{"_id":"68ca1dbf7e637f585c03a8ae","slug":"due-to-floods-marking-of-more-than-one-lakh-acres-of-land-is-lost-in-punjab-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में खेत लापता: पानी के कारण एक लाख एकड़ से ज्यादा जमीन की निशानदेही खत्म, किसान परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में खेत लापता: पानी के कारण एक लाख एकड़ से ज्यादा जमीन की निशानदेही खत्म, किसान परेशान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 17 Sep 2025 08:02 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब में बाढ़ से 4.89 लाख एकड़ कृषि भूमि प्रभावित हुई है। सबसे अधिक नुकसान फाजिल्का, कपूरथला, मानसा, पटियाला, अमृतसर, फिरोजपुर में हुआ है।

अमृतसर में बाढ़ से बर्बाद खेत से गुजरता किसान
- फोटो : एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई। लाखों एकड़ जमीन पर खड़ी फसल बर्बाद हो गई। लोग घर से बेघर हो गए। हजारों एकड़ खेती योग्य जमीन को नदियां लील गई। अब जैसे-जैसे पानी उतर रहा है किसानों के लिए अपनी जमीन पहचानने का संकट भी पैदा हो गया है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें: पंजाब से दुश्मनी निकाल रहा केंद्र: सीएम मान बोले- पाक से मैच हो सकता है, तो करतारपुर साहिब क्यों नहीं जाने दिया जा रहा?
विज्ञापन
विज्ञापन
पानी में बहकर आए रेत और गाद के कारण उनकी जमीन की निशानदेही खत्म हो गई है। अब किसान यह नहीं समझ पा रहे कि कौन से खेत उनके हैं। बाढ़ से परेशान किसान अब अपने खेतों को ढूंढने में लगे हैं। निशानदेही खत्म होने से सीमांकन विवाद बढ़ने की भी आशंका है, जिससे राजस्व विभाग की परेशानी भी बढ़ने वाली है।