सब्सक्राइब करें

पत्थर दिल परिवार : दूसरी बेटी जन्मी तो सुनसान इलाके में छोड़ गईं दादी-नानी, मजदूरों ने बचाई मासूम की जान

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 20 May 2025 11:00 AM IST
सार

शाहजहांपुर से दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। दो महिलाएं नवजात बच्चों को सुनसान जगह पर छोड़कर चली गईं। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। गड्ढे में मासूम बच्ची को देख उनके होश उड़ गए।  

विज्ञापन
family left the newborn baby girl abandoned in deserted area in shahjahanpur
मेडिकल कॉलेज में भर्ती नवजात बच्ची - फोटो : अमर उजाला

शाहजहांपुर में नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय के पास सोमवार को नवजात बच्ची को उसकी दादी-नानी  छोड़कर चली गईं। इस बीच वहां काम कर रहे मजदूरों ने देखकर पुलिस को सूचना दे दी। तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति ठीक है। बताया जा रहा है कि दूसरी बच्ची के जन्म लेने और उसका होंठ कटा होने के कारण दोनों ने ऐसा किया था।

loader


नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय के पास सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दो महिलाएं झोले में बच्ची को लेकर पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व दोनों काफी देर तक ककरा काकरकुंड पुल पर भी खड़ी रहीं, जब वहां पर लोगों का आना-जाना देखा तो दोनों निर्माणाधीन कार्यालय के पास पहुंच गईं। उन्होंने बच्ची को पास में बने एक गड्ढे में रख दिया और तेजी से वहां से चली गईं।

यह भी पढ़ें-  UP: 'ससुरालवालों ने वसूले 25 लाख रुपये...', वीडियो में आपबीती बताकर रोया युवक और फिर कर ली आत्महत्या

Trending Videos
family left the newborn baby girl abandoned in deserted area in shahjahanpur
राममिलन ने दी थी पुलिस को सूचना - फोटो : अमर उजाला
बच्ची के रोने की आवाज पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्ची को देखकर उन लोगों ने उसे उठा लिया। इसके बाद 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि बच्ची का होंठ कटा हुआ है। शुरुआत में उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इलाज के बाद अब उसकी हालत अब ठीक है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
family left the newborn baby girl abandoned in deserted area in shahjahanpur
मेडिकल कॉलेज में भर्ती मासूम बच्ची - फोटो : अमर उजाला

सदर बाजार की रहने वाली है महिला 
इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि बच्ची के माता-पिता का पता चल गया है। मामले की जांच की जा रही है। उन पर कार्रवाई की जाएगी। चाइल्डलाइन और सीडब्ल्यूसी टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस की जांच में पता चला है कि बच्ची को जन्म देने वाली महिला थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में जन्म के बाद सोमवार दोपहर को अस्पताल से छुट्टी कराकर प्रसूता घर चली गई थी, लेकिन सोमवार को बच्ची को उसकी नानी और दादी लेकर निर्माणाधीन नगर निगम पास उसे लावारिस छोड़ने पहुंची थीं। 

family left the newborn baby girl abandoned in deserted area in shahjahanpur
इसी जगह पर मिली थी मासूम बच्ची - फोटो : अमर उजाला
बच्ची का पिता करता है मजदूरी
बच्ची का पिता मजदूरी करता है। यह उसकी दूसरी बच्ची थी। उसके होंठ कटे हुए थे। बच्ची की हालत गंभीर बताई गई थी। डॉक्टर ने बच्ची को लखनऊ दिखाने के लिए कहा था, लेकिन दोनों ने बच्ची का उपचार कराने के बजाय इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। अब सभी परिजन माफी मांग रहे हैं। इधर, पुलिस अपनी जांच कर रही है।  
विज्ञापन
family left the newborn baby girl abandoned in deserted area in shahjahanpur
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार - फोटो : अमर उजाला

16 मई को हुआ था जन्म  
जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि बच्ची के माता-पिता का पता चल गया है। नानी और दादी से पूछताछ में जानकारी हुई है कि बच्ची ने 16 मई को राजकीय मेडिकल कॉलेज में जन्म लिया था। प्रसूता का ऑपरेशन हुआ था। वहीं, घटनाक्रम के बाद पूरे परिवार की काउंसलिंग कराई जा रही है। इसके बाद बच्ची को परिवार के सुपुर्द किया जाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed