सब्सक्राइब करें

ऐसे करें करवाचौथ का पूजन: सुहागिनों में दुल्हन की तरह सजने का क्रेज, बाजार में उमड़ी भीड़, रखेंगी निर्जला व्रत

संवाद न्यूज एजेंसी, शामली Published by: कपिल kapil Updated Tue, 31 Oct 2023 08:14 PM IST
विज्ञापन
Karva Chauth 2023: women did shopping in market in Shamli and will keep fast for their husbands on 1 November
शामली: महिला ने हांथों में लगाई मेहंदी - फोटो : अमर उजाला

पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाएं बुधवार को पूरे दिन करवाचौथ का निर्जला व्रत रखेंगी। दोपहर में करवा चौथ की कथा, रात में आठ बजकर 30 मिनट पर पति को छलनी में चंद्रमा के दर्शन करके अर्घ्य देंगी।



मान्यता है कि पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखती है। मिट्टी और स्टील के करवे में पानी भरकर अपने घरों में स्थापित करती है। दोपहर में करवा चौथ के व्रत कथा का आयोजन होता है। महिलाएं शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा का पूजन करती है। 

Trending Videos
Karva Chauth 2023: women did shopping in market in Shamli and will keep fast for their husbands on 1 November
मेहंदी लगवाती महिला। - फोटो : अमर उजाला

शामली के पंडित कुशलानंद जोशी के मुताबिक, बुधवार को कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि का मान संपूर्ण दिन और रात को 10 बजकर 59 मिनट तक, मृगशिरा नक्षत्र संपूर्ण दिन और रात में है। इस दिन सर्व सिद्धि का उत्तम योग बन रहा है। इन दोनों शुभ योग से परिवार में शुभता और दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। चंद्रोदय रात में आठ बजकर 30 मिनट पर होगा। इसी समय व्रती महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही पूजन का समापन करेंगी। सुहागिन महिलाएं बायना पूजते हुए सास- ससुर, जेठ से आशीर्वाद लेती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Karva Chauth 2023: women did shopping in market in Shamli and will keep fast for their husbands on 1 November
खरीदादी करती महिला। - फोटो : अमर उजाला

महाभारत से जुड़ी है मान्यता
महाभारत से संबंधित पौराणिक कथा के अनुसार पांडव पुत्र अर्जुन तपस्या करने नीलगिरी पर्वत जाते हैं। दूसरी और बाकी पांडवों पर कई प्रकार के संकट आ पड़ते हैं। द्रौपदी भगवान श्रीकृष्ण से उपाय पूछती हैं। तब श्रीकृष्ण कहते हैं कि यदि वह कार्तिक कृष्ण चतुर्थी के दिन करवाचौथ का व्रत करें तो इन सभी संकटों से मुक्ति मिल सकती है। द्रौपदी विधि-विधान सहित करवाचौथ का व्रत रखती हैं, जिससे उनके समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं।

Karva Chauth 2023: women did shopping in market in Shamli and will keep fast for their husbands on 1 November
खरीदारी करती महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला

ऐसे करें करवाचौथ का पूजन
पंड़ित के अनुसार, सूर्योदय से पहले स्नान करें और व्रत का संकल्प लें। पूरे दिन निर्जल व्रत रख शाम को भगवान शिव-पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा का पूजन करें। मिट्टी-स्टील का करवा खरीद लें। उसमें लड्डू रखकर नैवेद्य अर्पित करें। एक लोटा, एक वस्त्र और दक्षिणा समर्पण करें। सविधि पूजन करें। करवाचौथ की कथा सुने या स्वयं वाचन करें। चंद्रमा के उदय होने पर चंद्रमा का पूजन कर अर्घ्य प्रदान करें। इसके पश्चात ब्राह्मण सुहागिनों को भोजन कराएं, फिर स्वयं भोजन ग्रहण करें।

विज्ञापन
Karva Chauth 2023: women did shopping in market in Shamli and will keep fast for their husbands on 1 November
खरीदारी करती महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला

बाजार में उमड़ी भीड़
बुधवार को मनाए जाने वाले करवाचौथ की तैयारी के लिए बाजारों में शृंगार सामग्री, चूडी, कंगन, साडी, मेहंदी, मिठाई, फल-सूखे मेवे खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पडी। दोपहर बाद सुहागिन महिलाओं ने ब्यूटी पार्लरों में जाकर शृंगार किया और हाथों में मेहंदी रचवाई।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed