{"_id":"64927fed6135f0014e05b8fc","slug":"arpan-khanna-of-ludhiana-became-mp-in-canada-byelection-defeating-liberal-party-candidate-2023-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: लुधियाना का अर्पण खन्ना कनाडा उपचुनाव में सांसद बना, लिबरल पार्टी के प्रत्याशी को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: लुधियाना का अर्पण खन्ना कनाडा उपचुनाव में सांसद बना, लिबरल पार्टी के प्रत्याशी को हराया
कंवरपाल, हलवारा (पंजाब)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 21 Jun 2023 10:13 AM IST
सार
कनाडा के पूर्व पीएम स्टीफन हार्पर और पूर्व इमीग्रेशन मंत्री जेसन केनी के साथ मधुर संबंधों की बदौलत अर्पण खन्ना कंजरवेटिव पार्टी के बेहद लोकप्रिय नेता बन गए। कनाडा से विशेष बातचीत करते हुए रेडियो खबरसार के मालिक जगदीश ग्रेवाल ने बताया कि सोमवार को ऑक्सफोर्ड (वुडस्टॉक) संसदीय सीट पर उप चुनाव पर मतदान हुआ था।
विज्ञापन
कनाडा में सांसद अपर्ण खन्ना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के लुधियाना के शहर रायकोट के अर्पण खन्ना कनाडा की ओंटारियो प्रोविंस की ऑक्सफोर्ड सीट से उपचुनाव जीत कर सांसद बन गए हैं। इस सीट से सांसद कंजरवेटिव पार्टी के डेव मकेंजी के रिटायर होने के बाद सीट खाली हो गई थी। विशेष बात यह है कि इस सीट से पहली बार भारतीय परिवार का बेटा सांसद बना है। कनाडा की मुख्य विरोधी कंजरवेटिव पार्टी के अर्पण खन्ना ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की लिबरल पार्टी के प्रत्याशी डेविड हिल्डरली को 13574 मतों के मुकाबले 16144 मत हासिल करके जीत का परचम लहराया।
Trending Videos
अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद के विरोध के बावजूद जीत हासिल की, भारतीयों में खुशी की लहर
अर्पण खन्ना को 43 प्रतिशत वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लिबरल पार्टी के डेविड हिल्डरली को 36 प्रतिशत वोट ही मिल सक। रायकोट के सुभाष खन्ना कई दशकों पहले कनाडा जाकर बस गए थे। अर्पण खन्ना कनाडा में ही पैदा हुए और वकालत करने के बाद कनाडा की कंजरवेटिव पार्टी की सदस्यता हासिल की। पिछले 10 साल से पार्टी के लिए अथक मेहनत के दम पर कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के बेहद करीबियों में गिने जाने लगे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय भाईचारे में खुशी की लहर दौड़ी
कनाडा के पूर्व पीएम स्टीफन हार्पर और पूर्व इमीग्रेशन मंत्री जेसन केनी के साथ मधुर संबंधों की बदौलत अर्पण खन्ना कंजरवेटिव पार्टी के बेहद लोकप्रिय नेता बन गए। कनाडा से विशेष बातचीत करते हुए रेडियो खबरसार के मालिक जगदीश ग्रेवाल ने बताया कि सोमवार को ऑक्सफोर्ड (वुडस्टॉक) संसदीय सीट पर उप चुनाव पर मतदान हुआ था और इसके नतीजे आने के बाद भारतीय भाईचारे में खुशी की लहर दौड़ गई है।
संसदीय क्षेत्र में डच और असली गोरों की आबादी
खास बात यह है कि कनाडा के इतिहास में सिर्फ दो बार लिबरल पार्टी के प्रत्याशी की जीत हुई है। बाकी तमाम चुनाव में ये सीट कंजरवेटिव पार्टी की जीत की गवाह है। इस संसदीय क्षेत्र में डच और असली गोरों की आबादी है, भारतीय बहुत कम तादाद में यहां रहते हैं। कुल सवा लाख आबादी वाली इस सीट पर अर्पण खन्ना के अलावा लिबरल पार्टी के डेविड हिल्डरली, ग्रीन पार्टी के छेरली बेकर, एनडीपी के कोडी ग्रोट चुनाव मैदान में थे। अर्पण खन्ना की टक्कर लिबरल पार्टी के प्रत्याशी डेविड हिल्डरली के साथ थी जिसे उन्होंने 2570 वोट से हराकर जीत हासिल की।
रायकोट में अर्पण खन्ना के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं रहता
जगदीश ग्रेवाल ने बताया कि सीट से रिटायर हुए अर्पण खन्ना की पार्टी के पूर्व सांसद डेव मकेंजी ने खुलकर अर्पण खन्ना का विरोध और लिबरल पार्टी के प्रत्याशी डेविड हिल्डरली की मदद की, क्योंकि डेव मकेंजी किसी अन्य मूल के प्रत्याशी को पार्टी की टिकट देने से निराश होकर बागी हो गए थे। उनका कहना था कि पार्टी ने पैराशूट प्रत्याशी अर्पण खन्ना को टिकट देकर कनाडा के मूल निवासियों के साथ धोखा किया है। जगदीश ग्रेवाल ने बताया कि अब रायकोट में अर्पण खन्ना के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं रहता।
अर्पण खन्ना वकील होने के साथ-साथ बहुत दूरदर्शी भी हैं। कंजरवेटिव पार्टी के आगामी चुनाव के लिए प्रधानमंत्री उम्मीदवार पीयर पोलिवर के साथ भी अर्पण खन्ना के बेहद अच्छे संबंध हैं, ऐसे में अगली कनाडा में अगली सरकार कंजरवेटिव पार्टी की बनती है तो अर्पण खन्ना का मंत्री बनना तय है। उन्होंने कहा कि वैसे तो पंजाबी मूल के बहुत लोग कनाडा में सांसद और मंत्री बनते रहे हैं लेकिन ऑक्सफोर्ड सीट से सांसद बनकर अर्पण खन्ना ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।