यूपी के चुनावी चक्रव्यूह के सातवें द्वार को फतह करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सड़कों पर मेगा शो करने उतरे। पीएम के स्वागत में पहले से ही सड़कों पर जमा लोगों के हुजूम ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।
पीएम मोदी का मेगा शो: सड़कों पर उतरा हुजूम, काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ने महामना को अर्पित की पुष्पांजलि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Fri, 04 Mar 2022 08:34 PM IST
सार
वाराणसी में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को खजूरी में आठों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद महमूरगंज स्थित लान में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।
विज्ञापन

