच्छ भारत मिशन योजना की हकीकत देखने के लिए सोमवार को प्रमुख सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार पंचायतीराज निदेशक किंजल सिंह के साथ बेल्हा आ धमके। स्वच्छ भारत मिशन के वार रूम में डीएम डा. रूपेश कुमार, सीडीओ डा. अमितपाल शर्मा और डीपीआरओ लालचंद्र गुप्ता की मौजूदगी में प्रमुख सचिव ने डीसी शिवम अवस्थी से शौचालयों की हकीकत पूछी।

डीसी ने बताया कि 4.91 लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इस पर प्रमुख सचिव ने पूछा कि सही बताओ, इसमें कितने शौचालय नहीं बने होंगे। इस पर उन्होंने बताया कि लगभग 25,000 शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ है, जबकि पहली किस्त के  रूप में दस-दस हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है। प्रमुख सचिव ने डीएम, सीडीओ से पूरे मामले की जांच कराकर रुपये हजम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। 

8.56 करोड़ के घपले की होगी जांच 

प्रमुख सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत वर्ष 2017-18 में प्रचार-प्रसार के मद में आए 8.56 करोड़ रुपये के घपले की जांच कराने को कहा है। प्रमुख सचिव ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं था। उन्होंने जल्द ही जांच कराने को कहा है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclosed in front of Principal Secretary, 25 thousand toilets not built even after payment
शिवगढ़ ब्लाक के इमलीडाड ग्रामसभा में शौचालय के टैंक का निरीक्षण करते पंचायती राज प्रमुख सचिव मनोज कुमार। - फोटो : pratapgarh

कुत्ता और बिल्ली के नाम शौचालय बांटने का उठा मामला 

सदर विकास खंड के बनवीरकाछ ग्राम पंचायत में लाभार्थी का नाम बिल्ली और पिता का नाम कुत्ता के नाम शौचालय की धनराशि का भुगतान होने का मामला पत्रकारों ने उठाया तो उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने को कहा है। 
 
Disclosed in front of Principal Secretary, 25 thousand toilets not built even after payment
शिवगढ़ ब्लाक के इमलीडाड ग्रामसभा में निरीक्षण करने पहुंचे पंचायती राज प्रमुख सचिव मनोज कुमार। - फोटो : pratapgarh

जिलेभर में चला शौचालय जांच का अभियान 

प्रमुख सचिव के कार्यक्रम को देखते हुए सीडीओ ने सोमवार को सभी जनपद स्तरीय अफसरों की शौचालयों का सत्यापन करने में ड्यूटी लगा दी थी। इससे विकास भवन सोमवार को पूरी तरह खाली रहा। हालांकि शाम तक कोई रिपोर्ट नहीं आई। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed