{"_id":"677d05ddfbfb261db0018633","slug":"iron-grill-fell-down-from-building-in-village-mouli-child-dies-in-mohali-2025-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक हादसा: छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत से बच्चे पर गिरी लोहे की ग्रिल, माैके पर माैत; देखें लाइव वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक हादसा: छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत से बच्चे पर गिरी लोहे की ग्रिल, माैके पर माैत; देखें लाइव वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 07 Jan 2025 04:20 PM IST
विज्ञापन
सार
माैली गांव का रहने वाला 12 साल का आशीष अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर उस पर लोहे की भारी भरकम ग्रिल गिर गई। आशीष ने माैके पर ही दम तोड़ दिया।

दो दोस्तों के साथ जा रहे बच्चे पर गिरी ग्रिल।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
मोहाली के सेक्टर-80 में स्थित गांव मौली में छह मंजिला इमारत से लोहे की भारी भरकम ग्रिल अचानक नीचे गिर गई। इस दौरान गली से तीन बच्चे गुजर रहे थे। ग्रिल एक बच्चे के ऊपर गिरी, जिससे घायल बच्चे ने माैके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक की बच्चे की पहचान 12 साल के आशीष के रूप में हुई है जो अपने परिवार के साथ गांव मौली में ही रहता था। बच्चे के पिता पंकज कुमार दास ने बताया कि सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे उनका बेटा आशीष अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था। जैसे ही वह घर से थोड़ी दूर पहुंचा तो वहां पर एक निर्माणाधीन 6 मंजिला इमारत से लोहे की ग्रिल बच्चे के ऊपर गिर गई। बच्चे की माैके पर ही माैत हो गई।
सोहाना थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बिल्डिंग के मालिक और इसे बनाने वाले ठेकेदार का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिल्डिंग के मालिक और ठेकेदार का पता लगा कर उनका नाम एफआईआर में दर्ज किया जाएगा। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। - हरसिमरन सिंह बल, डीएसपी सिटी-2

Trending Videos
जानकारी के अनुसार मृतक की बच्चे की पहचान 12 साल के आशीष के रूप में हुई है जो अपने परिवार के साथ गांव मौली में ही रहता था। बच्चे के पिता पंकज कुमार दास ने बताया कि सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे उनका बेटा आशीष अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था। जैसे ही वह घर से थोड़ी दूर पहुंचा तो वहां पर एक निर्माणाधीन 6 मंजिला इमारत से लोहे की ग्रिल बच्चे के ऊपर गिर गई। बच्चे की माैके पर ही माैत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोहाना थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बिल्डिंग के मालिक और इसे बनाने वाले ठेकेदार का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिल्डिंग के मालिक और ठेकेदार का पता लगा कर उनका नाम एफआईआर में दर्ज किया जाएगा। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। - हरसिमरन सिंह बल, डीएसपी सिटी-2