{"_id":"69089898ca63a134480547c9","slug":"sidhu-moosewala-father-balkaur-singh-is-not-happy-with-punjab-police-work-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पुलिस के काम से खुश नहीं मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह, बोले- बेटे के खोने का दर्द दूसरा नहीं समझ सकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Punjab: पुलिस के काम से खुश नहीं मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह, बोले- बेटे के खोने का दर्द दूसरा नहीं समझ सकता
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)             
                              Published by: अंकेश ठाकुर       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 05:27 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली से खुश नहीं हैं। पुलिस के साथ उन्होंने राज्य सरकार पर भी आरोप लगाया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        बलकौर सिंह।
                                    - फोटो : संवाद 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
रायकोट के गांव मोही में जमीन विवाद के सिलसिले में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सोमवार को थाना सदर और डीएसपी स्पेशल क्राइम कुलवंत सिंह से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके पर इस विवाद पर कोई खुली चर्चा नहीं की, लेकिन जाते-जाते पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर तंज कसे।
बलकौर सिंह ने कहा कि जब भी पुलिस किसी आरोपी से हथियार बरामद करती है, तो वह उसकी जड़ तक नहीं जाती। यह पता नहीं करती कि हथियार कहां से आया और किससे खरीदा गया, उसके पास कैसे पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अक्सर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाती है और जांच को अधूरा छोड़ देती है। उन्होंने राज्य में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह सब कुछ पंजाब सरकार की नाकामी को उजागर करता है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            बलकौर सिंह ने गांव गिद्दड़विंडी के कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह हत्या मामले का जिक्र करते हुए भावुक होकर कहा कि मैं हर कत्ल को अपने बेटे की हत्या से जोड़कर देखता हूं। तेजपाल भी अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसके जाने का दर्द वही समझ सकता है जिसने अपना बेटा खोया हो।
सूत्रों के मुताबिक, बलकौर सिंह ने रायकोट इलाके में करीब तीन कनाल जमीन खरीदी थी जो काफी समय से खाली पड़ी थी। इसी जमीन के अगले हिस्से को लेकर विवाद चल रहा है और उसी विवाद के समाधान के लिए वे सोमवार को थाना सदर जगरांव पहुंचे थे।