सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   A member of the module of foreign gangsters Goldie Dhillon and Mandeep Spain has been arrested

Mohali News: विदेशी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और मनदीप स्पेन के मॉड्यूल का गुर्गा गिरफ्तार

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
A member of the module of foreign gangsters Goldie Dhillon and Mandeep Spain has been arrested
विज्ञापन
मोहाली-डेराबस्सी। अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में मोहाली पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और मनदीप स्पेन के मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजत कुमार उर्फ राजन निवासी गांव जनसूआ (थाना सदर राजपुरा जिला पटियाला) के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी बैकवर्ड-लिंकज जांच के दौरान हुई है। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि 12 नवंबर को मोहाली पुलिस ने एजीटीएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन में दो शूटरों को पकड़ा था।
Trending Videos

इसके बाद 26 नवंबर को डेराबस्सी-अंबाला हाईवे के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद चार शूटर गिरफ्तार किए थे। इस दौरान दो पुलिस कर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगीं, जबकि गोलीबारी में दो आरोपी भी घायल हुए थे। मौके से सात पिस्टल और 70 कारतूस बरामद किए गए थे। उनसे पूछताछ के दौरान आरोपी रजत का नाम सामने आया थे जिसे उनकी निशानदेही पर काबू किया था। एसएसपी के अनुसार छह ऑपरेटिव की गिरफ्तारी के बाद एसपी (रूरल) मनप्रीत सिंह और डीएसपी डेराबस्सी विक्रमजीत सिंह बराड़ की निगरानी में एक विशेष टीम ने मॉड्यूल में सक्रिय अन्य लोगों की पहचान के लिए विस्तृत जांच शुरू की। इसी दौरान रजत की भूमिका सामने आई, जिसने अन्य शूटरों को ठिकाना, आवाजाही और हथियार मुहैया कराने में मदद की थी। इसी सूचना पर एजीटीएफ और मोहाली पुलिस की संयुक्त टीम जिसमें एसएचओ डेराबस्सी इंस्पेक्टर सुमित मोर शामिल थे, जिन्होंने बुधवार को बस स्टैंड डेराबस्सी के पास से आरोपी रजत को दबोच लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ पंजाब व हरियाणा में स्नैचिंग व आर्म्स एक्ट के दो केस दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि वह 2019 में जेल के दौरान गैंग के संपर्क में आया और हाल ही में मनदीप स्पेन जो गोल्डी ढिल्लों का करीबी है के सीधे निर्देशों पर काम कर रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना डेराबस्सी में मामला दर्ज किया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ गोल्डी ढिल्लों मॉड्यूल से जुड़े कुल सात ऑपरेटिव पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। अब तक कुल नौ पिस्टल और 80 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में इस मॉड्यूल के व्यापक लॉजिस्टिक और फाइनेंशियल नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed