{"_id":"6931d4ad020047a6730ce29c","slug":"a-young-man-died-narcotic-capsules-were-found-in-his-pocket-mohali-news-c-71-1-mli1010-136473-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: युवक की मौत, जेब में मिले नशीले कैप्सूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: युवक की मौत, जेब में मिले नशीले कैप्सूल
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। किंगस्टन होटल में काम करने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक अनुमान नशे की ओवरडोज की तरफ इशारा कर रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा। मृतक की जेब से नशीले कैप्सूल मिलने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। होटल संचालक कृष्ण बंसल ने बताया कि होटल लीज पर लिया हुआ है। मंगलवार को यूपी निवासी युवक अनिल वर्मा को नौकरी पर रखा था।
बुधवार सुबह जब वह ड्यूटी पर आया तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। होटल स्टाफ ने देखा तो उसकी हालत गंभीर लगी, इसके बाद तुरंत 112 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई गई। एंबुलेंस कर्मी युवक को डेराबस्सी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने पहले उसकी स्थिति नाजुक बताई और चंडीगढ़ रेफर करने की बात कही, लेकिन थोड़ी देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। होटल स्टॉफ की जांच के दौरान मृतक की जेब से नशे के कैप्सूल बरामद हुए, जिसके बाद मौत के कारण को लेकर संदेह और गहरा गया है।
जांच अधिकारी एएसआई सतिंदर सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है। होटल संचालक के अनुसार मृतक का नाम अनिल वर्मा है। डेराबस्सी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि युवक अस्पताल में ब्रॉट डेड था। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि नशे की ओवरडोज से मौत हुई है या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी।
Trending Videos
बुधवार सुबह जब वह ड्यूटी पर आया तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। होटल स्टाफ ने देखा तो उसकी हालत गंभीर लगी, इसके बाद तुरंत 112 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई गई। एंबुलेंस कर्मी युवक को डेराबस्सी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने पहले उसकी स्थिति नाजुक बताई और चंडीगढ़ रेफर करने की बात कही, लेकिन थोड़ी देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। होटल स्टॉफ की जांच के दौरान मृतक की जेब से नशे के कैप्सूल बरामद हुए, जिसके बाद मौत के कारण को लेकर संदेह और गहरा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी एएसआई सतिंदर सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है। होटल संचालक के अनुसार मृतक का नाम अनिल वर्मा है। डेराबस्सी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि युवक अस्पताल में ब्रॉट डेड था। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि नशे की ओवरडोज से मौत हुई है या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी।