{"_id":"66e3d4558650e4cdb30dc5af","slug":"chemical-tanker-overturned-after-being-hit-by-truck-in-kharar-2024-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali: खरड़ में देर रात ट्रक की टक्कर से कैमिकल टैंकर पलटा, लोगों को आई दिक्कत, बरसात के कारण बड़ा हादसा टला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali: खरड़ में देर रात ट्रक की टक्कर से कैमिकल टैंकर पलटा, लोगों को आई दिक्कत, बरसात के कारण बड़ा हादसा टला
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 13 Sep 2024 11:28 AM IST
विज्ञापन
सार
टक्कर के बाद टैंकर पलट गया और कैमिकल सड़क पर फैल गया। इससे लोगों को शरीर और आंखों में जलन की समस्या होने लगी। वहीं बरसात की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

खरड़ में पलटा कैमिकल टैंकर।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ को पंजाब से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर पर एक ट्रक ने वीरवार को रात करीब 1:30 बजे आगे जा रहे जहरीले रसायन से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर फट गया और जहरीला केमिकल सड़क पर फैल गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त भारी बारिश हो रही थी और आधी रात होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक भी कम और अन्य राहगीर भी नहीं थे। जिसके चलते केमिकल का असर कम रहा व बड़े हादसे से बचाव हो गया।
मौके पर पहुंचे खरड़ के डीएसपी करण संधू ने बताया कि दोनों बड़े वाहन चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे थे तभी पीछे वाले ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर जहरीले रसायन वाले टैंकर को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। टैंकर से निकला केमिकल वहां मौजूद लोगों और राहगीरों के गले और आंखों में जलन पैदा कर रहा था। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए यह कदम उठाया।
इस मौके वार्ड नंबर 12 के पार्षद राजवीर सिंह राजी भी पहुंचे और उन्होंने प्रशासन की मदद की और आसपास के रिहायशी इलाकों के लोगों को अलर्ट किया। हादसे से प्रशासन को डर था कि इसका असर आसपास के रिहायशी इलाके में न हो, इसलिए सिविल अस्पताल की टीम को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था।

Trending Videos
मौके पर पहुंचे खरड़ के डीएसपी करण संधू ने बताया कि दोनों बड़े वाहन चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे थे तभी पीछे वाले ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर जहरीले रसायन वाले टैंकर को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। टैंकर से निकला केमिकल वहां मौजूद लोगों और राहगीरों के गले और आंखों में जलन पैदा कर रहा था। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए यह कदम उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके वार्ड नंबर 12 के पार्षद राजवीर सिंह राजी भी पहुंचे और उन्होंने प्रशासन की मदद की और आसपास के रिहायशी इलाकों के लोगों को अलर्ट किया। हादसे से प्रशासन को डर था कि इसका असर आसपास के रिहायशी इलाके में न हो, इसलिए सिविल अस्पताल की टीम को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था।