{"_id":"6931d816bc124357a70b8a84","slug":"the-new-link-road-will-provide-quick-access-to-the-airport-reducing-the-distance-by-6-8-kilometers-mohali-news-c-71-1-spkl1025-136446-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: नई लिंक रोड जल्द पहुंचाएगी एयरपोर्ट, 6-8 किमी की दूरी होगी कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: नई लिंक रोड जल्द पहुंचाएगी एयरपोर्ट, 6-8 किमी की दूरी होगी कम
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। मोहाली एयरपोर्ट रोड पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए तैयार की जा रही नई लिंक रोड अब पूरी हो चुकी है। गमाडा के अधिकारियों के अनुसार इस साल के अंत तक एक साइड की सड़क ट्रैफिक के लिए खोल दी जाएगी। 8.5 किमी की नई लिंक सड़क पर केवल एक बड़ा हिस्सा रेलवे लाइन के नीचे डबल लेन अंडर-ब्रिज और एन-छो पर पुल का काम बाकी है। रेलवे को कंक्रीट बॉक्स के पासेज का प्रस्ताव भेज दिया गया है।
फंड भी तैयार रखा गया है। इस सड़क के बनने से करीब 6-8 किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा। इसके अलावा इस मार्ग के बनने से चंडीगढ़ से एयरपोर्ट जाने वालों आईटी सिटी सेक्टर-66ए और 66बी के लोगों को फायदा होगा। 31 मार्च 2026 तक सड़क को शुरू कर दिया जाएगा। बावा व्हाइट हाउस क्रॉसिंग से एयरपोर्ट क्रॉसिंग तक बनने वाला यह वैकल्पिक मार्ग मुख्य एयरपोर्ट रोड के समानांतर चलेगा और यातायात का बोझ काफी कम करेगा। गमाडा इंजीनियरिंग विंग के अनुसार यदि रेलवे ब्रिज में देरी भी हुई, तब भी पूरा हो चुका हिस्सा घोषित समय सीमा के भीतर खोल दिया जाएगा ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके। नई सड़क के खुलने के बाद मोहाली की कनेक्टिविटी और ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। संवाद
सड़क का लंबा चक्कर होगा खत्म
चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों से एयरपोर्ट जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। पहले यात्रियों को फेज-11 से आईआईएसईआर लाइट पाॅइंट और एयरपोर्ट चौक से घूमकर एयरपोर्ट पहुंचना पड़ता था, लेकिन अब नई सड़क खुलने से यह लंबा चक्कर खत्म हो जाएगा। सीधा मार्ग मिलने से समय की बचत होगी और ट्रैफिक दबाव भी कम होगा।
राज्य सरकार के निर्देशों पर परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। तकरीबन कार्य पूरा हो चुका है। सड़क का एक हिस्सा इस माह के अंत तक मोटरेबल बना दिया जाएगा। इससे आवागमन में लोगों को प्रारंभिक राहत मिलेगी। पूरा निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूर्ण होने की उम्मीद है। इसके बाद सड़क पूरी तरह सुचारू हो जाएगी। - साक्षी सावनी, मुख्य प्रशासक, गमाडा
Trending Videos
फंड भी तैयार रखा गया है। इस सड़क के बनने से करीब 6-8 किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा। इसके अलावा इस मार्ग के बनने से चंडीगढ़ से एयरपोर्ट जाने वालों आईटी सिटी सेक्टर-66ए और 66बी के लोगों को फायदा होगा। 31 मार्च 2026 तक सड़क को शुरू कर दिया जाएगा। बावा व्हाइट हाउस क्रॉसिंग से एयरपोर्ट क्रॉसिंग तक बनने वाला यह वैकल्पिक मार्ग मुख्य एयरपोर्ट रोड के समानांतर चलेगा और यातायात का बोझ काफी कम करेगा। गमाडा इंजीनियरिंग विंग के अनुसार यदि रेलवे ब्रिज में देरी भी हुई, तब भी पूरा हो चुका हिस्सा घोषित समय सीमा के भीतर खोल दिया जाएगा ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके। नई सड़क के खुलने के बाद मोहाली की कनेक्टिविटी और ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क का लंबा चक्कर होगा खत्म
चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों से एयरपोर्ट जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। पहले यात्रियों को फेज-11 से आईआईएसईआर लाइट पाॅइंट और एयरपोर्ट चौक से घूमकर एयरपोर्ट पहुंचना पड़ता था, लेकिन अब नई सड़क खुलने से यह लंबा चक्कर खत्म हो जाएगा। सीधा मार्ग मिलने से समय की बचत होगी और ट्रैफिक दबाव भी कम होगा।
राज्य सरकार के निर्देशों पर परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। तकरीबन कार्य पूरा हो चुका है। सड़क का एक हिस्सा इस माह के अंत तक मोटरेबल बना दिया जाएगा। इससे आवागमन में लोगों को प्रारंभिक राहत मिलेगी। पूरा निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूर्ण होने की उम्मीद है। इसके बाद सड़क पूरी तरह सुचारू हो जाएगी। - साक्षी सावनी, मुख्य प्रशासक, गमाडा